हैलो नारनौल

हैलो नारनौल जय श्री राम

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अपनी विधानसभा में या ये कहें अपने गृह जिले मे "वोट चोर गद्दी छोड़" ना तो भीड...
27/11/2025

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अपनी विधानसभा में या ये कहें अपने गृह जिले मे "वोट चोर गद्दी छोड़" ना तो भीड़ दिखी और ना ही लोकसभा प्रत्याशी रहे गद्दावर नेता राव दान सिंह ।

19/11/2025

नारनौल और हिसार सबसे ठंडे

19/11/2025

राम राम जी

17/11/2025

शोर मचा ट्रैक्टर निकले हल्ला किया।
मिला क्या झुनझुना

शिक्षाविद मास्टर भगवान सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, शिक्षा व समाजसेवा में उनके योगदान को किया यादनारनौ...
16/11/2025

शिक्षाविद मास्टर भगवान सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, शिक्षा व समाजसेवा में उनके योगदान को किया याद
नारनौल, 15 नवम्बर। क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, अनुशासनप्रिय शिक्षक और समाजसेवा की मिसाल स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आज एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में शिक्षा जगत से जुड़े वरिष्ठ व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके जीवन से जुड़ी यादों को साझा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन और पुष्पांजलि के साथ हुआ। इसके उपरांत उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने मास्टर भगवान सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि मास्टर भगवान सिंह जी न केवल एक आदर्श शिक्षक थे, बल्कि वे एक ऐसे शिक्षाविद थे जिनकी सोच और कार्यशैली ने असंख्य विद्यार्थियों के जीवन को नई दिशा दी। वे शिक्षा को केवल विद्यालय की चारदीवारी तक सीमित न मानकर जीवन के हर क्षेत्र में उसके उपयोग और महत्व को समझाते थे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मास्टर भगवान सिंह जी ने अपने शिक्षण काल में अनुशासन, नैतिक मूल्यों, मानवता और सेवा भाव को सबसे ऊपर रखा। उनकी कक्षाओं में पढ़ाई केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहती थी, बल्कि जीवन जीने की सीख भी दी जाती थी। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार के लिए उन्होंने जो प्रयास किए, वे आज भी क्षेत्र के विकास की नींव माने जाते हैं।
वक्ताओं ने बताया कि मास्टर भगवान सिंह जी का छात्रों के साथ व्यवहार अत्यंत सरल, स्नेहपूर्ण और प्रेरणादायक होता था। वे प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनके कई विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और अपने गुरु के सिद्धांतों को जीवन में उतारकर समाज में अपना योगदान दे रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक संगठनों और युवाओं ने भी कहा कि मास्टर भगवान सिंह जी समाज के लिए निरंतर सक्रिय रहते थे चाहे किसी गरीब विद्यार्थी की फीस जमा करानी हो, किसी जरूरतमंद परिवार की सहायता करनी हो या गांव में शिक्षा की सुविधा को बेहतर बनाना — वे हमेशा अग्रणी रहते थे। उनकी इसी भावना ने उन्हें हर वर्ग में सम्मानित स्थान दिलाया।
उनकी बडी बेटी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सन्तोष यादव ने भावुक होते हुए कहा कि मास्टर भगवान सिंह जी की सादगी, ईमानदारी और कर्मठता सदैव परिवार एवं समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी। पुत्र अनिल यादव ने श्रद्धांजलि सभा में आए सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि मास्टर जी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए परिवार और समाज मिलकर कार्य करता रहेगा।
मास्टर भगवान सिंह जी के सुपुत्र अनिल यादव ने दान स्वरूप 250000रू खेडकी गौशाला,51000रू बिहाली गौशाला, 51000रू भोजावास गौशाला और 51000 रू कुक्सी मन्दिर में भेंट किये।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि मास्टर भगवान सिंह जी आज भी लोगों के हृदयों में जीवित हैं और उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकाशपुंज बना रहेगा।
कार्यक्रम में रोहिताश सिंह, यतेन्द्र राव भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्रगढ,राव होशियार सिंह, राजकुमार चैयरमेन कनिना,मुनिलाल शर्मा, संदीप मेई ,मनिष पार्षद,शिवरत्न यादव उपाध्यक्ष ,हंसराज, नरेंद्र शर्मा, रत्न सिंह, लक्ष्मीचंद चौहान, रतिराम सरपंच,जगदेव चैयरमेन,लख्खीराम सरपंच,हरिश चैयरमेन, डॉ शेर सिंह,अजय नम्बरदार, राजेन्द्र,नरेश डेरोली, संदीप अटेली, विजयपाल सरपंच,सुनिल यादव (टिंकू), ध्यानचंद, शमशेर प्रधान, प्रेमलता, राजवीर यादव,गुगन बोहरा, कर्मवीर चैयरमेन,राजु कमानिया, इन्द्रपाल पूर्व पार्षद, महिपाल सरपंच, राजकुमार प्रधान, राजबीर चैयरमेन, धर्मपाल सरपंच, विरेन्द्र यादव,दिनेश सैनी, युद्धिष्टर यादव,अशोक हुडिना, ओमवीर पटवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

16/11/2025

क्या मैडिकल कॉलेज का नाम बदला ?

30/10/2025

बाबा खेतानाथ गौशाला खेड़की महेंद्रगढ़ में गौ वंश को नोंचता हुआ कुता।
सोचने की बात ये है कि लाखों का चंदा फिर भी ये हाल।
गौशाला कार्यकारिणी के साथ साथ विडियो बनाने वाले की भी इन्सानियत मर गई।
आप किसे दोषी मानते हो Comment जरूर करें।
#नारनौल #गौवंश

20/08/2025

किसान नेता रवि आजाद ने लाइव आकर मनीषा मर्डर केस से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया सुनिए रवि ने क्या कहा

हरियाणा कांग्रेस ने की  जिला अध्यक्षों की सूची जारी सत्यवीर यादव   बने महेंद्रगढ़ के जिला प्रधान
12/08/2025

हरियाणा कांग्रेस ने की जिला अध्यक्षों की सूची जारी सत्यवीर यादव बने महेंद्रगढ़ के जिला प्रधान

अमर शहीद राव कृष्ण सिंह को आखिर सम्मान क्यों नहीं ?कौन थे अमर शहीद राव कृष्ण सिंह?जब भी 1857 स्वतंत्रता संग्राम की चर्चा...
06/08/2025

अमर शहीद राव कृष्ण सिंह को आखिर सम्मान क्यों नहीं ?
कौन थे अमर शहीद राव कृष्ण सिंह?

जब भी 1857 स्वतंत्रता संग्राम की चर्चा होती है तो अमर शहीद राव तुलाराम जी का जिक्र अवश्य होता है और देश की आजादी में उनके योगदान का बखान सदैव सुनने को मिलता है और हो भी क्यों ना आखिर उन्होंने नसीबपुर के मैदान में अंग्रेजो के छक्के छुड़ाने का काम किया था ।
लेकिन आज बैठे-बैठे विचार आया की राजा राव तुलाराम जी की सेना का नेतृत्व करने वाले महान योद्धा राव कृष्ण सिंह को हम अहीरवाल के लोग क्यों भूल रहे हैं जिनकी कुशल रणनीति और युद्धनीति के नेतृत्व में नसीबपुर के मैदान में लड़ाई लड़ी गई और प्रथम चरण में सैकड़ो की संख्या में अंग्रेजी सेना के अधिकारी और सैनिक मौत की घाट उतारे गए ।
और देश के लिए लड़ते हुए नसीबपुर के मैदान में राव कृष्ण सिंह ने अपने प्राणों की आहुति दे दी ।
इतिहासकार कहते हैं प्राण चले गए लेकिन रण नहीं छोड़ा ऐसे महान योद्धा राव कृष्ण सिंह को हम कैसे भूल सकते हैं ।
आज की राजनीति के चलते कभी यह नाम हमारे सामने नहीं आया ।
क्यों ना सरकार आने वाले शहीदी दिवस पर नसीबपुर शहीद स्मारक मार्ग का नाम अमर शहीद राव कृष्ण सिंह मार्ग करने का काम करें ।

05/08/2025

राव तुलाराम अल्ट्रासाउंड सेंटर अब खुश महेंद्रगढ़ सरकारी अस्पताल में लगवा दो प्लीज हमने तो पहले नाम भी रख दिया

Address

Narnaul
Narnaul
123001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हैलो नारनौल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share