
16/08/2025
समोसा एक इंडियन रेसिपी है ,काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली रेसिपी है ,कहा जा सकता है की ये स्ट्रीट फ़ूड है। मेदा से इसकी परत बनाई जाती है और इसके अंदर आलू मटर का मसाला भरा जाता है ,समोसे को सुबह या शाम को नास्ते मैं चाय के साथ खाया जाता है ,हरे धनिये की चटनी ,इमली की चटनी ,प्याज़ की चटनी ,धनिया पुदीने की चटनी आदि के साथ खाया जाता हैसमोसा बनाने के लिए सामग्री ;
ऊपरी परत बनाने के लिए,
मैदा 250 ग्राम ( 2 कप )
तेल 50 ग्राम
नमक स्वादनुसार
अजवाइन आधा छोटी चम्मच
पानी 75 ग्राम
भरावन के लिए (आलू मसाला );
उबले हुए आलू चार ,पांच
मटर एक छोटी कटोरी से कम
हरी मिर्च एक,दो (बारीक़ पीसी हुई)
अदरक आधा इंच से कम (पीसा हुआ )
नमक स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर आधी छोटी चम्मच से कम
हल्दी पाउडर एक चोथाई छोटी चम्मच
धनिया पाउडर आधी छोटी चम्मच
सोंफ पाउडर आधी चम्मच
अमचूर पाउडर एक चौथाई चम्मच
काला नमक एक चौथाई चम्मच से कम
हींग चौथाई छोटी चम्मच से कम
जीरा आधी छोटी चम्मच
तेल समोसे तलने के लिए
धनिया पत्ता बारीक़ कटा
पनीर optional
काजू ऑप्शनल
किसमिश ऑप्शनल
गर्म मसाला आधी छोटी चम्मच
विधि ;
सबसे पहले समोसे के लिए ऊपरी परत बना लेते हैं , 2 कप मैदा लीजिये ,उसमे स्वादनुसार नमक डाल दीजिये फिर आधी छोटी चम्मच अजवाइन डाल दीजिये उसके बाद तेल और पानी डाल दीजिये और सख्त आटा लगा दीजिये और इसे किसी कपडे से ढक कर रख दीजिये कुछ समय के लिए।
अब भरावन के लिए आलू मसाला बना लेते हैं , सबसे पहले कढ़ाई मैं एक चम्मच तेल डालिये और गर्म होने दीजिये ,अब इसमें जीरा डालिये और भूनिये फिर अदरक ,हरीमिर्च (पीसी हुई )डाल कर भूनिये अब इसमें हींग डाल दीजिये फिर सारे मसाले डाल दीजिये ,उसके बाद उबले हुए आलू कद्दूकस कर के डाल दीजिये और 2 मिनिट तक पकाइये अब बारीक़ कटा धनिया और गर्म मसाला डाल दीजिये अब आलू मसाला तैयार है।
अब मैदा की गोल गोल लोई से पट्टियां बेलकर। बीच में से कट करके । अंदर आलू मसाला भरकर तेल में तल लीजिए।
समोसे तैयार हैं।