Today Online News

Today Online News news/ media

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश-हाईवे-सड़कों से आवारा पशु हटाएं: हॉस्पिटल, बस स्टैंड से आवारा कुत्ते पकड़ें, नसबंदी करके शेल्टर...
07/11/2025

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश-

हाईवे-सड़कों से आवारा पशु हटाएं: हॉस्पिटल, बस स्टैंड से आवारा कुत्ते पकड़ें, नसबंदी करके शेल्टर होम में रखें

07/11/2025
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 6 लोगों की मौतछत्तीसगढ़ के बिलासपुर म...
04/11/2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 6 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रेल हादसा हुआ है, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. कई एंबुलेंस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं, जहां से घायलों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है. यह मेमू ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी. वहीं, मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी. बिलासपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लाल खदान के पास दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई, जिससे उनकी आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई.

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल इनकी १५० वी जयंती की उपलक्ष्य भारतीय जनता पार्टी, नागपूर शहर की ओर से घाट रोड स्थित उनके पु...
31/10/2025

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल इनकी १५० वी जयंती की उपलक्ष्य भारतीय जनता पार्टी, नागपूर शहर की ओर से घाट रोड स्थित उनके पुतले को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया ।

कार्यक्रम में प्रमुखता से विदर्भ विभाग संघटन मंत्री डॉ. उपेंद्रजी कोठेकर, नागपूर शहराध्यक्ष दयाशंकर जी तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रा. संजयजी भेंडे, शहर महामंत्री संदीप जाधव, श्रीकांत आगलावे व रितेश गावंडे, महिला मोर्चा अध्यक्षा दिव्याताई धुरडे, सभी स्थानिक नगरसेवक व अनेक मान्यवर पदाधिकारी उपस्थित थे ।

BJP Maharashtra BJP Nagpur Kothekar Upendra Dayashankar Tiwari Sanjay Bhende

29/10/2025

शेतकरी आंदोलन लाइवः नागपुर

27/10/2025

राष्ट्रवादीत वाजले की बारा???? काय घडलं नागपुरातील पक्ष कार्यालयात????
दिवसाचे किती वाजले हे लोकांना घड्याळ पाहून कळते.. अजितदादा यांच्या पक्षाचा निवडणूक चिन्ह घड्याळ असल्यामुळे त्यांच्या पक्षातील कार्यकर्त्यांना नेमके किती वाजले हे चांगलेच ठाऊक असते.. नागपुरात दिवाळी मिलन च्या नावाखाली पक्षातील काही पदाधिकाऱ्यांनी अक्षरशः बारा वाजवले.. होय राष्ट्रवादी काँग्रेस अजितदादा गटाच्या नागपुरातील अधिकृत पक्ष कार्यालयात दिवाळी मिलन च्या नावाखाली "वाजले की बारा आता जाऊ द्या की घरी" ही लावणी जोरदारपणे सादर करण्यात आली.. पक्ष कार्यालयात सादर केलेल्या या लावणीला तिथे उपस्थित असलेले शहर अध्यक्ष इतर पदाधिकारी आणि सामान्य कार्यकर्त्यांनी टाळ्यांच्या गजरात आणि जोरदार शिट्ट्या वाजवत दादही दिली..

*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)• *रीच-4A में सेगमेंट लॉन्चिंग की शुरुआत*नागपुर: न...
27/10/2025

*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड*
(नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)

• *रीच-4A में सेगमेंट लॉन्चिंग की शुरुआत*

नागपुर: नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के फेज-II अंतर्गत रीच-4A मे (प्रजापती नगर से ट्रांसपोर्ट नगर तक, कुल लंबाई 5.31 किमी) के कार्यों की शुरुआत जनवरी 2025 में की गई थी। इस रिच के निर्माण से भंडारा रोड के औद्योगिक क्षेत्र, ट्रांसपोर्ट कलमना मार्केट, सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के साथ-साथ हिंगणा, बुटीबोरी, कान्हन और नागपुर शहर के अन्य क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

रीच-4A में कुल 192 स्पैन हैं, जिनमें से 2 किमी लंबाई का डबल डेकर सेक्शन (71 स्पैन) है। इस रिच के सिविल कार्यों को 24 महीनों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। महा-मेट्रो द्वारा नियुक्त मेसर्स कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने रीच-4A में सेगमेंट लॉन्चिंग का कार्य प्रारंभ किया है। इस प्रक्रिया में प्रीकास्ट कंक्रीट से बने सेगमेंट्स को उठाकर और सटीकता से स्थापित करके व्हायाडक्ट का निर्माण किया जा रहा है। 31 मीटर लंबाई का पहला स्पैन “शिवालिक लॉन्चिंग गर्डर” का उपयोग कर सफलतापूर्वक स्थापित किया गया है। यह परियोजना की प्रगति में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस 31 मीटर स्पैन के निर्माण में M50 ग्रेड का 180 घन मीटर कंक्रीट और Fe550D ग्रेड का 28.5 टन रिइनफोर्स्ड स्टील का उपयोग किया गया है।

एक सामान्य 31 मीटर व्हायाडक्ट स्पैन में 11 स्वतंत्र सेगमेंट्स होते हैं। पहला और अंतिम (पियर सेगमेंट) 1.975 मीटर चौड़ा होता है, जबकि शेष सेगमेंट्स की चौड़ाई 3 मीटर होती है। प्रत्येक सेगमेंट का वजन 34 टन से 43 टन के बीच होता है। सेगमेंट्स को कास्टिंग यार्ड से ट्रेलर द्वारा पूर्व-निर्धारित मार्ग से साइट तक लाया जाता है। इस दौरान पेट्रोलिंग वाहन और ट्रैफिक मार्शल्स सड़क सुरक्षा का ध्यान रखते हैं।

लॉन्चिंग गर्डर की विंच असेंबली के माध्यम से सेगमेंट्स को एक-एक कर उठाया जाता है। यह प्रक्रिया सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए की जाती है — जिसमें लिफ्टिंग प्लान, जोखिम मूल्यांकन, लिफ्ट परमिट तथा प्रमाणित उपकरण और प्रशिक्षित कर्मचारियों का उपयोग शामिल है। सुरक्षा को इस संपूर्ण प्रक्रिया में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।

शिवालिक एल.जी. का कार्यक्षेत्र 4P40 से 4P99 तक है, जिसमें कुल 59 स्पैन (1.74 किमी लंबाई का ऊँचा व्हायाडक्ट) शामिल हैं। एक स्पैन के सेगमेंट लॉन्चिंग का कार्य — जिसमें सभी सेगमेंट्स का लिफ्टिंग, ड्राई मैचिंग, एलाइनमेंट, ग्लूइंग, पोस्ट-टेंशनिंग और स्पैन लोअरिंग शामिल है — सामान्यतः 5 से 7 दिनों में पूर्ण किया जाता है। रीच-4Aमें आरंभ किया गया “शिवालिक एल.जी.” पहला लॉन्चिंग गर्डर है। शेष दो गर्डर — “शिखर” और “गिरि” — क्रमशः नवंबर और दिसंबर 2025 में चालू किए जाने की योजना है।

• *पारडी डबल डेकर फ्लायओवर*

रीच-4A में व्हायाडक्ट का 1.95 किमी लंबा भाग (71 स्पैन) डबल डेकर संरचना का है, जिसे सामान्य रूप से “पारडी डबल डेकर” कहा जाता है। इस डबल डेकर संरचना में निचले स्तर पर एनएचएआय फ्लायओवर और ऊपरी स्तर पर मेट्रो व्हायाडक्ट स्थित है।

एनएचएआय और महा-मेट्रो के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के अनुसार, NHAI ने कॉमन फाउंडेशन (पाइल, पाइल कैप) और कॉमन पियर्स को फ्लायओवर लेवल तक बनाया है तथा एच बी टाउन और भंडारा दिशा की ओर फ्लायओवर डेक्स स्थापित किए हैं। इन दोनों डेक्स के बीच 3 मीटर का अंतर छोड़ा गया है ताकि महा-मेट्रो उन्हीं पियर्स को मेट्रो व्हायाडक्ट स्तर तक आगे बढ़ा सके।

पारडी फ्लायओवर पूरी तरह चालू किया जा चुका है। महा-मेट्रो वर्तमान में इन दोनों फ्लायओवर डेक्स के बीच 3 मीटर के अंतर से मेट्रो पियर और पियर कैप का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक कर रही है। अब तक 71 पियर और पियर कैप्स में से 33 पियर्स और 10 पियर कैप्स पूर्ण किए जा चुके हैं। डबल डेकर के लिए सेगमेंट लॉन्चिंग कार्य नवंबर 2025 के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।

25/10/2025

महाराष्ट्र के नागपुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान अजीबोगरीब घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने चर्चाओं के बाजार को पूरी तरह गर्म कर दिया। साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में सवाल और हैरानी दोनों है। ये घटनाक्रम तभी का है जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में दो महिला अफसरों के बीच झगड़ा हो गया, वो भी मंच पर, सबके सामने।
बता दें कि यह वाकया रोजगार मेले के दौरान हुआ, जब पोस्टमास्टर जनरल शोभा मधले (नारंगी साड़ी) और सुचिता जोशी (ग्रे साड़ी) एक ही सोफे पर बैठी थीं। अचानक दोनों के बीच विवाद बढ़ा और मधले ने जोशी को कोहनी से धक्का दिया, उनका हाथ झटका और यहां तक कि चिकोटी भी काट दी। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

05/10/2025

राष्ट्रीय कॉन्टैक्टर लेबर यूनियन जोड़ो अभियान के तहत आज दशहरे के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय पटले द्वारा कार्यक्रम लिया गया इस कार्यक्रम के अध्यक्ष आधार नगरी के M D सम्मानित श्री दीपक जी नीलावार श्री सुमित जी नीलावार CAसाहेब राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गणेश बिसेन आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में दशहरे की पूजा की गई तथा सभी हमारे मजदूर भाई बहनों और ठेकेदार को बुलाकर सम्मान पूर्वक उनको गिफ्ट वितरण किया गया तथा सभी को महाप्रसाद वितरण किया गया ऐसे ही हमारा राष्ट्रीय कांट्रेक्टर लेबर यूनियन काम करता है

27/09/2025

हिंगणघाट उपजिल्हा रुग्णालय पांढरा हत्ती अंधारात असलेल्या नवजात बालकाला नवजात स्वास घ्यायची हिंगणघाट येथील उपजिल्हा रुग्णालयाचा अति भयंकर वास्तव्य हेच का आपलं हिंगणघाट म्हणून मागतोय जिल्हा
#हिंगणघाट
Sanjay Tigaonkar
Jagdish Wandile

Address

Nagpur
440035

Telephone

+919765950260

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Today Online News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share