आदि शक्ति माँ सुभद्रा

आदि शक्ति माँ सुभद्रा Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from आदि शक्ति माँ सुभद्रा, Video Creator, Narkatiaganj.

जय माँ सुभद्रा देवी🙏
अपनी कृपा दृष्टि अपने सभी पुत्र/पुत्री पर बनाए रखना🙏सभी भक्तों से विनती है कि इस चैनल को ज्यादा से ज्यादा FOLLOW👆करें,1M Followers का टारगेट है 💟🙏
🙏🙏जय श्री राम 🙏🙏
🙏🙏जय माँ सुभद्रा देवी🙏🙏
🚩🚩🚩सनातन भक्ति 🚩🚩🚩

24/07/2025

वर्षा के लिए बाबा भोलेनाथ जी को चले मनाने💟🙏

24/07/2025

वर्षा के लिए बाबा भोलेनाथ जी को चले मनाने

वर्षा के लिए बाबा भोलेनाथ जी को चले मनाने💟🙏🙏🙏
24/07/2025

वर्षा के लिए बाबा भोलेनाथ जी को चले मनाने💟🙏🙏🙏

24/07/2025

वर्षा के लिए बाबा भोलेनाथ जी को चले मनाने

जय माँ सुभद्रा देवी💟🙏🙏🙏                 ゚
24/07/2025

जय माँ सुभद्रा देवी💟🙏🙏🙏

जय बाबा भोलेनाथ जी🔱💟🙏🙏🙏🙏🙏           ゚
23/07/2025

जय बाबा भोलेनाथ जी🔱💟🙏🙏🙏🙏🙏

जय माँ सुभद्रा देवी💟🙏🙏🙏🙏          ゚
23/07/2025

जय माँ सुभद्रा देवी💟🙏🙏🙏🙏

जय माँ सुभद्रा देवी💟🙏🙏🙏🙏🙏           ゚  ゚
22/07/2025

जय माँ सुभद्रा देवी💟🙏🙏🙏🙏🙏

゚ ゚

बोल बम🔱 हर हर महादेव🔱💟🙏🙏
22/07/2025

बोल बम🔱 हर हर महादेव🔱💟🙏🙏

 ंग_बली_हनुमान💟🙏🙏                 ゚  ゚
22/07/2025

ंग_बली_हनुमान💟🙏🙏

゚ ゚

भोलेनाथ बाबा जी के दर्शन🔱❤️🙏🙏🙏🙏 #बिल्ववृक्ष-1.  #बिल्व_वृक्ष के आसपास सांप नहीं आते l2. अगर किसी की शव यात्रा बिल्व वृक्...
21/07/2025

भोलेनाथ बाबा जी के दर्शन🔱❤️🙏🙏🙏🙏

#बिल्ववृक्ष-
1. #बिल्व_वृक्ष के आसपास सांप नहीं आते l

2. अगर किसी की शव यात्रा बिल्व वृक्ष की छाया से होकर गुजरे तो उसका #मोक्ष हो जाता है l

3. वायुमंडल में व्याप्त अशुध्दियों को सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा बिल्व वृक्ष में होती है l

4. चार, पांच, छः या सात पत्तो वाले बिल्व पत्र पाने वाला परम भाग्यशाली और शिव को अर्पण करने से अनंत गुना फल मिलता है l

5. बेल वृक्ष को काटने से वंश का नाश होता है एवं बेल वृक्ष लगाने से वंश की वृद्धि होती है।

6. सुबह शाम बेल वृक्ष के दर्शन मात्र से पापो का नाश होता है।

7. बेल वृक्ष को सींचने से पित्र तृप्त होते है।

8. बेल वृक्ष और सफ़ेद आक् को जोड़े से लगाने पर अटूट लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

9. बेल पत्र और ताम्र धातु के एक विशेष प्रयोग से ऋषि मुनि स्वर्ण धातु का उत्पादन करते थे ।

10. जीवन में सिर्फ एक बार और वो भी यदि भूल से भी शिव लिंग पर बेल पत्र चढ़ा दिया हो तो भी जीव सभी पापों से मुक्त हो जाते है l

11. बेल वृक्ष का रोपण, पोषण और संवर्धन करने से महादेव से साक्षात्कार करने का अवश्य लाभ मिलता है।
कृपया बिल्व पत्र का पेड़ जरूर लगाये । बिल्व पत्र के लिए पेड़ को क्षति न पहुचाएं l

#शिवजी की पूजा में ध्यान रखने योग्य बात l

#शिव_पुराण के अनुसार भगवान शिव को कौन सी चीज़ चढाने से मिलता है क्या फल -

किसी भी देवी-देवता का पूजन करते समय उनको अनेक चीज़ें अर्पित की जाती है। प्रायः भगवान को अर्पित की जाने वाली हर चीज़ का फल अलग होता है। शिव पुराण में इस बात का वर्णन मिलता है की भगवान शिव को अर्पित करने वाली अलग-अलग चीज़ों का क्या फल होता है। शिवपुराण के अनुसार जानिए कौन सा अनाज भगवान शिव को चढ़ाने से क्या फल मिलता है:

1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।

2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।

3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।

4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।यह सभी अन्न भगवान को अर्पण करने के बाद गरीबों में वितरीत कर देना चाहिए।

शिव पुराण के अनुसार जानिए भगवान शिव को कौन सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से उसका क्या फल मिलता है -

1. ज्वर (बुखार) होने पर भगवान शिव को जलधारा चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है। सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जलधारा द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है।

2. नपुंसक व्यक्ति अगर शुद्ध घी से भगवान शिव का अभिषेक करे, ब्राह्मणों को भोजन कराए तथा सोमवार का व्रत करे तो उसकी समस्या का निदान संभव है।

3. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिश्रित दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।

4. सुगंधित तेल से भगवान शिव का अभिषेक करने पर समृद्धि में वृद्धि होती है।

5. शिवलिंग पर ईख (गन्ना) का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।

6. शिव को गंगाजल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।

7. मधु (शहद) से भगवान शिव का अभिषेक करने से राजयक्ष्मा (टीबी) रोग में आराम मिलता है।

शिव पुराण के अनुसार जानिए भगवान शिव को कौन का फूल चढ़ाया जाए तो उसका क्या फल मिलता है -

1. लाल व सफेद #आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है।

2. #चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है।

3. #अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने से मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।

4. #शमी पत्रों (पत्तों) से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।

5. #बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।

6. जूही के फूल से शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।

7. #कनेर के फूलों से शिव पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं।

8. #हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।

9. #धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर
सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।

10. #लाल_डंठलवाला_धतूरा पूजन में शुभ माना गया है।

11. #दूर्वा से पूजन करने पर आयु बढ़ती है।

゚ ゚

यह कोई आम शिवलिंग नहीं है | और किसी ने इसका निर्माण नहीं किया है। यह धरती से अपने आप प्रकट हुआ है। पिछले साल शिवलिंग का ...
21/07/2025

यह कोई आम शिवलिंग नहीं है | और किसी ने इसका निर्माण नहीं किया है। यह धरती से अपने आप प्रकट हुआ है। पिछले साल शिवलिंग का कुछ हिसा धरती से निकला हुआ था। लेकिन जब मंदिर का निर्माण आरंभ हुआ तो धरती कम्पन करने लगी, वाहा के पुजारी डर गए, अंदर जा के देखा तो शिवलिंग का आधे से अधिक भाग प्रकट हो गया है। पुजारी जल्दी से इस बात को गांव के लोगो के पास सुनाया|
यह मंदिर चिकुटा, हरहरवा, परसा नेपाल में स्थित है।

जय बाबा भोलेनाथ जी💟🔱🔱🔱

゚ ゚

Address

Narkatiaganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आदि शक्ति माँ सुभद्रा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आदि शक्ति माँ सुभद्रा:

Share

Category