श्री जयंतो बनर्जी ०८-नाला विधानसभा

  • Home
  • India
  • Nala
  • श्री जयंतो बनर्जी ०८-नाला विधानसभा

श्री जयंतो बनर्जी ०८-नाला विधानसभा Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from श्री जयंतो बनर्जी ०८-नाला विधानसभा, Digital creator, Nala.

06/06/2025

अपने धर्म की रक्षा करने वाले को वोट दो, पार्टियां तो आती रहेंगी और जाती रहेंगी।
#भाजपा लाओ #बिहार को उन्नत बनाओ.
बटोगे तो कटोगे।

01/06/2025

वो चादर लेकर आए थे;
#वक्फ के नाम पर जमीन हड़प लिए!
#मंदिरों को तोड़कर म_स्जिद बना दिए!
#लाखों हिंदुओं का कत्लेआम कर दिए!
#तलवार दिखाकर लाखों हिंदुओं का धर्मांतरण कर दिए
#वह हमारे मोहल्ले में सुरक्षित है हम उनके मोहल्ले में असुरक्षित है और भाग रहे हैं।
#धर्म के आधार पर विभाजन कर हमसे हमारी जमीन हड़प ली गई दो देश का निर्माण हो गया!
#लव जिहाद के नाम पर हमारी बेटियों का शोषण हो रहा है!
#हमारी बेटियां सूटकेस और फ्रिज में पाए जा रही है!
#पाकिस्तान को खुलेआम समर्थन कर रहा है!
#पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है!
#भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगा रहा है!
#हमारे देवी देवताओं के पूजा पर अड़चन डाल रहा है!
#हिंदू नाम पर ढाबा रेस्टोरेंट चला रहा है!
#हिंदू नाम पर दुकान खोल रहा है!
अब किस चीज का इंतजार कर रहे हो जब
#तुम्हारा घर तुम्हारा नहीं रहेगा,
#तुम्हारा जमीन तुम्हारा नहीं रहेगा,
#तुम्हारे मंदिर तुम्हारा नहीं रहेगा,
#तुम्हारा जाति तुम्हारा नहीं रहेगा,
#तुम्हारा धर्म तुम्हारा नहीं रहेगा.
#तुम्हारा बेटी तुम्हारा नहीं रहेगा,
रह जाएगा तो बस एक जिंदा लाश.
सत्य है जितना जल्दी समझ जाओ उतना ही अच्छा है।

30/05/2025

10 जुलाई 2025 से संगठन मजबूती को लेकर #जनसंपर्क_अभियान चलाया जाएगा।
भाग लेने के लिए 8637565030 पर सम्पर्क करें।
जय भाजपा तय भाजपा।

29/05/2025

अगर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते हैं तो एक मिस्ड कॉल 8637565030 पर जरूर करें।
याद रखिए नेता मजबूत तो जनता और कार्यकर्ता मजबूत।

27/05/2025

भाजपा में अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए मुझे अपने संगठन को मजबूत करना होगा ऐसे में आप अगर मेरे साथ जुड़े जाएंगे तो आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
किसी छूट भाईयों कि बातों में ध्यान ना दें क्योंकि वह ना आप घर चलाने में मदद करेगा और ना ही आपके समस्या को दूर करने में सफल होगा साथ ही दोबारा #कोरोना ने दस्तक दे दिया है और साहारा इंडिया जैसे समस्या हमारे देश और राज्य में बहुत है ऐसे में आप का कौन भरोसेमंद नेता बन सकता है यह आपको खुद चुनना होगा।
साथ दीजिए, स्थानीय शिक्षित कर्मठ जुझारू नेता को अपना समर्थन दीजिए।
समर्थन देने के लिए 8637565030 फोन या मिस कॉल कर सकते हैं।
53 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों का चयन करुंगा अपने दावेदारी के लिए नाम पता बूथ संख्या एवं पंचायत लिख कर भेजें।

26/05/2025

नई पारी के लिए तैयार है
08-नाला विधानसभा क्षेत्र के 53 पंचायतों में;
१) पंचायत प्रभारी १ पद
२)पंचायत सह-प्रभारी ३ पद
३) पंचायत सचिव १ पद
के लिए सक्रिय राजनीति से जुड़े कार्यकर्ताओं कि आवश्यकता है।
कृपया सम्पर्क करें: 8637565030
इच्छुक व्यक्ति अपना नाम, Booth no, गांव का नाम और पंचायत लिख कर भेज.
(अगर किसी व्यक्ति के घर में भाई या पिताजी किसी दूसरे पार्टी को समर्थन करते हैं तो वह व्यक्ति इससे दूर रहे)

24/05/2025

#नाला_कि_जनता
वोट दिए होते तो आज दर-दर की ठोकरे खाने नहीं पड़ता।
जाति नहीं धर्म देखकर वोट दें देते तो आज
#साहारा में जमा पैसा भी वापस मिलते;
#₹2000/ के बंद नोट भी बदलें जाते;
#आवास योजना में रिश्वत भी नहीं लगता;
#बिजली बिल के चलते बिजली भी नहीं कटता;
#ट्रांसफार्मर जलने पर तुरंत नया ट्रांसफार्मर मिलता;
#चापाकल खराब होने पर तुरंत मरम्मत होता;
#चौकीदार बहाली में अनियमित नहीं होता;
#रोजगार का अवसर मिलता;
#सरकारी योजना का सीधा लाभ आप तक पहुंचता;
#भ्रष्टाचार पर अंकुश लगता;
में इलाज एवं दवा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता;
#सरकारी स्कूलों का हालत में सुधार होता शिक्षा में गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता;

अब समझ में आ रहा है आप लोगों ने क्या-क्या खोया
है अब 5 साल आप लोगों को ऐसे ही भुगतना पड़ेगा क्योंकि कहावत तो सुने हैं ना "बोया पेड़ बबूल का, आम कहाँ से होए"

26/02/2025

देश में शाहजहां औरंगजेब बाबर और हिमायू जैसे तानाशाह के नाम पर बने सड़कों को बदलकर वीरगति को प्राप्त देश के शूरवीरों के नाम पर रखा जाए।
क्या आप मेरी बात से सहमत है?

नमस्कार, मैंने भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्यता ग्रहण किया है, आप सभी दिए गए referral link: https://narendramodi.in/...
19/01/2025

नमस्कार, मैंने भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्यता ग्रहण किया है, आप सभी दिए गए referral link: https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/90UIGP से सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं
जो भी व्यक्ति मेरे referral link से सदस्यता ग्रहण करते हैं उसे आने वाले 5 वर्षों तक हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराया जाएगा चाहे वह हस्पताल से जुड़ी समस्या हो चाहे वह आवास योजना से जुड़ी समस्या हो चाहे वह पेंशन से जुड़ी समस्या हो चाहे किसी भी विपदा में आपको बाहर निकलना हमारा कर्तव्य रहेगा अंततः आपसे अनुरोध है की दिए गए लिंक पर क्लिक करके आज ही भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता ग्रहण करें और मेरे हाथों को मजबूत करें।

Join BJP Today! Become a part of the world's largest political party by giving a missed call on 8800002024.

16/01/2025

जब भी भाजपा की अगली सरकार बनती है तो
बेटा को ₹११०००/
मैया को ₹२०००/
बापू को ₹१०००/
और पत्नी के भी ₹१०००/
कुल मिलाकर ₹१५०००/
मतलब साफ है मुफ्त की रेवड़ी नहीं बाटेंगे बेरोजगारों को रोजगार देंगे और इस रोजगार के बदौलत बूढ़ा बाप बूढ़ा मां और धर्मपत्नी को भी पैसा मिलेगा।
काम करेगा नौजवान और हुआ पूरा परिवार का सम्मान।
यह जोयंतो बनर्जी की गारंटी है।

12/12/2024

Sahara India में जमा राशि को निकालने के लिए ;
यह स्कीम सभी सामान्य वर्ग के लोगों के लिए है उन परिवार को ही दिया जा रहा है जिनके घर में बेटी का विवाह अगले 3 महीना के भीतर होने वाला है।
१) Original Fix deposit के पीछे Revenue stamp चिपकाए और उसमें अपना हस्ताक्षर करें।
२) Pan Card Xerox पर हस्ताक्षर करें।
३) Adhar card Xerox पर हस्ताक्षर करें।
३) Bank pass book Xerox सिर्फ पहला पन्ना।
४) जिस बैंक के साथ में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है वही बैंक खाता जमा करें साथ में मोबाइल नंबर।
५) अगर किसी का नाम, पिता का नाम राशिद अथवा आधार कार्ड पैन कार्ड में ग़लत है तो ऐसे में नोटरी एफिडेविट बना ले।
याद रखें कि आप सभी दस्तावेज का एक सेट जेरॉक्स अपने पास रखें।
सभी दस्तावेजों को लेकर मेरे आभासी कार्यालय पर जमा करवाए आपका भुगतान सीधे आपके बैंक खाते पर ब्याज के साथ 30 दिन से 45 दिन के भीतर जमा हो जाएगा।
30 दिसंबर तक सभी कागजात मेरे कार्यालय में जमा होना चाहिए।

23/11/2024

नाला की जनता को आभार.
पिछले 5 वर्षों में;
#कोरोना महामारी में 1700 लोगों को घर वापस लाया गया!
#कोरोना महामारी के दौरान क्षेत्र के कार्मिक मजदूरों को राशन वितरण किया गया!
#नापित परिवारों को एक-एक महीना का राशन दिया गया!
#665 गैस कनेक्शन दिलवाया गया!
#1500 कम्बल दिएं!
#16 गांव का ट्रांसफार्मर ठीक करवा दिएं!
#30 से अधिक गांव का चापानल ठीक करवा दिएं!
#चार परिवारों को अंबेडकर आवास दिलवाया गया!
#1000 परिवारों को पेंशन का लाभ दिलवाया गया!
#विधानसभा क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाने का काम किया!
#166 युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया!
#हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं को स्टाइपेंड दिलवाया गया!
इतने कार्य करने के बावजूद
नाला की इन जनता को नजर नहीं आया....?
उन सभी को
धन्यवाद आभार। 🙏🙏

Address

Nala

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री जयंतो बनर्जी ०८-नाला विधानसभा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share