Mahesh Soude

Mahesh Soude महेश सौदे उपाध्यक्ष भाजपा मण्डल , नसीराबाद
मीडिया प्रमुख : विधानसभा नसीराबाद,

08/11/2023
मातृशक्ति को बाल्यावस्था से ही संबल देने, उनके विकास की योजनाओं पर कार्य करने के दिवस के रूप में प्रारंभ हुए अंतरराष्ट्र...
11/10/2023

मातृशक्ति को बाल्यावस्था से ही संबल देने, उनके विकास की योजनाओं पर कार्य करने के दिवस के रूप में प्रारंभ हुए अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर देश और प्रदेश की सभी बेटियों को प्यार और दुलार।

राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी रह कर जनजागरण के लिए अद्वितीय कार्य करने वाले, श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की जयंती पर कोटि को...
27/09/2023

राम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी रह कर जनजागरण के लिए अद्वितीय कार्य करने वाले, श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन।

*बूथ जीतना है, बूथ पर लोगों का दिल जीतना हैl बूथ का हर कार्यकर्ता हमारा उम्मीदवार है, क्योंकि उसकी पहचान कमल है उसकी शान...
25/09/2023

*बूथ जीतना है, बूथ पर लोगों का दिल जीतना हैl बूथ का हर कार्यकर्ता हमारा उम्मीदवार है, क्योंकि उसकी पहचान कमल है उसकी शान कमल है उसका निशान कमल हैl इसलिए हर कार्यकर्ता को जी जान से जुटना हैl मुझे आपके सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है: प्रधानमन्त्री श्री

  :  PM मोदी का संबोधन -गुलाबी नगरी में भव्य आदर्श सत्कार के लिए राजस्थान की जनता को नमन करता हूं, आजपण्डित दीनदयाल उपाध...
25/09/2023

: PM मोदी का संबोधन -गुलाबी नगरी में भव्य आदर्श सत्कार के लिए राजस्थान की जनता को नमन करता हूं, आजपण्डित दीनदयाल उपाध्याय की भी जन्म जयंती है, हमारे श्रद्धेय भैरो सिंह शेखावत जी का भी जन्म शताब्दी वर्ष है, हम आज भी उनके प्रेरणा से आगे बढ़ रहे हैं, PM मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है

{चलो जयपुर}          {जयपुर चलो} राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की गहलोत सरकार के कुशासन, जंगलराज के विरोध में प्रदेश भाजपा द्...
24/09/2023

{चलो जयपुर} {जयपुर चलो}
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की गहलोत सरकार के कुशासन, जंगलराज के विरोध में प्रदेश भाजपा द्वारा जयपुर मे आयोजित (परिवर्तन संकल्प महासभा) को
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,
संबोधित करेंगे।
आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर सभा को सफल बनावे

दिनांक- 25 सितंबर 2023
समय -दोपहर 2:00 बजे
स्थान- दादिया ग्राम पंचायत वाटिका गांव के पास
(रिंगरोङ), जयपुर

÷ महेश सौदे ÷
मीडिया प्रमुख;विधानसभा नसीराबाद,
उपाध्यक्ष भाजपा मंडल नसीराबाद

22/09/2023

{अपणा राजस्थान बचाणा होगा}
परिवर्तन संकल्प यात्रा
यहां पर भी कमल खिलाना होगा, जय जय राजस्थान,

राजस्थान को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की एक ओर सौगात~24 सितंबर को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी उदयपुर-जयपुर की...
20/09/2023

राजस्थान को मिलेगी वंदे भारत ट्रेन की एक ओर सौगात~

24 सितंबर को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी उदयपुर-जयपुर की वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर करेंगे उदयपुर से रवाना। इस सौगात के लिए सभी प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद।

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन विधेयक प्रस्तुत कर मोदी सरकार सच्चे अर्थों में नारी शक...
19/09/2023

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन विधेयक प्रस्तुत कर मोदी सरकार सच्चे अर्थों में नारी शक्ति को उनका अधिकार देने जा रही है।

यह विधेयक नए भारत के निर्माण में ऐतिहासिक महिला नेतृत्व को पहचान दिलाने वाला होगा।

प्रेस विज्ञप्ति अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमेर देहात प्रभारी जावेद क़ुरैशी  ने परिवर्तन संकल्प यात्रा 2023 ...
11/09/2023

प्रेस विज्ञप्ति
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमेर देहात प्रभारी जावेद क़ुरैशी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा 2023 के लिए नसीराबाद में की समीक्षा बैठक ।
परिवर्तन संकल्प यात्रा 2023 की नसीराबाद विधानसभा की प्रस्तावित यात्रा दिनांक 14/09/2023 की तैयारियों को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद मेवाती जी एवं भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर जी भूतड़ा के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमेर देहात मोर्चा परिवर्तन यात्रा 2023 प्रभारी जावेद क़ुरैशी , यात्रा प्रमुख वैभव तैला, विधानसभा संयोजक सुशील गदिया , मोर्चे के पूर्व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष गुलाम मुस्तुफा ,मंडल महामंत्री काली बाबानी के सानिध्य में आज दिनांक 11/09/2023 को सिंधी धर्मशाला नसीराबाद में दोपहर 1 बजे समीक्षा बैठक रखी गयी जिसमे प्रभारी जावेद क़ुरैशी ने बैठक को संबोधित करते हुए राजास्थान की वर्तमान कॉंग्रेस की गहलोत सरकार की नाकामियो ओर अल्पसंख्यक समाज को नजरअंदाज करने और उन पर बड़ते हुए शोषण पर बात रखी ओर अशोक गहलोत की कॉंग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा की कॉंग्रेस सरकार में 5 वर्ष अल्पसंख्यक समाज की अवहेलना हुई है। इन 5 वर्षों में राजस्थान में केवल अपराध एवं अराजकता का माहौल बढ़ा है क़ुरैशी ने गहलोत को चेताते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान का अल्पसंख्यक समाज अशोक गहलोत को सबक़ सिखाएगा और गहलोत नतीजे भुगतने के लिये तैयार रहे।
आगे क़ुरैशी ने कहा अल्संख्यक समाज मोदी जी की नीतियों से खुश हैं अब पर्दा उठ चुका है और सच सबके सामने आ चुका है अल्पसंख्यक समाज मोदी जी का दामन थामने के लिये उत्सुक है।भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक समाज की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी ओर पार्टी को कैसे मजबूती मिले इस पर विचार किया समीक्षा बैठक में मोर्चे के नसीराबाद विधानसभा संयोजक नवाब क़ुरैशी एडवोकेट , सहसंयोजक शाहूल हमीद शाह शहीद फौजी, नासीर क़ुरैशी,अब्दुल रहीम, जावेद एडवोकेट,बाबू भाई राजोषी,शब्बीर क़ुरैशी, रहमान भाई, फारूक मास्टर, रुहाब मास्टर,रज्जाक चौधरी,सलीम भाई,फैजान क़ुरैशी,शाहीद क़ुरैशी, आरिफ भाई ,अरमान क़ुरैशी, शरीफ भाई ,नसीराबाद निवासी समस्त जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी , नसीराबाद के अल्पसंख्यक मोर्चा के समस्त मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के समस्त पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे ।
नवाब क़ुरैशी एडवोकेट
संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा नसीराबाद विधानसभा
मो न 9001505707

baat aaj ki ajmer news ajmer,ajmer news,ajmer news today,ajmer today news,baat aaj ki,baataajkiajmernews,अजमेर समाचार,अ...

प्रेस विज्ञप्ति अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमेर देहात प्रभारी जावेद क़ुरैशी  ने परिवर्तन संकल्प यात्रा 2023 ...
11/09/2023

प्रेस विज्ञप्ति
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमेर देहात प्रभारी जावेद क़ुरैशी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा 2023 के लिए नसीराबाद में की समीक्षा बैठक ।
परिवर्तन संकल्प यात्रा 2023 की नसीराबाद विधानसभा की प्रस्तावित यात्रा दिनांक 14/09/2023 की तैयारियों को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद मेवाती जी एवं भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर जी भूतड़ा के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमेर देहात मोर्चा परिवर्तन यात्रा 2023 प्रभारी जावेद क़ुरैशी , यात्रा प्रमुख वैभव तैला, विधानसभा संयोजक सुशील गदिया , मोर्चे के पूर्व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष गुलाम मुस्तुफा ,मंडल महामंत्री काली बाबानी के सानिध्य में आज दिनांक 11/09/2023 को सिंधी धर्मशाला नसीराबाद में दोपहर 1 बजे समीक्षा बैठक रखी गयी जिसमे प्रभारी जावेद क़ुरैशी ने बैठक को संबोधित करते हुए राजास्थान की वर्तमान कॉंग्रेस की गहलोत सरकार की नाकामियो ओर अल्पसंख्यक समाज को नजरअंदाज करने और उन पर बड़ते हुए शोषण पर बात रखी ओर अशोक गहलोत की कॉंग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा की कॉंग्रेस सरकार में 5 वर्ष अल्पसंख्यक समाज की अवहेलना हुई है। इन 5 वर्षों में राजस्थान में केवल अपराध एवं अराजकता का माहौल बढ़ा है क़ुरैशी ने गहलोत को चेताते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान का अल्पसंख्यक समाज अशोक गहलोत को सबक़ सिखाएगा और गहलोत नतीजे भुगतने के लिये तैयार रहे।
आगे क़ुरैशी ने कहा अल्संख्यक समाज मोदी जी की नीतियों से खुश हैं अब पर्दा उठ चुका है और सच सबके सामने आ चुका है अल्पसंख्यक समाज मोदी जी का दामन थामने के लिये उत्सुक है।भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक समाज की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी ओर पार्टी को कैसे मजबूती मिले इस पर विचार किया समीक्षा बैठक में मोर्चे के नसीराबाद विधानसभा संयोजक नवाब क़ुरैशी एडवोकेट , सहसंयोजक शाहूल हमीद शाह शहीद फौजी, नासीर क़ुरैशी,अब्दुल रहीम, जावेद एडवोकेट,बाबू भाई राजोषी,शब्बीर क़ुरैशी, रहमान भाई, फारूक मास्टर, रुहाब मास्टर,रज्जाक चौधरी,सलीम भाई,फैजान क़ुरैशी,शाहीद क़ुरैशी, आरिफ भाई ,अरमान क़ुरैशी, शरीफ भाई ,नसीराबाद निवासी समस्त जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी , नसीराबाद के अल्पसंख्यक मोर्चा के समस्त मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के समस्त पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे ।
नवाब क़ुरैशी एडवोकेट
संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा नसीराबाद विधानसभा
मो न 9001505707

Address

Nasirabad
Nasirabad
AJMER

Telephone

+919928705575

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahesh Soude posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mahesh Soude:

Share

Category