09/04/2025
बहुत जल्द ही घुस सकता है । कहा जा रहा है कि तुर्की और इसराइल सीरिया में आमने-सामने हो सकते हैं । तुर्की की सोनार रिसर्च कंपनी के सद्र हकान बायराकी ने तुर्की की सैन्य शक्ति पर तमाम बातें कही । उन्होने कहा कि तुर्की की सैन्य शक्ति में क्षेत्रीय संतुलन बदलने की ताकत है । यही नहीं उन्होने ये भी कहा कि तुर्की की सेना चाहे तो वे 72 घंटे में तेल अवीव में प्रवेश कर सकते हैं ।