05/10/2025
7 महीने बीत गए, DEO और BEO की चुप्पी में नरवाना के 24 बिना मान्यता स्कूल खुलेआम चल रहे!
नरवाना के दर्जनों स्कूल बिना सरकारी मान्यता के बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
फीस वसूल रहे हैं, एडमिशन ले रहे हैं, सर्टिफिकेट बाँट रहे हैं,
लेकिन शिक्षा विभाग की फाइलों में उनका नाम तक नहीं है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट भेजी, DEO ने देखा,
लेकिन 7 महीने बीत गए और अब तक कोई कार्रवाई नहीं।
बच्चों का भविष्य ख*तरे में है!
सेवा में, HIGHER EDUCATION HARYANA Address: Shiksha Sadan, Ground & 1st Floor, Sec - 5, Panchkula, Haryana (134105) विषय: उपमंडल नरवाना में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे 24 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई हेतु शिकायत। महोदय, सविनय निवेदन है कि उपमंडल नरवाना में कई निजी स्कूल बिना विभागीय मान्यता (Recognition) के संचालित हो रहे हैं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) नरवाना द्वारा पहले ही 24 ऐसे स्कूलों की सूची तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजी गई थी, लेकिन जानकारी के अनुसार अब तक किसी भी स्कूल पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है। इन स्कूलों में निरंतर बच्चों का दाखिला लिया जा रहा है, फीस वसूली जा रही है, और इनकी ओर से विभागीय दिशा-निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। यह स्थिति न केवल शिक्षा अधिनियम 1995 का उल्लंघन है बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है। कृपया इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच समिति गठित करें और बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर आवश्यक विधिक कार्रवाई (Closure / Penalty) सुनिश्चित करें। नीचे बिना मान्यता वाले कुछ प्रमुख स्कूलों के नाम दिए जा रहे हैं – 1️⃣ शीतला माता हाई स्कूल, कालवन 2️⃣ ज्ञान भारती स्कूल, ढाकल 3️⃣ एम.डी.एन. स्कूल, लौन 4️⃣ दशमेश पब्लिक स्कूल, नरवाना 5️⃣ पब्लिक स्कूल, नरवाना 6️⃣ स्मार्ट किड्स प्ले स्कूल, नरवाना 7️⃣ सन राइज पब्लिक स्कूल, खरड़वाल (सूची कुल 24 स्कूलों की है — लिस्ट पूर्व में BEO नरवाना द्वारा भेजी जा चुकी है) आपसे अनुरोध है कि इस मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और कार्रवाई की स्थिति से शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए। सादर, नाम: kuldeep khandelwal, chief editor vishwaprem news पता: vpo kharal, distt. jind, teh.-narwana मोबाइल नंबर: 8168704566 ईमेल [email protected] तारीख:5-10-2025
क्या शिक्षा विभाग अब तक चुप रहेगा?