
17/09/2025
कानपुर में "I LOVE MOHAMMAD ﷺ" लिखने पर FIR, सोशल मीडिया पर ट्रेंड बना ‘I LOVE MOHAMMAD’
कानपुर में ईद-मिलादुन्नबी ﷺ के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान कुछ नौजवानों ने "I LOVE MOHAMMAD ﷺ" का बैनर लगाया था। इस पर स्थानीय हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
एफआईआर दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग विरोध जताते हुए "I LOVE MOHAMMAD ﷺ" लिखकर अपनी पोस्ट शेयर करने लगे। ट्विटर (X), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगा है।
लोग इसे अपनी आस्था और मोहब्बत का इज़हार बताते हुए कह रहे हैं कि मोहम्मद ﷺ से मोहब्बत किसी कानून या सत्ता से दबाई नहीं जा सकती। वहीं कई यूजर्स ने इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है।