20/06/2025
*स्वर्ण शारदा स्कालरशिप राशि रु 50,000 से सम्मानित होगी कु तुलसी बोबड़े*
*मुख्यमंत्री डा मोहन यादव करेंगे सम्मानित*
*स्वर्ण शारदा स्कालर शिप पाने वाली कु तुलसी समाज की दूसरी बेटी*
मुलताई। कामर्स संकाय से 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में बैतूल जिले में प्रथम रेंक लाने वाली कु तुलसी बोबड़े स्वर्ण शारदा स्कालरशिप राशि रु 50,000 से मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के हाथों सम्मानित होगी। इसके पूर्व कु विजेता पवार रिधोरा ढाना, परासिया कला संकाय में स्टेट टापर होने पर इस छात्रवृत्ति से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त कर चुकी है।
ज्ञात हो, कु तुलसी बोबड़े गुरुकुल विद्या मंदिर मुलताई की छात्रा है जो श्री अतुल बारंगे प्राचार्य के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य स्तर तक पहुँच कर घर परिवार और समाज का नाम रौशन कर चुकी है।
परिवार में 4 भाई बहनों में दूसरे नम्बर की तुलसी 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति हेतु चयनित होने पर अत्यधिक खुश है और इसे भविष्य की पढ़ाई के लिए एफडी करना चाहती है। इंदौर से सीए करने की तैयारी में जुटी तुलसी के पिताजी डीजे का व्यवसाय करते हैं और मम्मी गृहणी है।
तुलसी का मनोबल बढ़ाने हेतु सुखवाड़ा द्वारा समय- समय पर प्रोत्साहन राशि दी जाती रही है। हमें आप पर गर्व है बेटे।
सौजन्य - आपका सुखवाड़ा ई दैनिक और मासिक भारत*