The Chamar warriors

The Chamar warriors I am also big fan baba saheb ambedkar ji

दलितों, पिछड़ो, वंचितों के नायक, द्रविड़ आंदोलन के जनक धार्मिक गुलामी की जंजीरें तोड़ने वाले दक्षिण भारत के महान क्रांति...
17/09/2025

दलितों, पिछड़ो, वंचितों के नायक, द्रविड़ आंदोलन के जनक धार्मिक गुलामी की जंजीरें तोड़ने वाले दक्षिण भारत के महान क्रांतिकारी समाज सुधारक, तर्कशील वैज्ञानिक दृष्टिकोण के धनी, सामाजिक न्याय के पुरोधा महान समाज सुधारक पेरियार ई वी रामास्वामी नायकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
जय भीम, जय पेरियार!
The Chamar warriors

क्या सच में महापुरुषों को समझना सब के बस की बात नहीं है.?मान्यवर साहब कभी "पेरियार मेला" लगवाया करते थे आज कुछ लोग पेरिय...
17/09/2025

क्या सच में महापुरुषों को समझना सब के बस की बात नहीं है.?
मान्यवर साहब कभी "पेरियार मेला" लगवाया करते थे आज कुछ लोग पेरियार को मानने से ही इनकार कर रहे हैं
इनको कौन कॉपरेट कर रहा है जो बहुजनों को गुमराह करने का एजेंडा चला रहे हैं.
The Chamar warriors

Ex CM punjab Charanjit Singh Channi ji
08/09/2025

Ex CM punjab Charanjit Singh Channi ji

एक अच्छी शुरुआत का आगमन किया हैं।उमेश कुमार जोकि चमार समाज से आते है और भारती अंबेडकर वाल्मीकि जाति से आती है हमारे महाप...
07/09/2025

एक अच्छी शुरुआत का आगमन किया हैं।
उमेश कुमार जोकि चमार समाज से आते है और भारती अंबेडकर वाल्मीकि जाति से आती है
हमारे महापुरुषों के विचारों को समझ कर अपनी जीवन शैली में बदलाव किया हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं।
दोनों की अच्छी पहल दो समाज को एक किया
सदा से हमारे महापुरुषों का उद्देश्य भी जातियांप्रथा तोड़ कर एक माला में पिरोहना रहा हैं।
Umesh Kumar

सतगुरु समन दास जी महाराज के जन्मोत्सव पर उन्हें शत-शत नमन 🎂🎂🙏🙏
07/09/2025

सतगुरु समन दास जी महाराज के जन्मोत्सव पर उन्हें शत-शत नमन 🎂🎂🙏🙏

Congratulations Akash Anand bhaiya
31/08/2025

Congratulations Akash Anand bhaiya

नाम : रविकांत गौतमकाम: कांग्रेस  को दलित हितैषी बताना वह कांग्रेस जिसने बाबासाहब को हराने लिए  सिर से पांव तक जोर लगाये ...
30/08/2025

नाम : रविकांत गौतम
काम: कांग्रेस को दलित हितैषी बताना
वह कांग्रेस जिसने बाबासाहब को हराने लिए सिर से पांव तक जोर लगाये थे वह कांग्रेस जिसने बाबासाहब के जिन्दा रहते उनका कभी सम्मान नही किया और उनके मरने बाद उनको मिटाने की पूरी कोशिश की थी
नाम: राजेंद्र पाल गौतम
काम : बहुजन समाज पार्टी को बदनाम करना बोलते है बहुजन समाज पार्टी खत्म हो गई बहुजन समाज पार्टी को खत्म करते करते इनकी खुद की राजनीति खत्म हो जाएगी
नाम :चन्द्र शेखर आजाद रावण
काम: दलित युवाओ को भड़काना और उनपे मुकदमे लगवाना और बहुजन राजनीति के दो फाड भाग करना
नाम :रतन लाल
काम : कांग्रेस की चमचा गिरि करना और बहुजन राजनीति को बाटना
2025 खत्म होने से पहले बहुजन राजनीति के विभीषणो का नकाब उतर चुका है ।
बाबा साहेब आपका मिशन अधूरा चमचे दलाल कांग्रेस में जाकर करेंगे पूरा।
Mayawati ji

ये होती है महनत भरतपुर नदबई निवासी पिता श्री चरण सिंह जाटव सरकारी स्कूल में शिक्षक माता श्रीमती कमलेश जाटव साधारण गृहिणी...
25/08/2025

ये होती है महनत भरतपुर नदबई निवासी पिता श्री चरण सिंह जाटव सरकारी स्कूल में शिक्षक माता श्रीमती कमलेश जाटव साधारण गृहिणी चार सगे बच्चे 1, डा० राहुल, 2, डा० लोकेश, डा० सूरज 4, डा० सोनिया चारो सरकारी कॉलेज से MBBS डाक्टर रच दिया इतिहास
धन्य है ऐसे पिता जिनकी पहली प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा रही ये तस्वीर बयां करती है मास्टर सहाब ने कितने संघर्ष के बाद बच्चों को मुकाम तक पहुंचाया होगा। मैं ह्रदय ने उनको सादर प्रणाम करता हूँ और बच्चों के भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूं।
अद्भुत
The Chamar warriors Sanjna Jatav Charanjit Singh Channi Angad Kumar Kulhadiya BHIM ARMY Kumari Selja Kamal Singh Walia Mayawati Chandra Shekhar Aazad Ravinder Indraj Singh BJP Dr. Ritu Singh "The Activist" Manjeet Singh Notiyal

चरणजीत सिंह चन्नी भारतीय राजनीति में एक चमकदार चेहरा हैं । उन्होंने पंजाब में नेता विपक्ष और मुख्यमंत्री का दायित्व बखूब...
13/08/2025

चरणजीत सिंह चन्नी भारतीय राजनीति में एक चमकदार चेहरा हैं । उन्होंने पंजाब में नेता विपक्ष और मुख्यमंत्री का दायित्व बखूबी संभाला था । उन्होंने अपने छोटे कार्यकाल में ही अपनी प्रशासनिक क्षमता सिद्ध की थी और अपनी क्षमता का लोहा मनवाया था । इस बार वो पंजाब की जालंधर लोकसभा से सांसद चुने गए हैं । उनमें एक सफल प्रशासक के सभी गुण मौजूद हैं
Charanjit Singh Channi
Sanjna Jatav The Chamar warriors

दलित समाज की बेटी संजना जाटव की यह तस्वीर देश के दलितों के लिए भावुक कर देने वाली है सबकी हिस्सेदारी और नेतृत्व यही बाबा...
12/08/2025

दलित समाज की बेटी संजना जाटव की यह तस्वीर देश के दलितों के लिए भावुक कर देने वाली है सबकी हिस्सेदारी और नेतृत्व यही बाबा साहब का सपना था।

Address

Nagina

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Chamar warriors posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share