Narwana KI Awaz

Narwana KI Awaz News
(1)

02/05/2025

🧨 हरियाणा की सियासत के दो 'शेर' आखिर क्यों हो गए फेल? 🧨
🔥 गुरनाम सिंह चढूनी और राजकुमार सैनी – जनता की उम्मीद?
क्या झूठ और फरेब की राजनीति के आगे इनकी सच्चाई हार गई?

किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले गुरनाम सिंह चढूनी और सामाजिक न्याय का परचम उठाने वाले राजकुमार सैनी…
इन दोनों नेताओं ने एक दौर में हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा दी थी।
लेकिन आज दोनों हाशिये पर क्यों हैं?
➡️ क्या ये सिस्टम से लड़ते-लड़ते थक गए?
➡️ या फिर जनता ने ही उन्हें नकार दिया?
📽 पूरी कहानी इस वीडियो में — सत्ता, संघर्ष और सियासी हार की असल वजह!
👇 कमेंट में बताएं —
क्या जनता अब असल नेताओं को नहीं पहचान पा रही?

12/04/2025

🟢 विनोद राइका: एक प्रेरणादायक सफर | अध्यापक, पत्रकार और जनसेवक
👉 पूरा वीडियो ज़रूर देखें और अपने विचार कमेंट में साझा करें।
🎓 शिक्षक के रूप में सेवा
विनोद राइका जी ने एक शिक्षक के रूप में हजारों छात्रों का जीवन संवारा। शिक्षा को उन्होंने समाज परिवर्तन का माध्यम माना।
📰 पत्रकारिता का सशक्त चेहरा
पत्रकार के रूप में उन्होंने जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से उठाया। उनकी लेखनी ने सत्ता को सच का आईना दिखाया।
🗳️ राजनीति में जनसेवा का व्रत
📢 यह वीडियो सिर्फ एक व्यक्ति की कहानी नहीं, बल्कि प्रेरणा है हर उस युवा के लिए जो शिक्षा, पत्रकारिता या राजनीति में बदलाव लाना चाहता है।
🙏 वीडियो पसंद आए तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब ज़रूर करें।

हरियाणा प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन कृष्ण चन्द गोयल का आकस्मिक निधन निवास स्थान प्रेम नगर में हो गया है।दाह...
24/03/2025

हरियाणा प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के पूर्व चेयरमैन कृष्ण चन्द गोयल का आकस्मिक निधन निवास स्थान प्रेम नगर में हो गया है।दाह संस्कार 25 तारीख मंगलवार को सुबह 8:00 बजे बाबा गैबी साहब के पास वाले शमशान घाट में किया जाएगा।

शाहबाद ने कृष्ण बेदी को नकारा, तब नरवाना की याद आई?विधानसभा और एमसी चुनाव में करारी हार के बाद, अब नरवाना की तरफ रूख कर ...
19/09/2024

शाहबाद ने कृष्ण बेदी को नकारा, तब नरवाना की याद आई?
विधानसभा और एमसी चुनाव में करारी हार के बाद, अब नरवाना की तरफ रूख कर रहे हैं? क्या जनता को सिर्फ चुनाव के समय याद करना सही है?
https://vishwapremnews555.blogspot.com/.../blog-post_17.html
#नरवाना #कृष्णबेदी #चुनाव2024 #शाहबाद #राजनीति

*इनेलो को बड़ा झटका, बीजेपी ने लपका*नरवाना से 2 बार इनेलो पार्टी से बने विधायक पिरथी सिंह नम्बरदार ने इनेलो छोड़ , बीजेपी ...
19/09/2024

*इनेलो को बड़ा झटका, बीजेपी ने लपका*
नरवाना से 2 बार इनेलो पार्टी से बने विधायक पिरथी सिंह नम्बरदार ने इनेलो छोड़ , बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली ।
रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी जॉइन करवाई।
इस अवसर पर सुभाष बराला भी मोजूद रहे।

बेचारी विद्यारानी !सहानुभूति फैक्टर बदल रहा है नरवाना विधानसभा का रूख ?
16/09/2024

बेचारी विद्यारानी !
सहानुभूति फैक्टर बदल रहा है नरवाना विधानसभा का रूख ?

नरवाना विधानसभा में कौन मारेगा बाजी? 🏆नरवाना विधानसभा में इस बार किसका परचम लहराएगा? जनता किसे देगी जीत का ताज? 🤔  Krish...
13/09/2024

नरवाना विधानसभा में कौन मारेगा बाजी? 🏆
नरवाना विधानसभा में इस बार किसका परचम लहराएगा? जनता किसे देगी जीत का ताज? 🤔 Krishan bedi Team panipat Santosh Danoda Vidya Rani Danoda- Congress Party

02/09/2024

भाजपा उम्मीदवार के तौर पर रामनिवास सुरजाखेड़ा बने पहली पसंद, सर्वे में अशोक तंवर व कृष्ण बेदी भी सबसे पीछे !
भाजपा में नरवाना विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के तौर पर रामनिवास सुरजाखेड़ा लोगों के लिए पहली पसंद अब तक बने हैं। इन्हें भास्कर द्वारा किए गए एक सर्वे में सबसे आगे लोगों ने दिखाया है। सर्वे में इनकी प्रतिश्ता सबसे ज्यादा आई है। हालांकि भाजपा के बड़े व कदावर नेताओं को भी लोगों ने पीछे छोड़ दिया है। उन नेताओं में पूर्व सांसद अशोक तंवर व पूर्व में मंत्री रहे कृष्ण बेदी का नाम शामिल है। नरवाना से रामनिवास सुरजाखेड़ा को जहां 49 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया है तो वहीं अशोक तंवर को 22 प्रतिशत और कृष्ण बेदी को लोगों सिर्फ 15 प्रतिशत लोगों ने ही अपना समर्थन भाजपा उम्मीदवार के लिए दिया है। अब तक 14 प्रतिशत लोगों ने चर्चा में चल रहे नामों के बजाय अन्य का विकल्प चुना है। अन्य विकल्प चुनने वालों में किसी एक नाम पर सहमति नहीं दिखी है। रामनिवास सुरजाखेड़ा को लोगों की पहली पसंद बनने का मुख्य और सबसे बड़ा कारण यह रहा है कि इन्होंने शहरी व ग्रामीण स्तर पर लोगों के बीच रहकर उनके कार्यों को प्राथमिकता दी है। ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यों को लेकर अगर बात की जाए तो जितने कार्य रामनिवास सुरजाखेड़ा के कार्यकाल में हुए हैं, शायद आज तक किसी भी विधायक के कार्यकाल में उतने कार्य नहीं हुए होंगे। रामनिवास सुरजाखेड़ा की साफ-सुथरी छवि होना व मिलनसार होना भी लोगों की पसंद का सबसे बड़ा कारण है।

02/09/2024

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने साजिशों के बीच नरवाना हल्के का करवाया विकास !
सरकार से भी दिलवाई ग्रांट और निजी कोष से भी करवाया हल्के का विकास ?
सड़क, जलघर और बिजलीघर बनवाने के साथ में तालाबों का करवाया सौंदर्यकरण !

31/08/2024

साजिश के पीछे कौन? दुष्यंत चौटाला, राजेन्द्र परोचा या भाजपा?

हमारे देश की राजनीति में साजिशों का दौर हमेशा से चलता आया है। लेकिन इस बार सवाल ये उठता है कि इस साजिश के पीछे कौन है? क्या दुष्यंत चौटाला का हाथ है? या फिर राजेन्द्र परोचा इसके मास्टरमाइंड हैं? या कहीं इसके पीछे भाजपा की रणनीति तो नहीं?

आपके विचार और प्रतिक्रियाएं हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। अपनी राय कमेंट में जरूर दें और सच्चाई को सामने लाने में हमारा साथ दें।

Address

Narwana
126116

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Narwana KI Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Narwana KI Awaz:

Share