11/09/2023
प्रेस विज्ञप्ति
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमेर देहात प्रभारी जावेद क़ुरैशी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा 2023 के लिए नसीराबाद में की समीक्षा बैठक ।
परिवर्तन संकल्प यात्रा 2023 की नसीराबाद विधानसभा की प्रस्तावित यात्रा दिनांक 14/09/2023 की तैयारियों को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद मेवाती जी एवं भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर जी भूतड़ा के निर्देशानुसार प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमेर देहात मोर्चा परिवर्तन यात्रा 2023 प्रभारी जावेद क़ुरैशी , यात्रा प्रमुख वैभव तैला, विधानसभा संयोजक सुशील गदिया , मोर्चे के पूर्व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष गुलाम मुस्तुफा ,मंडल महामंत्री काली बाबानी के सानिध्य में आज दिनांक 11/09/2023 को सिंधी धर्मशाला नसीराबाद में दोपहर 1 बजे समीक्षा बैठक रखी गयी जिसमे प्रभारी जावेद क़ुरैशी ने बैठक को संबोधित करते हुए राजास्थान की वर्तमान कॉंग्रेस की गहलोत सरकार की नाकामियो ओर अल्पसंख्यक समाज को नजरअंदाज करने और उन पर बड़ते हुए शोषण पर बात रखी ओर अशोक गहलोत की कॉंग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा की कॉंग्रेस सरकार में 5 वर्ष अल्पसंख्यक समाज की अवहेलना हुई है। इन 5 वर्षों में राजस्थान में केवल अपराध एवं अराजकता का माहौल बढ़ा है क़ुरैशी ने गहलोत को चेताते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान का अल्पसंख्यक समाज अशोक गहलोत को सबक़ सिखाएगा और गहलोत नतीजे भुगतने के लिये तैयार रहे।
आगे क़ुरैशी ने कहा अल्संख्यक समाज मोदी जी की नीतियों से खुश हैं अब पर्दा उठ चुका है और सच सबके सामने आ चुका है अल्पसंख्यक समाज मोदी जी का दामन थामने के लिये उत्सुक है।भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक समाज की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी ओर पार्टी को कैसे मजबूती मिले इस पर विचार किया समीक्षा बैठक में मोर्चे के नसीराबाद विधानसभा संयोजक नवाब क़ुरैशी एडवोकेट , सहसंयोजक शाहूल हमीद शाह शहीद फौजी, नासीर क़ुरैशी,अब्दुल रहीम, जावेद एडवोकेट,बाबू भाई राजोषी,शब्बीर क़ुरैशी, रहमान भाई, फारूक मास्टर, रुहाब मास्टर,रज्जाक चौधरी,सलीम भाई,फैजान क़ुरैशी,शाहीद क़ुरैशी, आरिफ भाई ,अरमान क़ुरैशी, शरीफ भाई ,नसीराबाद निवासी समस्त जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी , नसीराबाद के अल्पसंख्यक मोर्चा के समस्त मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के समस्त पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे ।
नवाब क़ुरैशी एडवोकेट
संयोजक अल्पसंख्यक मोर्चा नसीराबाद विधानसभा
मो न 9001505707
baat aaj ki ajmer news ajmer,ajmer news,ajmer news today,ajmer today news,baat aaj ki,baataajkiajmernews,अजमेर समाचार,अ...