Apna Narnaul अपना नारनौल

  • Home
  • Apna Narnaul अपना नारनौल

Apna Narnaul अपना नारनौल अपना नारनौल हमारा नारनौल

30/11/2024
09/01/2024

जय श्री राम

30/10/2023

सम्मान समारोह 1 नवंबर से से आरंभ होकर चलेगा 14 जनवरी तक - राव बहादुर सिंह
हेलो नारनौल से बात करते हुए आज यदुवंशी ग्रुप के चैयरमैन एवं पूर्व विधायक नांगल चौधरी राव बहादुर सिंह ने बताया की यदुवंशी शिक्षा निकेतन की स्थापना दिवस 14 जनवरी को हर वर्ष सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है यह सम्मान समारोह पिछले 27 साल से निरंतर रूप से मनाया जा रहा है लेकिन इस वर्ष इस सम्मान समारोह का प्रारूप में फेर बदल किया है जहां दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र की सम्मानित विभूतियों को सम्मानित किया जाता था वही इस वर्ष गांव गांव जाकर गांव के बुजुर्गों, प्रतिभाओं एवं चुने हुए प्रतिनिधियों व पूर्व में रहे प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा ।
बहादुर सिंह जी ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा दिवस 1 नवंबर से नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव राय मिलकपुर से किया जाएगा उसके उपरांत नांगल चौधरी नारनौल अटेली महेंद्रगढ़ लोहारू बाढडा दादरी एवं भिवानी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में निरंतर रूप से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
अंत में 14 जनवरी को एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा राव बहादुर सिंह ने दावा किया की 14 जनवरी को होने जा रहे सम्मान समारोह अपने आप में रिकॉर्ड कायम करेगा ।
राव बहादुर सिंह ने कहा भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें तलाशने और तरासने की ।

10/09/2023

आखीर कौन है सच्चा कांग्रेसी ?
राव बहादुर सिंह ने खोली पोल

बेटियो को बनाएं निडर -डॉ राजवती सुनेश यादवनारनौलबहन बेटियों के प्रति आए दिन हो रही अपराधी घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हु...
03/01/2023

बेटियो को बनाएं निडर -डॉ राजवती सुनेश यादव
नारनौल
बहन बेटियों के प्रति आए दिन हो रही अपराधी घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए समाजसेवी डॉ राजवती सुनेश यादव ने परिजनों से अपील करते हुए कहा जिस तरह हम अपने बेटो को निडर बनाने व मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं उसी प्रकार हमें बेटियों का भी मनोबल बढ़ाते हुए निडर बनाने का काम करना चाहिए ताकि संकट की घड़ी मे अपना बचाव कर सकें ।
आजकल मनुष्य के भेष में भेड़िया ज्यादा घूम रहे हैं जिनसे बेटियों को सुरक्षित रखना केवल पुलिस की ही नहीं हम सबकी जिम्मेवारी है इसलिए हम अपनी बहन बेटियों को निडर बनाने का काम करें ।
श्रीमती यादव ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बहन बेटियों के प्रति बढ रहे अपराधों से जहां हर माता पिता अपने बेटियों को लेकर चिंतित हैं वही बेटियां भी घर से बाहर निकलने से डरती है कहीं उनके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए ।
क्योंकि पिछले कुछ सालों से बेटियों के साथ हो रहे अपराध में राजनीतिक रसूक वाले लोग ज्यादा सामने आ रहे हैं उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले उत्तराखंड में घटी घटना ने पूरे देश को हिला कर दिया जहां एक भाजपा नेता के बेटे ने एक बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि उसने गलत काम करने के लिए मना किया ।
हाल ही में हरियाणा की एक जूनियर कोच ने हरियाणा की खेल मंत्री पर आरोप लगाए की मंत्री ने उनके साथ अश्लील हरकतें की है यह तो जांच का विषय है हम सरकार से मांग करते हैं मंत्री को तुरंत प्रभाव से मंत्री पद से हटा कर कार्रवाई करें।
श्रीमती यादव ने सभी परिजनों से अपील करते से कहा अपनी बेटियों को निसंकोच बोलने की आजादी दे तथा समझाएं उनके साथ कहीं भी यदि कुछ गलत होता है या वह गलत महसूस करती हैं तो दबे बिना अपनी बात रखे ।

संजय यादव उर्फ मोटा बने नारनौल नगर परिषद के उप प्रधान !!
15/09/2022

संजय यादव उर्फ मोटा बने नारनौल नगर परिषद के उप प्रधान !!

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Narnaul अपना नारनौल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share