pusp juction

pusp juction Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from pusp juction, Digital creator, 05, Naubatpur.

🌟 PUSP JUNCTION 🌟
🏠 गाँव की सच्ची कहानियाँ
🎤 इंटरव्यू | लोकल टैलेंट | लाइव कार्यक्रम
🎉 त्योहार | समारोह | न्यू प्रोजेक्ट अपडेट

📲 अभी सब्सक्राइब करें और पेज फॉलो करें –
PUSP JUNCTION पर जुड़िए गांव की आवाज़ से!
📞 संपर्क करें: 9525089473

24/08/2025

हमलोग की 21 सप्ताह के बैठक की समीक्षा:-
1.सात लोगो को नौकरी,
2.तेरह लोगो को ब्लड,
3.एक दर्जन लोग को अस्पताल में सहयोग किया
4.सवर्ण आयोग मे अपने अग्रजो पर टिप्पणी करने वालो पर कारवाई
5.पटना मे ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मेलन का सफल आयोजन मे भागीदारी!!

लगातार 21 सप्ताह हम बारिश,आँधी,और अन्य रुकावट के बावजूद समाज के सभी लोग के सहयोग से मिलजुल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है और आगे भी यह कार्यक्रम समाज के सहयोग से यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा..
Dr.Sanjeev Kumar
Ankit Chandrayan

🙏

24/08/2025

आज रविवार भूमिहार साप्ताहिक बैठक में भारी बारिश होने के कारण सभी लोग भींग गये।आज समाज के लगभग दो सौ लोग की संख्या थी और आपको बता दें कि यह सभी 200 लोग जान रहे थे की आज बारिश होगी और हम भींगेगे,उसके बावजूद भी सभी समाजप्रेमी लोग आये और सभी लोग लगभग भूमिहार प्रेम में भींग गये।

जो लोग घर बैठे कहते है भूमिहारो में एकता नहीं आएगी,वैसे लोग से निवेदन है सकारात्मक बात बोलना है तो समाज के बारे में बोलिये अन्यथा चुप रहिए।

हम इस बैठक में कोई राजनैतिक चर्चा नहीं करते।हम इस बैठक में सिर्फ चर्चा करते है भूमिहार एकता की,रोजगार की,एक दूसरे के सुख दुख की,एक दूसरे का व्यवसाय प्रमोशन की।

हमलोग 21 सप्ताह के बैठक में सात लोगो को नौकरी,तेरह लोगो को ब्लड,एक दर्जन लोग को अस्पताल में सहयोग किया।

लगातार 21 सप्ताह हम बारिश,आँधी,और अन्य रुकावट के बावजूद समाज के सभी लोग के सहयोग से मिलजुल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है और आगे भी समाज के सहयोग से यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा..

जय भूमिहार।
टीम का संपर्क सूत्र-8789246109
🙏

24/08/2025
यह क्या हैं और किस किस बीमारी में फायदेमंद हैं🙏❤️🙏
23/08/2025

यह क्या हैं और किस किस बीमारी में फायदेमंद हैं🙏❤️🙏

22/08/2025

📢 आज शाम 7 बजे LIVE – PUSP JUNCTION पर
प्रिय मित्रों,
आज का दिन हमारे लिए खास है, क्योंकि हम PUSP JUNCTION पर आप सभी से सीधा जुड़ने वाले हैं। इस लाइव सेशन का उद्देश्य सिर्फ बातचीत नहीं बल्कि आपसी अनुभव साझा करना और आगे की नई योजनाओं पर आप सभी का सुझाव व मार्गदर्शन लेना है।

आप सबके बिना PUSP JUNCTION अधूरा है। आपकी भागीदारी, आपका सहयोग और सबसे बढ़कर आपका आशीर्वाद ही हमारी असली ताक़त है। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि समय पर ज़रूर जुड़ें और इस लाइव का हिस्सा बनें।

👉 समय : शाम 7 बजे
👉 स्थान : PUSP JUNCTION (Live)

🙏 आपका साथ ही हमारी ऊर्जा है,
आपका आशीर्वाद ही हमारी पहचान है।

21/08/2025

प्रिय साथियों,

आप सभी का प्यार और सहयोग हमेशा मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है। आज मैं आप सबको एक छोटी सी जानकारी देना चाहता हूँ। पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं है। इसी कारण आने वाले कुछ दिनों तक मैं नियमित रूप से वीडियो अपलोड नहीं कर पाऊँगा।

मुझे पता है कि आप सभी मेरे वीडियो का इंतज़ार करते हैं और लगातार मुझे समर्थन देते हैं। यह आपके प्यार और विश्वास का ही नतीजा है कि मैं हर दिन कुछ नया आपके सामने लाने की कोशिश करता हूँ। लेकिन इस समय स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना ज़रूरी है।

आप सभी से निवेदन है कि इस बीच मुझे अपनी दुआओं और शुभकामनाओं में याद रखें। मुझे पूरा भरोसा है कि आपके आशीर्वाद और भगवान की कृपा से मैं जल्दी ही स्वस्थ होकर फिर से पहले की तरह सक्रिय हो जाऊँगा।

थोड़े दिनों का यह विराम केवल स्वास्थ्य लाभ के लिए है। जल्द ही और भी अच्छे कंटेंट और नए विचारों के साथ आप सभी के बीच वापसी करूँगा।

आपका प्यार और साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
आप सभी का बहुत ~ बहुत धन्यवाद ऐसे ही आप सभी का आशिर्वाद बना रहे🙏❤️
आपका अपना,
[PUSP JUNCTION]

आप सभी को बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रहा है की हम सभी लगातार 20 भूमिहार समाज का बैठक गांधी मैदान पटना में कर चुके हैं।आने व...
21/08/2025

आप सभी को बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रहा है की हम सभी लगातार 20 भूमिहार समाज का बैठक गांधी मैदान पटना में कर चुके हैं।

आने वाला रविवार जो है इस बार हम सभी समीक्षा बैठक करेंगे की हम सभी 20 बैठक में अपने समाज को क्या Return दिये।

आप भी हरेक रविवार भूमिहार समाज साप्ताहिक बैठक का हिस्सा बन सकते हैं।इस बैठक का हिस्सा बनने के बाद आप खुद महसूस करेंगे कि हम एक शानदार परिवार का हिस्सा बने है।अभी तक पाँच सौ भूमिहार परिवार का यह ग्रुप बन चुका है जो एक दूसरे के सुख दुख में खङा रहने का प्रयास करते हैं।

विशेष आइये मिलते है इस रविवार शाम पाँच बजे गांधी मैदान,पटना।
टीम अंकित चंद्रयान
संपर्क सूत्र-8178878585,8789246109

20/08/2025

गाय-भैंस, मुर्गी, बकरी या मछली – हर प्रकार के जानवर के लिए पोषण से भरपूर चारा और दाना। हमारे Feed से जानवर स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते हैं, जिससे फार्मिंग और बिजनेस दोनों में लाभ मिलता है।

Fish Farming से लेकर Poultry और Dairy Farming तक, हर तरह के जानवरों का Feed (दाना/चारा) आपको एक ही जगह पर मिलेगा। उच्च गुणवत्ता, संतुलित पोषण और भरोसेमंद सप्लाई हमारी पहचान है।

🎉 I earned the emerging talent badge this week, recognizing me for creating engaging content that sparks an interest amo...
18/08/2025

🎉 I earned the emerging talent badge this week, recognizing me for creating engaging content that sparks an interest among my fans!

भूमिहारो का महाजुटान हुआ पटना में ....श्री कृष्ण बाबू को भारत रत्न मिलने की प्रतीक्षा कबतक - विधायक डॉ संजीव कुमार‘ब्रह्...
17/08/2025

भूमिहारो का महाजुटान हुआ पटना में ....
श्री कृष्ण बाबू को भारत रत्न मिलने की प्रतीक्षा कबतक - विधायक डॉ संजीव कुमार
‘ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन’ का पटना में हुआ आयोजन
पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में श्री कृष्ण बाबू को भारत रत्न देने, बिहटा एअरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद के नाम पर किये जाने सहित अन्य मांगों के साथ परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज 17 अगस्त को ‘ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन’ को संबोधित किया। 'ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मलेन' का आयोजन देश भर से ब्रह्मर्षि समाज के लोग और ब्रह्मर्षि विचारधारा के साथ रहने वाले लोग जोड़ने हेतु किया गया। सम्मलेन में प्रदेश के साथ देश में ब्रह्मर्षियों की स्थिति पर चर्चा की गयी और साथ ही समाज के नायकों को राष्ट्रीय स्तर पर उचित सम्मान दिलाने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए इस विषय पर चर्चा की गयी।

इस अवसर पर डॉ संजीव ने कहा कि मैं लगातार ये मांग उठाता रहा हूँ कि बिहार के प्रथम प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने का प्रस्ताव बिहार सरकार, केंद्र सरकार को भेजे। बीआईटी सिंदरी और नेतरहाट स्कूल जैसे विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान बिहार में श्री बाबू के द्वारा शुरू किया गया। उनके नेतृत्व में बिहार पहला राज्य बना जहां सबसे पहले जमींदारी प्रथा को शासकीय स्तर पर समाप्त किया गया था। दलित समाज के साथियों को देवघर महादेव मंदिर में ससम्मान प्रवेश मिले इसके लिए श्री बाबू ने आन्दोलन चलाया। इस महान विभूती को देश का सर्वोच्च नागिरक सम्मान भारत रत्न मिले इसका प्रस्ताव अविलंब बिहार सरकार केंद्र सरकार को भेजे।

बिहटा में बन रहे नए एअरपोर्ट की बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के बड़े किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती, जिनकी कर्मभूमि बिहटा थी, उनके नाम पर बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण हो। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के नायक, किसान और मजदूरों के उद्धारक स्वामी जी को इससे बेहतर श्रद्धांजलि नहीं दी सकती है। हाल में (2023) बिहार सरकार द्वारा कराये गये जातिय सर्वेक्षण में बिहार के चार हिन्दू सवर्ण जातियों में से एक भूमिहार ब्राह्मण / बाभन को बिना किसी विमर्ष के भूमिहार घोषित किया गया।
उन्होंने इस बारे में कहा कि सरकारें ना तो जाति का निर्माण करती हैं और ना ही नामकरण करती है। तमाम पौराणिक साहित्य के साथ प्रशासनिक अभिलेख में इस जाति का नाम भूमिहार ब्राह्म्ण / बाभन अंकित है। सम्मलेन में इस बात पर भी चिंतन हुआ कि भविष्य में होने वाले जातिय जनगणना में बिहार सरकार की गलती की पुनरावृति ना हो। इसी क्रम में प्रतिनिधित्व के घटने की बात करते हुए डॉ संजीव कुमार ने कहा कि पंचायतों में हमारे समुदाय के ग्राम प्रधानों की संख्या 810 से घटकर 125 पर और विधानसभा में 55 विधायकों से घटकर गिनती 22 की रह गयी है। भूमिहार समाज अपनी भूमि ही खोता जा रहा है। हमारी लड़ाई अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई है।

बिहार सरकार के अनेकों शैक्षणिक संस्थान जिनका निर्माण करवाने वाले दानकर्ता का नाम भी अंकित होता था उसे एक सोची समझी राजनीति के तहत मिटाया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर बेतिया स्थित महारानी जानकी कुंवर मेडिकल कालेज से महारानी जानकी कुंवर जी का नाम विलोपित कर दिया गया है। जिस प्रकार देश के अनेक राज्यों में आर्थिक आधार पर पिछडें लोगों के लिए सरकारी सेवा में प्रवेश हेतु आयु सीमा के साथ ही प्रयास की संख्या में भी में छूट दी गई है, ठीक उसी तरह बिहार में सरकार ईड्बल्यूएस कैटेगरी के छात्रों को छूट दे। साथ ही जैसे बिहार सरकार दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए अलग से हॉस्टल बनवाती है, ठीक वैसे ही ईड्बल्यूएस कैटेगरी के छात्रों के लिए भी सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में अलग से छात्रावास की व्यवस्था हो।

रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की एक कविता को उद्धृत करते हुए उन्होंने आगे जोड़ा -
जिस नर की बांह गहि मैंने, जिस तरु की छाँह गहि मैंने,
उसपर न वार चलने दूंगा, कैसे कुठार चलने दूँगा?
जीते जी उसे बचाऊंगा, या आप स्वयं कट जाऊँगा!
उन्होंने ध्यान दिलाया कि ये मांगे ऐसी हैं जिन्हें वो कई बार विधानसभा में भी उठा चुके हैं और इनपर एक घंटे की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया जा सकता है। जब इतने फैसले चुनाव नजदीक आते ही लिए जा रहे हैं, तो हमारी मांगों पर भी विचार होना चाहिए। हमारी ये मांगे जब मैंने लगातार उठाई तो उनपर विचार करने के बदले उल्टा सरकार ने ईओयू के माध्यम से फर्जी मुक़दमे करके मुझे ही चुप करवाने की कोशिश की। लेकिन सरकार को ये समझना होगा कि सच कहना अगर बगावत है तो हाँ मैं बागी हूँ!

ब्रह्मर्षि स्वाभिमान सम्मेलन में ये बातें डॉ संजीव कुमार (विधायक – परबत्ता, खगड़िया) ने की। इस अवसर पर मृणाल माधव, राजेश चौधरी, अन्नू शुक्ला, भावना भूषण, सतीश कुमार, बौन्डिल सिंह, पंकज कुमार, प्रभात जी, नरेंद्र जी, मेनका रमण, सोनू शंकर जी, अशोक कुमार सिंह, एवं बिहार किसान महासभा से श्याम किशोर भी उपस्थित रहे।

Address

05
Naubatpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when pusp juction posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share