21/06/2025
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी #हिन्द_सांस्कृतिक_मंच के तथ्वधान में भव्य #बोल_बम_कावड़_यात्रा का आयोजन करने जा रहे है, जिसकी तैयारी एव सुझाव बाबत एक महत्वपूर्ण बैठक कल शाम रविवार २२ जून को खण्डेलवाल धर्मशाला, कन्याशाला चौराहा, रेलवे स्टेशन के पास रखी गई है आप सभी से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर बैठक को सफल बनाए #हिन्द_सांस्कृति_मंच_नागदा_जं.