02/10/2025
नैनीताल मंडल द्वारा नैनीताल तल्लीताल स्थित महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि व भारत ओर उत्तराखंड के सभी वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, व साथ ही साथ मां ० जी के संकल्प आत्म निर्भर भारत के तहत गांधी भंडार मल्लीताल से खादी से निर्मित उत्पाद लिए तत्पश्चात नैनीताल क्लब में महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में मंत्री विकास जोशी, मयंक पंत जी, दया किशन पोखरिया जी (जिला उपाध्यक्ष), सलाहकार मंडी परिषद मनोज जोशी जी, आशा आर्य जी, पूर्ण बिष्ट जी एवं प्रियांशु युवराज उपस्थित रहे।
#गांधीजयंती #लालबहादुरशास्त्रीजयंती #नैनीताल #महात्मागांधी #लालबहादुरशास्त्री