19/05/2025
सभी सम्मानित साथियों को सादर प्रणाम।
जैसा कि सबको विदित है कि वर्तमान समय में नंदा देवी राजजात यात्रा वर्ष 2026 की तैयारी चल रही है, जिसके क्रम में आज कर्णप्रयाग ब्लाक सभागार में मा मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मा मुख्यमंत्री जी के कोऑर्डिनेटर श्री दलवीर दानू जी के संचालन और थराली विधानसभा के मा विधायक श्री भूपाल राम टम्टा जी व कर्णप्रयाग विधानसभा के मा विधायक श्री अनिल नौटियाल जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, बैठक में कपकोट विधानसभा के मा विधायक श्री सुरेश गड़िया जी, राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल जी, राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट जी, राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश कुंवर जी, महामंत्री भुवन नौटियाल जी, सहित सभी पडावों के अध्यक्ष, मंदिर समितियों के अध्यक्ष सहित विभिन्न क्षेत्रों के मा जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए लोग उपस्थित रहे।
जिसमें कुरुड मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखबीर रौतेला जी,व नरेश गौड़ जी ,भाजपा मंडल अध्यक्ष व मंदिर समिति उपाध्यक्ष कृपाल सिंह बिष्ट व पुजारी गणों के नेतृत्व में नंदानगर के 21 लोगों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी लोगों ने एकजुटता के साथ नंदा देवी सिद्धपीठ कुरुड के उपेक्षा किए जाने का पुरजोर विरोध किया तथा, नंदा राजजात यात्रा को मुख्य रूप से सिद्धपीठ कुरुड से प्रारंभ करने व नंदानगर व थराली, देवाल के सभी पडावों को राजजात यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित करने का आग्रह किया, जिसमें कि देवाल से श्री लाखन सिंह रावत जी, महावीर सिंह बिष्ट जी, थराली से देवी जोशी जी,भुवन हटवाल जी ने कहा कि जब सिद्धपीठ कुरुड से नंदा देवी राजराजेश्वरी की डोली बधाण क्षेत्र में प्रवेश करती है, तभी राजजात यात्रा आगे बढ़ती है, इसके अलावा बधाण क्षेत्र से आए हुए चौदह सयानों द्वारा भी इसी बात का उल्लेख किया गया कि नंदकेसरी में राजा या राजवंश के प्रतिनिधि भी मां नंदा देवी राजराजेश्वरी को अपनी छतोली भेंट करते हैं, उसके बाद ही मां नंदा देवी राजराजेश्वरी की अगुवाई में राजजात यात्रा आगे बढ़ती है, जिसमें लाटू धाम वाण से लाटू देवता राजजात यात्रा की आगवानी करते हैं ।
बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि बहुत जल्द ही एक बृहद बैठक का आयोजन सिद्धपीठ कुरुड में किया जाएगा, तथा विधायक श्री भूपाल राम टम्टा जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि सिद्धपीठ कुरुड की किसी भी प्रकार से उपेक्षा नहीं होने दी जाएगी, सभी छूटे हुए पडावों को सम्मिलित किया जाएगा, तथा राजजात समिति का पुनर्गठन कर सिद्धपीठ कुरुड सहित थराली विधानसभा के अन्य क्षेत्रों को भी समिति में उचित स्थान दिया जाएगा। मा मुख्यमंत्री जी के कोऑर्डिनेटर श्री दलवीर दानू जी द्वारा भी उक्त विषय को मा मुख्यमंत्री जी के सम्मुख प्रस्तुत करने के लिए आश्वस्त किया गया।
अगर इसके बावजूद भी कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ तो, संघर्ष जारी रहेगा।
जय मां नंदा राजराजेश्वरी,जय श्री लाटू देवता।