19/09/2025
#यूँ तो मैं संजय नेगी से नाराज हूँ और उन पर कोई ख़बर ना बनाने की ठान चुका हूँ पर आज ये वीडियो देखा जिसमें वो अपनी ब्लॉक प्रमुख पत्नी के साथ मजाक मजाक में बॉक्सिंग रिंग में हाथ आजमाते दिखे तो लिखने से रोक ना सका क्योंकि यहाँ एक पति द्वारा अपनी पत्नी के लिए निस्वार्थ प्रेम व सम्मान का भाव प्रकट हो रहा है!
#इसमें कोई दोराय नहीं कि मंजू नेगी उन भाग्यशाली पत्नियों में से एक हैं जिनके पति उनके साथ हर पल खड़े होते हैं और उन्हें ऊंचाई तक पहुँचाते हैं.. संजय नेगी ने मुझसे एक लाख रु की शर्त लगाई थी कि मैं मंजू नेगी को हर हाल में ब्लॉक प्रमुख बनाकर रहूँगा... और वो वादा उन्होंने निभाया भी जबकि सामने सत्ताधारी दल की ताकत उन्हें रोकने का प्रयास कर रही थी। उसके बावजूद मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरी भाजपा को घुटनों के बल ला दिया और ब्लॉक प्रमुख चुनाव एक तरफा जितवा दिया!
#आज बॉक्सिंग रिंग में ये दृश्य देख उन सभी पतियों को सबक लेना चाहिए जो अपनी पत्नियों की छोटी छोटी खुशी भी नजर अंदाज करते हैं... संजय नेगी ने तो अपनी पत्नी को वहाँ लाकर खड़ा कर दिया जहाँ सम्मान खुद दौड़ कर उनकी पत्नी के पास आएगा... आदर्श पति की भूमिका में संजय नेगी ने जो जगह बनाई है उसका कोई उदाहरण नहीं मिलता ! दोनों पति पत्नी सदा ऐसे ही हंसते मुस्कराते रहें!
#नोट -:- ये पोस्ट एक आदर्श पति के तौर पर अपनी पत्नी को सम्मान दिलाने वाले पति पर लिखी है , संजय नेगी पर नहीं, उनसे नाराजगी बरकरार रहेगी !
#विशेष_नोट -:- इस पोस्ट को लिखने के लिए मुझे कितना पैसा मिला है ज्येष्ठ उपप्रमुख से जाकर पूछ लेना , मुझसे मत पूछना !
#प्रस्तुत इमेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की है!