Nagda Wale

Nagda Wale Motivator, Influencer.. नागदा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश की जानकारी जानने के लिए इस पेज को लाइक फॉलो शेयर करें..

21/06/2025

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी #हिन्द_सांस्कृतिक_मंच के तथ्वधान में भव्य #बोल_बम_कावड़_यात्रा का आयोजन करने जा रहे है, जिसकी तैयारी एव सुझाव बाबत एक महत्वपूर्ण बैठक कल शाम रविवार २२ जून को खण्डेलवाल धर्मशाला, कन्याशाला चौराहा, रेलवे स्टेशन के पास रखी गई है आप सभी से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर बैठक को सफल बनाए #हिन्द_सांस्कृति_मंच_नागदा_जं.

मिलिए ये है नागदा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश के समाजसेवी मनोज जी राठी (बारदान वाले) से..आज तक कई छोटे से मानवता के कार्य करन...
21/06/2025

मिलिए ये है नागदा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश के समाजसेवी मनोज जी राठी (बारदान वाले) से..

आज तक कई छोटे से मानवता के कार्य करने का प्रयास किया है पर किसी के गिरवी रखे हुए मकान के कागज वापस देने में बहुत संतुष्टि मिली..💐💐

गरीबी और उस पर बीमारी पूरे परिवार को तोड़ कर रख देती हैं.. खजूर वाले बाबा की दरगाह के पास टॉपरी निवासी रघुनाथ जो कि कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो गया था.. घर में अकेला कमाने वाला शख्स था.. बीमारी की वजह से परिवार पर ओर संकट आ गया पहले पत्नी ने घर के छोटे मोटे सामान बेचकर पति का इलाज करवाया और बाद में इलाज के लिए मकान तक गिरवी रखने की नौबत आ गई.. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी मेरे पास आई और अपनी पीड़ा बताई तब मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा उन्हें उपचार ओर घरेलू जरूरतों के लिए चालीस हजार रुपए की आर्थिक मदद की गई थी..

थोड़े दिन पहले उनकी पत्नी ने बताया कि मकान गिरवी रख कर उपचार के लिए पचास हजार रुपए किसी से लिए थे अब उनकी स्थिति ऐसी नहीं थी कि फिर से पचास हजार रुपए की व्यवस्था करके मकान वापस छुड़वा ले.. अगर परिवार के सर से छत भी हट जाती तब उनकी स्थिति का अंदाजा लगाया ही जा सकता है तब मेने देवचंद्र नामक व्यक्ति जिनके पास मकान गिरवी रखा हुआ था उनसे बात की तो उन्होंने भी पीड़ित की स्थिति देखकर बड़ा मन दिखाते हुएं पहले ब्याज माफ करने ओर फिर मूल में भी समझौता करने की बात की.. चार दिन पहले उन्हें बुलाकर मेने उन्हें तीस हजार रूपये देकर मकान के कागजात वापस लेकर रघुनाथ जी ओर उनकी पत्नी को सौंप दिए..

भाइयों आपके आसपास अगर कोई परिवार वाकई में पीड़ित हैं तो आप उनकी जरूर मदद करे और संभव नहीं हो ओर व्यक्ति की स्थिति मदद लायक हो तो मोहनश्री फाउंडेशन के पास जरूर भेजे.. सभी की तो नहीं पर कुछ की मदद करने का हर संभव प्रयास हमारे परिवार द्वारा किया जाएगा..🙏🙏

मोहन श्री फाउंडेशन (स्वर्गीय श्री मोहनलाल जी राठी की स्मृति में राठी परिवार द्वारा संचालित बिना किसी बाहरी या शासकीय सहायता प्राप्त)

मनोज राठी (बारदाना वाला)
9827086137

नागदा से बड़ी खबर..😊 भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सागवान..श्रीलंका के कप्तान दिलशान, साउथ अ...
06/06/2025

नागदा से बड़ी खबर..😊

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सागवान..

श्रीलंका के कप्तान दिलशान, साउथ अफ्रीका के कप्तान गिब्स के साथ नागदा के फोटोग्राफर भैया बिट्टू बोस की झलक सबसे अलग..💐💐

05/06/2025
नागदा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश का प्रसिद्ध बिरला मंदिर..🚩खूबसूरत तश्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया अर्चना टेंट हाउस के स...
30/05/2025

नागदा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश का प्रसिद्ध बिरला मंदिर..🚩

खूबसूरत तश्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया अर्चना टेंट हाउस के संचालक बड़े भैया प्रशांत जी नाहर ने..💐💐


नागदा पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य के सम्मान में नागदा ऑटो चालक संघ के पूर्व अध्यक्ष खलील अहमद सांकले अंकल जी द्वा...
24/05/2025

नागदा पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य के सम्मान में नागदा ऑटो चालक संघ के पूर्व अध्यक्ष खलील अहमद सांकले अंकल जी द्वारा सराहनीय कार्य.. दिनाँक 25 मई 2025 रविवार को नागदा नगरवासियों के लिए ऑटो की सेवा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी..💐💐

आपकी इस शानदार पहल पर नागदा वाले ग्रुप परिवार की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ..💐💐 बहुत बहुत साधुवाद आपको..

बता दें की एक दिन पूर्व नागदा पुलिस ने नाबालिग बालिकाओं को ब्लैकमेलिंग कर उनके साथ सामुहिक दुष्कर्म करने वाले आरापियों को पकड़कर इस समूह का पर्दाफाश किया..

जिन भी माता-पिता के बच्चे कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक लेकर आए हैं वह अपना खाता नंबर अपने विद्यालय से पोर्टल पर दर्ज ...
23/05/2025

जिन भी माता-पिता के बच्चे कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक लेकर आए हैं वह अपना खाता नंबर अपने विद्यालय से पोर्टल पर दर्ज करवाये जिससे कि उन्हें प्रोत्साहन राशि 25000 प्राप्त हो सके

 #दुःखद_समाचार अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है की पूर्व विधायक Dilip Singh Shekhawat के छोटे भाई श्याम शेखावत ज़...
13/05/2025

#दुःखद_समाचार

अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है की पूर्व विधायक Dilip Singh Shekhawat के छोटे भाई श्याम शेखावत ज़ी का लंबी बीमारी के चलते आज दिनांक 13 मई को स्वर्गवास हो गया है । जिनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5.30 बजे निज़ निवास जी ब्लाक से चंबल मुक्ति धाम तक जावेगी ।

शोकाकुल
शेखावत परिवार

आयुर्वेद की दुनिया में चमत्कारी रिजल्ट...Pure Original Avocado Day Night Cream लोकल व्यापार को बढ़ावा देवे..यदि आपके फेस ...
11/05/2025

आयुर्वेद की दुनिया में चमत्कारी रिजल्ट...
Pure Original Avocado Day Night Cream
लोकल व्यापार को बढ़ावा देवे..

यदि आपके फेस पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है या आपके चेहरे पर चमक नहीं है तो आज से ही उपयोग करें आवाकाडो डे नाईट क्रीम.. Pure Original

No Side Effect.. 🔴🔴
Use Both Male & Female
100% Herbal Cream
Best Result
मात्र 3 दिन में रिजल्ट शुरू..

अभी ऑर्डर करें- BR Shree Organic
पल्लवी प्रजापति - 9827729414

आदित्य विद्यामंदिर के संचालक आदरणीय सर पिंकी जी जायसवाल व भाभी जी प्रीति जी जायसवाल को नागदा वाले ग्रुप परिवार की ओर से ...
11/05/2025

आदित्य विद्यामंदिर के संचालक आदरणीय सर पिंकी जी जायसवाल व भाभी जी प्रीति जी जायसवाल को नागदा वाले ग्रुप परिवार की ओर से वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाईयां..💐💐🎂🎂

आप दोनों सदैव इसी तरह खुश रहो यही कामना है..
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

Address

Nagda

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagda Wale posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share