
24/07/2025
हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा... खाई में गिरी स्वारियों से भरी बस, एक युवक की दुःखद मौत दो दर्जन घायल
हिमाचल में आज एक सरकारी बस उस समय अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जब वह स्वारियों को लेकर जा रही थी। हादसा मंडी जिला के सरकाघाट में पेश आया जिसमें दो दर्जन के करीब यात्री घायल हुए हैं जबकि एक युवक की मौत की खबर है।
HRTC की यह बस मसरेन के त्रांगला गांव के सफर गला में हादसे का शिकार हुई। हादसे में 20 से 25 लोगों के घायल होने का समाचार है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, एक युवक की मौत की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि बस एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया।
घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।