RAVI KE bindaas Bol-:- रवि के बिंदास बोल

  • Home
  • India
  • Nainital
  • RAVI KE bindaas Bol-:- रवि के बिंदास बोल

RAVI KE bindaas Bol-:- रवि के बिंदास बोल राजनैतिक और सामाजिक चर्चा का विस्तृत ?
(1)

20/09/2025

 #सुखद_ब्रेकिंग -:- हमारा प्यारा छोटा भाई मदन बिष्ट उर्फ मैडी होश में आया ! 15 सितंबर की शाम गलत दिशा से आ रही जिप्सी से...
19/09/2025

#सुखद_ब्रेकिंग -:- हमारा प्यारा छोटा भाई मदन बिष्ट उर्फ मैडी होश में आया ! 15 सितंबर की शाम गलत दिशा से आ रही जिप्सी से टकराकर एक्सिडेंट हो गया था। पूरे चार दिन बाद, आज 19 सितंबर को बड़ी सर्जरी के बाद 24 घंटे सघन चिकित्सीय निगरानी में रहने के बाद होश में आया !
#भाजपा के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी और उनकी टीम ने निस्वार्थ भाव से उसके लिए इलाज से लेकर देखभाल का पूरा प्रबंध किया, जिसकी बदौलत आज मैडी स्वस्थता की ओर बढ़ रहा है! मदन जोशी और उनकी टीम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है! साधूवाद उन्हें और उनकी टीम को !
ोशी ने घायल इलाजरत मैडी से पूछा बता मैं कौन हूँ.. तो उसने कहा .. मदन जोशी ! यानि कि मैडी की याददाश्त भी ठीक है और अब वो जल्द हमारे बीच होगा! आइए मैडी के लिए बधाई संदेश भेजें !

 #रामनगर_ भाजपा के 90% नेता फिर से सुनें।।।मेरा गला खराब है ... ENT( नाक कान गला रोग विशेषज्ञ)डॉ के लिए काशीपुर जाना था ...
19/09/2025

#रामनगर_ भाजपा के 90% नेता फिर से सुनें।।।
मेरा गला खराब है ... ENT( नाक कान गला रोग विशेषज्ञ)डॉ के लिए काशीपुर जाना था .. पर ... डॉ मिले मुझे रामनगर के आस्थान मॉल तेलीपुरा रोड में....ये हैं डॉ जैद.... ENT विशेषज्ञ..... !
#हिरन कस्तूरी की खुशबू जंगल जगल ढूंढता है... पर उस मासूम को पता नहीं होता कि कस्तूरी तो उसकी नाभी में है.... मेरा हाल भी लगभग इस हिरन की तरह हो गया था... बहरहाल डॉ जैद... मूलतः अल्मोड़ा के रहने वाले हैं... वहाँ GIC अल्मोड़ा से इंटर करने के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवाड़ी मेडिकल कॉलेज से MBBS करने के बाद ... दिल्ली से ENT में PG जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल से किया.... फिर उसके बाद... ESI ओखला में दो साल काम किया... , फिर रामदत्त जोशी PPP हॉस्पिटल में विशेषज्ञ के तौर पर रहे ...!
#अब वो सहोता हॉस्पिटल में 10 से 2 काम में ENT विशेषज्ञ के तौर पर सेवाएं देते रहे ... शाम को रामनगर के तेलीपुरा रोड स्थित आस्थान मॉल में एपेक्स पॉलीक्लिनिक... में 5 TO 8 बैठते हैं... वहाँ 300/- रु परामर्श शुल्क लेते हैं.... औल इनकी धर्मपत्नी डॉ हिना बाल रोग विशेषज्ञ हैं... इनकी एक बिटिया है 4 महिने की !
#आज इनकी बदौलत मैं काशीपुर जाने से बच गया और रामनगर में मेरी तरह कई लोगों को नहीं पता कि रामनगर में इतना अच्छा ENT विशेषज्ञ है! आस्थान बिल्डिंग में ही नाई नाजिम भाई से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनकी धर्मपत्नी के 15 साल की समस्या का निदान किया कान का ऑपरेशन करके ! उनके छोटे भाई का टॉन्सिल का ऑपरेशन किया ! यानि कि डॉ जैद बहुत बेहतरीन सर्जन भी हैं...
#आश्चर्य की बात है कि रामनगर के 90% नेता इन्हें भी झोलाछाप डॉक्टर बताकर PPP हॉस्पिटल की बुराई करते थे.. इन बेचारों को नहीं पता था कि ENT विशेषज्ञ झोलाछाप नहीं होते ! तो रामनगर में नाक कान गले से संबंधित कोई समस्या है तो आइए रामनगर के आस्थान बिल्डिंग तेलीपुरा रोड में इलाज करवाने ! संपर्क नं - 7906872054
Dr Dhan Singh Rawat #नाक_कान_गला_रोग_विषेषज्ञ

दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP का कब्जा , अध्यक्ष सहित तीन पदों पर कब्जा ! उपाध्यक्ष सीट गंवाई ! इस बार DUSU के अध्यक्ष अ...
19/09/2025

दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP का कब्जा , अध्यक्ष सहित तीन पदों पर कब्जा ! उपाध्यक्ष सीट गंवाई ! इस बार DUSU के अध्यक्ष अरबपति परिवार से संबंध रखते हैं और ये भी चर्चा का विषय बना हुआ है!
डूसू चुनाव 2025 में अध्यक्ष पद जीत दर्ज करके आर्यन मान इतिहास रच दिया है। मान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े उभरते छात्र कार्यकर्ता हैं।
लगभग 1600 करोड़ नेटवर्थ वाले बिजनेसमैन सिकंदर मान के बेटे आर्यन मान के अध्यक्ष बनने से ये चर्चा भी चल पड़ी है कि बिजनेसमैन चुनाव भी लड़ सकते हैं।

आज से रामनगर की प्राचीन रामलीलाओं में से एक रामलीला... पायते वाली रामलीला... का मंचन ( ९बजे) से पूजा अर्चना के साथ शुरू ...
19/09/2025

आज से रामनगर की प्राचीन रामलीलाओं में से एक रामलीला... पायते वाली रामलीला... का मंचन ( ९बजे) से पूजा अर्चना के साथ शुरू होने जा रहा है!
पायते वाली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने सभी धर्म प्रेमियों को सपरिवार रामलीला देखने आने के लिए आग्रह किया है!

 #पेशाब_पिलाई_सर_पर_पेशाब_की_पुलिस_ने_गढ़वाली_युवक_के #ये हैं केशव थलवाल... टिहरी गढ़वाल के रहने वाले... और टिहरी पुलिस ...
19/09/2025

#पेशाब_पिलाई_सर_पर_पेशाब_की_पुलिस_ने_गढ़वाली_युवक_के
#ये हैं केशव थलवाल... टिहरी गढ़वाल के रहने वाले... और टिहरी पुलिस के अधिकारियों पर इन्होने उस ज्यादती के आरोप लगाएं हैं जो मानव सभ्यता की सबसे घिनौनी हरकते हैं... चौकी में इन्हें पुलिस ने नंगा करके मारा... इनके सर पर मूता... इन्हें इन्हीं की पेशाब पिलाई गई.. और पानी में थूक कर इन्हें पानी पिलाया गया.. फिर बाबू खान नाम के पुलिस वाले ने खुद को घायल करके इन्हें जानलेवा हमले का दोषी बनाकर जेल भिजवाया.... !
के बाद जब ये 4 सितंबर को जेल से बाहर आए ... तब लोगों को पता चला कि इस युवक के साथ क्या क्या हुआ ? ये केशव थलवाल की जिजीविषा थी कि वो अपने पर हुए अत्याचार को दुनिया के सामने लाना चाहते थे... टिहरी गढ़वाल के एक गाँव का युवा... विधवा माँ का इकलौता बेटा... JCB ड्राइवर... केशव थलवाल.. जो पुलिस के गलत कामों की पोल खोलता था... जिसके एक वीडियो से रिश्वत लेता एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित होना पड़ा... !
#बहरहाल आज लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं... इसका साथ देने को आगे आ रहे हैं... मजबूती से इनके साथ खड़ी है... और हाँ कांग्रेस.... वो बेचारी तो पुलिस के साथ खड़ी नजर आ रही है... यकीन नहीं आ रहा तो सुनिए... इनके क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक...विक्रम सिंह इनकी विधवा माँ को धमकी दे चुके हैं कि ... अपने बेटे को सुधार ले... मैं पुलिस से कम्प्रोमाइज करवा लूंगा...... पर विधायक विक्रम सिंह को नहीं पता कि ये पहाड़ की भूमि का शेर है.. जो अब पीछे नहीं हटने वाला...
#आइए... सब मिलकर #केशव #थलवाल की आवाज बनें और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करें....
#नोट -:- केशव थलवाल के इंटरव्यू का लिंक कमेंट बॉक्स में
Pushkar Singh Dhami Uttarakhand Police

 #यूँ तो मैं संजय नेगी से नाराज हूँ और उन पर कोई ख़बर ना बनाने की ठान चुका हूँ पर आज ये वीडियो देखा जिसमें वो अपनी ब्लॉक...
19/09/2025

#यूँ तो मैं संजय नेगी से नाराज हूँ और उन पर कोई ख़बर ना बनाने की ठान चुका हूँ पर आज ये वीडियो देखा जिसमें वो अपनी ब्लॉक प्रमुख पत्नी के साथ मजाक मजाक में बॉक्सिंग रिंग में हाथ आजमाते दिखे तो लिखने से रोक ना सका क्योंकि यहाँ एक पति द्वारा अपनी पत्नी के लिए निस्वार्थ प्रेम व सम्मान का भाव प्रकट हो रहा है!
#इसमें कोई दोराय नहीं कि मंजू नेगी उन भाग्यशाली पत्नियों में से एक हैं जिनके पति उनके साथ हर पल खड़े होते हैं और उन्हें ऊंचाई तक पहुँचाते हैं.. संजय नेगी ने मुझसे एक लाख रु की शर्त लगाई थी कि मैं मंजू नेगी को हर हाल में ब्लॉक प्रमुख बनाकर रहूँगा... और वो वादा उन्होंने निभाया भी जबकि सामने सत्ताधारी दल की ताकत उन्हें रोकने का प्रयास कर रही थी। उसके बावजूद मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरी भाजपा को घुटनों के बल ला दिया और ब्लॉक प्रमुख चुनाव एक तरफा जितवा दिया!
#आज बॉक्सिंग रिंग में ये दृश्य देख उन सभी पतियों को सबक लेना चाहिए जो अपनी पत्नियों की छोटी छोटी खुशी भी नजर अंदाज करते हैं... संजय नेगी ने तो अपनी पत्नी को वहाँ लाकर खड़ा कर दिया जहाँ सम्मान खुद दौड़ कर उनकी पत्नी के पास आएगा... आदर्श पति की भूमिका में संजय नेगी ने जो जगह बनाई है उसका कोई उदाहरण नहीं मिलता ! दोनों पति पत्नी सदा ऐसे ही हंसते मुस्कराते रहें!
#नोट -:- ये पोस्ट एक आदर्श पति के तौर पर अपनी पत्नी को सम्मान दिलाने वाले पति पर लिखी है , संजय नेगी पर नहीं, उनसे नाराजगी बरकरार रहेगी !
#विशेष_नोट -:- इस पोस्ट को लिखने के लिए मुझे कितना पैसा मिला है ज्येष्ठ उपप्रमुख से जाकर पूछ लेना , मुझसे मत पूछना !
#प्रस्तुत इमेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की है!

 #रामनगर पुलिस ने गुंडागर्दी दिखाकर दबंगई करने वाले आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार किया !-:-:-:- :-:-:-::-:-:-:-:-:-:-:-:-...
19/09/2025

#रामनगर पुलिस ने गुंडागर्दी दिखाकर दबंगई करने वाले आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार किया !
-:-:-:- :-:-:-::-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-:-
क्षेत्र में गुण्डागर्दी व भय दिखाने वाले अभियुक्त को पुलिस टीम ने एक अवैध तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार
विगत काफी समय से थाना क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति के गुण्डागर्दी करने तथा अवैध तमन्चे के साथ घुमने की सूचना आ रहीं थीं । उक्त सूचना को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से लेते हुए उक्त व्यक्ति की तलाश व गिरफ्तारी हेतु SSP , नैनीताल के निर्देश , CO रामनगर के पर्यवेक्षण व प्रभारीनिरीक्षक कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी । जिसके क्रम मे दिनांक 18.09.25 को पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान तेलीपुरा रोड पर बलवीर सिंह उद्यान गेट के पास से अभि0 अल्फेज पुत्र रफीक निवासी आर0टी0ओ0 रोड शंकरपुर भूल थाना रामगनर जनपद नैनीताल को एक अवैध तमन्चा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 348/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पुलिस टीम –
उ0नि0 सादिक हुसैन
कानि0 विपिन शर्मा
कानि0 बिजेन्द्र गौतम
कानि0 संजय सिंह
Nainital Police

दो साल बाद होंगे छात्रसंघ चुनाव ! बाँध लो पेटी... चुनावी उड़ान आरंभ होने वाली है....
19/09/2025

दो साल बाद होंगे छात्रसंघ चुनाव ! बाँध लो पेटी... चुनावी उड़ान आरंभ होने वाली है....

 #बागेश्वर से दो नाबालिग बेटियाँ लापता......😪पहाड़ों से बेटियाँ लगातार गायब हो रही हैं.... आखिर कौन और कहाँ ले जा रहा है...
19/09/2025

#बागेश्वर से दो नाबालिग बेटियाँ लापता......😪
पहाड़ों से बेटियाँ लगातार गायब हो रही हैं.... आखिर कौन और कहाँ ले जा रहा है बेटियों को ? आप सभी सजग रहें... और हर बेटी का अभिभावक बनने का प्रयास करेंगे तो समस्या थोड़ी तो सुधारी ही जा सकती है.....
ये दोनों बच्चियाँ ग्राम मचकोट, तहसील गरुड़, जिला बागेश्वर से लापता हैं... 17 सितंबर 2025 शाम 5:30 से लापता हैं...

19/09/2025

इसे नहीं पता था कि इसकी चोरी की वीडियो बनाई जा रही है😜

 #मैं_वीडियो एडिट कर रहा था... मेरा बेटा कार्तिक मेरे पास आया ..   बोला पापा .. यार सुला दे ना.. मैंने कहा बेटा कुछ कर र...
18/09/2025

#मैं_वीडियो एडिट कर रहा था... मेरा बेटा कार्तिक मेरे पास आया .. बोला पापा .. यार सुला दे ना.. मैंने कहा बेटा कुछ कर रहा हूँ.. वो बोला .. पापा मुझे सोना है .. गोद में उठाओ .. और थपकी देके सुलाओ... वीडियो इंपोर्टेंट था क्योंकि एक हफ्ते से उसे आज एडिट करने का मौका मिला था.... खैर .. बेटे ने ..गुस्से वाले प्यार से बोला तो... अपना काम साइड में रखकर .. उसे गोद में उठाया और थोड़ी देर घुमाया और अब वो आराम से सो रहा है.... !
#मैं ये सोच रहा था कि माता पिता जो प्यार अपने बच्चों को करते हैं... दूसरा कर सकता है क्या ? उनके नखरे.. उनका गुस्सा ... माता पिता के अलावा कोई दूसरा झेल ही नहीं सकता... ! तब मन में ख्याल आया कि अपने बच्चों के लिऐ स्वस्थ होना जरूरी है... सावधानी जरूरी है...!
#और ये ख्याल इसलिऐ भी आया कि देहरादून के आज हमारे एक पत्रकार मित्र की धर्मपत्नी की छत में गिरने से मृत्यु हो गई और उनकी दो मासूम बेटियाँ ... एक पल में मातृत्व विहीन हो गईं.... इसलिए आप सभी से निवेदन है कि अपने लिए ना सही... अपने बच्चों के लिए स्वस्थ रहिए.. सावधान रहिए... ढंग से गाड़ी चलाइए... कुल मिलाकर अपनी जिंदगी को बेवजह खतरे में मत डालिए... ज्यादा शराब .. ज्यादा सिगरेट.. ज्यादा मसालेदार... मत प्रयोग में लाइए... !
#मैंने अपने बेटे को अपनी गोद में सुलाकर जो आनंद लिया... उस आनंद के लिऐ ही हर माता पिता को जीने का मन करता है... खैर सभी के बच्चे स्वस्थ रहें... खुशहाल रहें.. यही विनती है.. मैं चला वीडियो एडिट करने... अपन तो वैसे भी 2 बजे तक सोते हैं और आराम से 8 बजे तक उठते हैं... !

Address

Nainital

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RAVI KE bindaas Bol-:- रवि के बिंदास बोल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RAVI KE bindaas Bol-:- रवि के बिंदास बोल:

Share