
25/09/2025
#पोवार_समाज_गौरव 💐💐💐💐
कु.मौली पटले को शुभकामनाएँ💐💐💐💐
ग्राम रैतवाड़ी (जिला सिवनी) की होनहार बेटी मौली पटले, सुपुत्री श्री देवेन्द्र पटले (कृषक) एवं श्रीमती पुष्पा पटले (शिक्षिका), ने अपनी मेहनत और लगन से एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सुखसागर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में प्रवेश पाया है।
महर्षि विद्या मंदिर, सिवनी से हाई स्कूल परीक्षा में 92% अंक अर्जित करने के बाद उन्होंने एक वर्ष कठिन अध्ययन कर, इंदौर से तैयारी की और यह उपलब्धि हासिल की। उनकी मेधा को देखते हुए उनकी पढ़ाई का संपूर्ण व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
यह उपलब्धि समाज की सभी बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणा है कि लक्ष्य स्पष्ट हो, अनुशासन और परिश्रम के साथ कार्य किया जाए तो सफलता निश्चित है।
क्षत्रिय पोवार(पंवार) समाज की ओर से मौली पटले को हार्दिक शुभकामनाएँ और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।
क्षत्रिय पंवार/पोवार समाजोत्थान संस्थान, बालाघाट 🚩