
02/09/2025
सितम की छाँव में सिर झुकाकर
कभी जवानी नहीं चली है,
कभी जवानी नहीं चली है।
सरकार और रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे छात्रों पर पड़ी ये लाठी केवल छात्रों-नौजवानों के शरीर पर नहीं, बल्कि देश के भविष्य पर पड़ी है। योगी सरकार के अधिकारियों का छात्रों के साथ ये व्यवहार बहुत ही निंदनीय है, छात्र-नौजवान इस देश के भविष्य हैं, इनकी बातों को सुनना चाहिये।
भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम हैं, संस्थान बेलगाम हैं, लगातार मनमानी करके और मनमर्जी करके भ्रष्टाचार कर रहे हैं, ये लाठी इसलिये चलायी गयी है कि सरकार और रामस्वरूप यूनिवर्सिटी का भ्रष्टाचार न खुल सके इसीलिये छात्रों पर लाठियां बरसायी गयी हैं।
हम इस लाठीचार्ज की निंदा करते हैं, संस्थान और लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की माँग करते हैं।