
09/01/2025
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रेलवे ट्रैक पर खड़ी दिखाई दे रही है. उनकी आंखों में आंसू छलक रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह महिला ट्रेन से उतरी थीं, शायद दूध या किसी अन्य जरूरी सामान लेने, लेकिन ट्रेन उसके बिना चल पड़ी.इस वीडियो को साझा करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स का दावा है कि महिला ने दूध खरीदने के लिए ट्रेन छोड़ी थी और जब तक वह वापस लौटीं, ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी.
महिला ने तुरंत किसी रेलकर्मी या गार्ड से संपर्क किया. गार्ड ने महिला की समस्या समझकर ट्रेन को रुकने का इशारा दिया. इसके बाद महिला भागते हुए अपने कोच तक पहुंची और ट्रेन में चढ़ गईं.सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इस भावुक पल ने इंटरनेट पर हजारों लोगों के दिल छू लिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "यही वह भारत है जिसमें मैं रहना चाहता हूं. संवेदनशील, दयालु और सहानुभूतिपूर्ण. गार्ड को सबसे बड़ा सम्मान मिलना चाहिए." दूसरे ने लिखा, "मां सबसे बड़ी योद्धा होती है. उसकी सहनशीलता, धैर्य और प्रेम का कोई मुकाबला नहीं." एक अन्य यूजर ने कहा, "मानवता अभी भी जिंदा है."
वायरल वीडियो का प्रभाव
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो मानवीय संवेदनाओं को गहराई से झकझोर देते हैं. ये न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि दयालुता के भाव को भी बढ़ावा देते हैं. ऐसे वीडियो अक्सर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरणा बनते हैं.