The eagle News

The eagle News Providing News that matters
आप यहां तक पहुंच गए हो तो फिर दबा दो "Follow" बटन

हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा... खाई में गिरी स्वारियों से भरी बस, एक युवक की दुःखद मौत दो दर्जन घायलहिमाचल में आज एक सरकारी ...
24/07/2025

हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा... खाई में गिरी स्वारियों से भरी बस, एक युवक की दुःखद मौत दो दर्जन घायल

हिमाचल में आज एक सरकारी बस उस समय अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जब वह स्वारियों को लेकर जा रही थी। हादसा मंडी जिला के सरकाघाट में पेश आया जिसमें दो दर्जन के करीब यात्री घायल हुए हैं जबकि एक युवक की मौत की खबर है।

HRTC की यह बस मसरेन के त्रांगला गांव के सफर गला में हादसे का शिकार हुई। हादसे में 20 से 25 लोगों के घायल होने का समाचार है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, एक युवक की मौत की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि बस एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया।

घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।

22/07/2025
पच्छाद से बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री... हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में भारी बारिश से हुई तबाही के बीच सिरमौर ज...
18/07/2025

पच्छाद से बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री...

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में भारी बारिश से हुई तबाही के बीच सिरमौर जिला के पच्छाद से राहत सामग्री भेजी गई, राहत सामग्री से भरा वाहन थुनाग के लिए रवाना हुआ

हिमाचली लाल ने पाया बड़ा मुकाम... हमीरपुर के आदर्श वर्मा भारतीय सेना में बने मेजर जनरल, बढ़ाया हिमाचल का बढ़ाया मान
17/07/2025

हिमाचली लाल ने पाया बड़ा मुकाम... हमीरपुर के आदर्श वर्मा भारतीय सेना में बने मेजर जनरल, बढ़ाया हिमाचल का बढ़ाया मान

17/07/2025

हिमाचल में 2800 बीघा वन भूमि पर अवैध कब्जे कर उगा डाले सेब के बगीचे
हाई कोर्ट के आदेश पर काटे जा रहे पेड़... अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार

17/07/2025

सगे भाईयों की अनौखी शादी : दोनों की बनी एक दुल्हन... रहेगा संयुक्त परिवार और प्रॉपर्टी का भी नहीं होगा बंटवारा

हिमाचल प्रदेश अपनी अलग और अनौखी परम्पराओं के लिए विख्यात है। सिरमौर जिला की लोक परम्पराएं और रिति रिवाज़ भी एकदम अलग हैं। संयुक्त परिवार और प्रॉपर्टी बंटवारे को रोकने के लिए यहां आज भी बहु पतिप्रथा प्रचलित है।

शिलाई क्षेत्र से एक बार फिर हैरान कर देने वाली खबर है। दो भाइयों ने एक ही लड़की से शादी कर इस परम्परा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इस अनौखी शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस शादी के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए दो सगे भाईयों ने एक युवती से शादी रचाई है। शादी में ढोल नगाढ़े की थाप पर जमकर नाच गाना और वीडियो शूट भी किया गया। गौर रहे है कि हाटी समाज में इसे उजला पक्ष कहा जाता है।

शिलाई गांव के थिंडो खानदान से संबंध रखने वाले शख्स ने अपने दो दोनों बेटों की शादी कुन्हट गांव की बेटी से पूरे रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न करवाई। तीनों ही नवविवाहित शिक्षित हैं और साधन संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं। एक दूल्हा जल शक्ति विभाग में सेवारत हैं, जबकि दूल्हा विदेश में नौकरी करता है।

अहम बात है कि कि दो भाइयों की यह शादी 12, 13 वे 14 जुलाई को काफी धूमधाम से हुई। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र का यह मामला है। तीन दिनों तक चली शादी की रस्मों के बीच आखिरी दिन दो दूल्हे अपनी दूल्हन के साथ स्टेज पर नजर आए। इस दौरान परिवार और रिश्तेदारों के अलावा, गांव के लोग भी शादी समारोह में शामिल हुए।

पच्छाद की बेटी ने पाया बड़ा मुकाम... दीपिका शर्मा संस्कृत सेवा सम्मान से सम्मानित संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं शिक्ष...
17/07/2025

पच्छाद की बेटी ने पाया बड़ा मुकाम... दीपिका शर्मा संस्कृत सेवा सम्मान से सम्मानित

संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं शिक्षण कार्य में विशेष योगदान के लिए सिरमौर जिला की होनहार बेटी को “संस्कृत सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया है।
जिला के पच्छाद उपमंडल के घिन्नीघाड़ निवासी दीपिका शर्मा ने यह बड़ा मुकाम हासिल किया है।

माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर में संस्कृत अध्यापक के पद पर कार्यरत दीपिका शर्मा को संस्कृत भाषा में गहरी रूचि के चलते, उन्होंने इसके प्रचार-प्रसार एवं शिक्षण कार्य में विशेष योगदान दिया।

यह सम्मान हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें राज्यभर से कई संस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमती दीपिका शर्मा ने पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर पहुंचकर पुरस्कार ग्रहण किया।

दीपिका शर्मा वर्षों से विद्यालय में संस्कृत विषय को सरल, प्रभावशाली एवं रुचिकर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रही हैं। उन्होंने छात्रों के बीच श्लोक वाचन, नाट्य प्रस्तुतियाँ, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कृत भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न की है। संस्कृत सप्ताह जैसे आयोजनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रहती है।

दीपिका शर्मा के पति राजेश कुमार भी सामाजिक सेवा से जुड़े हैं जो बाला सुंदरी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर में पुजारी के तौर पर सेवारत हैं। स्थानीय नागरिकों व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने दीपिका शर्मा को बधाई देते हुए इसे पूरे पच्छाद क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया है।

13/07/2025

मूसलाधार बारिश से सहम जाते हैं पहाड़ के लोग : आज फिर से सराहां में जमकर बरसे बादल

13/07/2025

दुर्भाग्य : सिरमौर... पच्छाद... 21वीं सदी और बदहाल सड़कें

भाग्य रेखाएं या दुर्भाग्य रेखाएं, आखिर कब दुरुस्त होंगी सड़कें

06/07/2025

पहाड़ की भाग्य रेखाएं... करोड़ों का बजट खर्च फिर भी कागजों में बनता है ड्रेनेज़ सिस्टम, नतीजतन नालों में तबदील हो जाती हैं सड़कें

04/07/2025

पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली के मसले पर हाई कोर्ट पहुंचे... सरकार को नोटिस जारी
वरिष्ठ अधिवक्ता विनय शर्मा के मुताबिक माननीय कोर्ट ने 4 सप्ताह में जवाब दायर करने के निर्देश दिए

Address

Nahan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The eagle News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The eagle News:

Share