JAY RAJA BHOJ TV

JAY RAJA BHOJ TV our people , our channel

गत दिवस, कटंगी विधानसभा के ग्राम खैरलांजी में सेवा सहकारी समिति के नवीन राशन गोदाम का लोकार्पण एवं सामुदायिक भवन के निर्...
20/06/2025

गत दिवस, कटंगी विधानसभा के ग्राम खैरलांजी में सेवा सहकारी समिति के नवीन राशन गोदाम का लोकार्पण एवं सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन का शुभ कार्य सम्पन्न हुआ।

यह दोनों विकास कार्य ग्रामीणजन की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए, उनकी सुविधा एवं सामूहिक उपयोग के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए हैं।

20/06/2025
*स्वर्ण शारदा स्कालरशिप राशि रु 50,000 से सम्मानित होगी कु तुलसी बोबड़े**मुख्यमंत्री डा मोहन यादव करेंगे सम्मानित**स्वर्...
20/06/2025

*स्वर्ण शारदा स्कालरशिप राशि रु 50,000 से सम्मानित होगी कु तुलसी बोबड़े*

*मुख्यमंत्री डा मोहन यादव करेंगे सम्मानित*

*स्वर्ण शारदा स्कालर शिप पाने वाली कु तुलसी समाज की दूसरी बेटी*
मुलताई। कामर्स संकाय से 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में बैतूल जिले में प्रथम रेंक लाने वाली कु तुलसी बोबड़े स्वर्ण शारदा स्कालरशिप राशि रु 50,000 से मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के हाथों सम्मानित होगी। इसके पूर्व कु विजेता पवार रिधोरा ढाना, परासिया कला संकाय में स्टेट टापर होने पर इस छात्रवृत्ति से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त कर चुकी है।

ज्ञात हो, कु तुलसी बोबड़े गुरुकुल विद्या मंदिर मुलताई की छात्रा है जो श्री अतुल बारंगे प्राचार्य के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य स्तर तक पहुँच कर घर परिवार और समाज का नाम रौशन कर चुकी है।

परिवार में 4 भाई बहनों में दूसरे नम्बर की तुलसी 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति हेतु चयनित होने पर अत्यधिक खुश है और इसे भविष्य की पढ़ाई के लिए एफडी करना चाहती है। इंदौर से सीए करने की तैयारी में जुटी तुलसी के पिताजी डीजे का व्यवसाय करते हैं और मम्मी गृहणी है।

तुलसी का मनोबल बढ़ाने हेतु सुखवाड़ा द्वारा समय- समय पर प्रोत्साहन राशि दी जाती रही है। हमें आप पर गर्व है बेटे।
सौजन्य - आपका सुखवाड़ा ई दैनिक और मासिक भारत*

कटंगी में नवीन एसडीएम कार्यालय के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त होना क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं।...
19/06/2025

कटंगी में नवीन एसडीएम कार्यालय के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त होना क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं।

आज कार्यालय निर्माण को लेकर एसडीएम एवं तहसील कार्यालय के अधिकारियों के साथ संभावित स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह कार्यालय निर्माण के बाद क्षेत्रीय नागरिकों को प्रशासनिक कार्यों में सुविधा प्रदान करेगा एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को और अधिक प्रभावी बनाएगा।

19/06/2025

सूचना
जिन समाजबंधुओं को अपने व्यवसाय का विज्ञापन राजा भोज टीव्ही पर करना हो वो संपर्क करे - 9860665512

18/06/2025

दाभा नागपुर में सम्राट राजा भोज की प्रतिमा के लिए जगह को लेकर वाड़ी दाभा संगठन के साथ शहर के समाज संगठनों के पदाधिकारियों ने विधायक विकास ठाकरे और समाजसेवी यशवंत (गुड्डू) रहांगडाले इनकी अगुवाई में कलेक्टर को ज्ञापन दिया! साथ ही राजा भोज की प्रतिमा को स्थानापन्न करने के लिए जगह और समाज भवन के लिए जगह की मांग की, कलेक्टर महोदय ने जल्द इसे पूरा करने की बात कही।

अत्यंत दुःखद समाचार देवी राम पवार सरपंच मथनी वाले के इकलौते सुपुत्र विवेक पवार का आज दुखद निधन रात्री में इलाज के दौरान ...
18/06/2025

अत्यंत दुःखद समाचार देवी राम पवार सरपंच मथनी वाले के इकलौते सुपुत्र विवेक पवार का आज दुखद निधन रात्री में इलाज के दौरान नागपुर के अस्पताल में हो गया है उसका अंतिम संस्कार उनके निज निवास मथनी के मोक्ष धाम में लगभग 1 बजे दोपहर दिनांक 18/06/2025 को होगा विवेक पवार को भगवान के श्री चरणों में स्थान मिले और परिवार पर पड़े दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे l @@@@ओम शान्ति शान्ति शान्ति@@@@ l

💐💐💐पोवार समाज एकता मंच के उपाध्यक्ष श्री रमेश जी चौधरी इनकी सासुबाई कुटनबाई पटले इनका निधन हुआ है!इनकी अंतिम यात्रा रमेश...
18/06/2025

💐💐💐पोवार समाज एकता मंच के उपाध्यक्ष
श्री रमेश जी चौधरी इनकी सासुबाई कुटनबाई पटले इनका निधन हुआ है!
इनकी अंतिम यात्रा रमेश जी चौधरी इनके निज निवास स्थान नवीन नगर से ठीक 12 बजे पारडी घाट पर होगी ! भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ! ॐ शांति!💐💐💐💐

Address

443 B Shubham Nagar Pardhi Bhandara Roa
Nagpur
440035

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAY RAJA BHOJ TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category