खबरनामा नरवाना

खबरनामा नरवाना जनता की आवाज
(2)

30/11/2025

पंजाब CM की माता हरपाल कौर ने धमतान साहिब श्री गुरु तेगबहादुरजी गुरुद्वारा में पहुंचकर टेका मत्था

30/11/2025

श्री तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारा, धमतान साहिब में पहुंची लाखों की संख्या में संगत

30/11/2025

बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं भगवान परशुराम संस्थान के प्रधान एडवोकेट आदित्य शर्मा ने बेटी के PHD कर डॉ. की उपाधि लेने पर काटा केक और किया सेलिब्रेशन

नई पहलबडनपुर लाइब्रेरी को दिए शगुन में 21 हज़ार रुपए
30/11/2025

नई पहल
बडनपुर लाइब्रेरी को दिए शगुन में 21 हज़ार रुपए

29/11/2025

HR 88 B 8888 -दुनिया के सबसे महंगे VIP व्हीकल नंबर की बोली रद्द हुई। तय समय सीमा में बोली दाता पेमेंट जमा नहीं करवा सका, सिक्योरिटी जब्त हुई। सिर्फ 11 हजार की पेमेंट करके लगा दी करोड़ों की बोली 🚗💸🚨

29/11/2025

सदर थाना, जींद मालखाना में वर्ष 2014 -2025 के बीच जांच में 23 लाख रुपए, 2 सोने की अंगूठी का गबन करने पर हैड कांस्टेबल जिला भिवानी के गांव तालु वासी जोगेंद्र सिंह, जिला हिसार के गांव बिठमड़ा वासी मजीद की सेवाएं समाप्त कर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पूर्व पार्षद रामपाल उझाना के पिताजी हुकुम चंद के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाल...
28/11/2025

पूर्व पार्षद रामपाल उझाना के पिताजी हुकुम चंद के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की और उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की

हिसार मंडल आयुक्त व डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग (IAS) 33 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के पश्चात आज सेवानिवृत्त हो ग...
28/11/2025

हिसार मंडल आयुक्त व डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग (IAS) 33 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के पश्चात आज सेवानिवृत्त हो गए।

इस अवसर पर दोनों कार्यालयो में अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

28/11/2025

कुरुक्षेत्र में रे #प केस मामले में नाम निकालने की एवज में 85 हज़ार रुपए रि #श्वत लेते महिला सब इंस्पेक्टर सत्यवन्ति ACB अम्बाला ने की गिर #फ़्तार 😱🤯🚔💸

28/11/2025

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इंटीमेट सदस्य करनैल सिंह ने धमतान में समागम को लेकर क्या कहा ...

खरोंच छोटी थी… लालच बड़ा निकला!नांगल चौधरी में गाड़ी पर एक छोटी-सी खरोंच पड़ी।गाड़ी वाले दोनों पक्ष बैठे, बात हुई, समझौत...
28/11/2025

खरोंच छोटी थी… लालच बड़ा निकला!

नांगल चौधरी में गाड़ी पर एक छोटी-सी खरोंच पड़ी।
गाड़ी वाले दोनों पक्ष बैठे, बात हुई, समझौता भी हो गया।
लोग आगे बढ़ गए… पर पनियाला थाने के एक सज्जन साहब—कांस्टेबल प्रवीण बागोरिया—पीछे ही रह गए।

उन्हें शायद खरोंच में कोई कलात्मक गहराई दिखी।
उन्होंने सोचा—अगर जनता आपस में समझौता कर लेगी
तो “मेरी कमाई पर तो खरोंच लग जाएगी!”

बस, फिर क्या—समझौता मानने से इनकार।
50,000 रुपये की मांग।और आखिर तक आते-आते 20,000 पर डायरेक्ट सेल डिस्काउंट।

लेकिन कहानी का असली सौंदर्य यह कि
जिस खरोंच को लेकर साहब ने यह हिसाब-किताब किया,वहीं खरोंच ने रास्ता बदलकर
सीधे एसीबी के ऑफिस में दस्तक दे दी। फिर एसीबी की टीम ने साहब को उसी राशि के साथ रंगे हाथ दबोच लिया

Address

Narwana
126116

Telephone

+919466736001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबरनामा नरवाना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबरनामा नरवाना:

Share