20/06/2023
आप सभी को विश्व योग दिवस २१ जून जागतिक स्तर पर योग महोत्सव मनाने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ
इस दिन सभी योगव्रती बनने का संकल्प लें पतंजलि योग पीठ का लक्ष्य है कि आप योगव्रती,यज्ञव्रती,आयुर्वेदव्रती,प्रकृतिव्रती एवं स्वदेशीव्रती बनकर अपने स्वधर्म,राष्ट्रधर्म,मानवधर्म व विश्वधर्म को प्रमाणिकतापूर्वक निभायेंगे ।
योगधर्म को विश्वधर्म के रूप में प्रतिष्ठित करने हेतु योग करेंगे और करायेंगे एक रोगमुक्त राष्ट्र रोगमुक्त विश्व के संकल्प को साकार करके आध्यात्मिक भारत 🇮🇳 आध्यात्मिक विश्व 🌍 के सपने को साकार करेंगे ।
तभी समस्त विश्व पूर्ण सुखी,खुशहाल परम वैभवशाली होगा और धरती पर स्वर्ग का अवतरण होगा अर्थात् सभी रोग,दुःख,दर्द,हिंसा,अन्याय व शोषणादि का अन्त होगा एवं अष्टांग योग,पतंजलि योग या अध्यात्म की पुनः विश्व में पूर्ण प्रतिष्ठा होंगी ।
योग,कर्म योग, निवृत्तिमूलक प्रवृत्ति,अभ्युदय मूलक निःश्रेयस,पुरुषार्थ मूलक परमार्थ से अपरा व पराविद्या का जिसमें समावेश है इस योग विद्या से सम्पूर्ण विश्व 🌍 का मंगल होगा ।
परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के निर्देशन में
योग सेवा से प्रेरित योगाचार्य गोकुलजी घुगे नाशिक महाराष्ट्र से दडंवत प्रणाम प्रणिपात ओम् 👏