03/12/2025
कोल खदान के विरोध में फूटा जनआक्रोश— ग्रामीणों की हिंसक भिड़ंत से सरगुजा में तनाव
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अमेरा कोल खदान के विस्तार को लेकर हालात बेकाबू हो गए। लंबे समय से विरोध कर रहे सैकड़ों ग्रामीण बुधवार को अचानक आक्रामक हो उठे और लाठी-डंडे, गुलेल और कुल्हाड़ियों से लैस होकर पुलिस बल पर धावा बोल दिया। ग्रामीणों ने खदान क्षेत्र में पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिससे करीब 40 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में करीब एक दर्जन ग्रामीण भी घायल हुए हैं। आसपास का इलाका तनावग्रस्त है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता देखते हुए हालात पर लगातार निगरानी बढ़ा दी है।
saraguja, amera coal mine, coal mine expansion, village protest, police clash, stone pelting incident, 40 policemen injured, villagers injured, violent confrontation, chhattisgarh conflict, law and order crisis, breaking news