20/09/2025
कल रविवार है और आप सभी जानते है कि हरेक रविवार संध्या पाँच बजे,गांधी मैदान पटना में भूमिहार समाज की बैठकी आयोजित होती है।
कल लगातार 26वां भूमिहार बैठक का आयोजन होना है,इस बैठक के माध्यम से हम अपने समाज के कई परेशानियों का हल निकाल चुके है।यहाँ रोजगार,शिक्षा,एक दूसरे के व्यवसाय को बढ़ावा देना,अस्पतालीय समस्या पर चर्चा करके आपस में ही सब मिल कर निदान करते है।
समाज के कई अधिकारी गण और सरकारी कर्मचारी भी आते है जो अपने लोग को संवैधानिक दायरा में रहकर अधिक से अधिक सहयोग करते है।
इस पारिवारिक भूमिहार बैठकी का सबसे बङा ख़ासियत यह है कि लोग एक दूसरे से परिचय करते है,कितना तो एक मुहल्ला में ही रहकर अपनो को नहीं जान पाते है।बैठक में कोई राजनीतिक बाते नहीं,चर्चाये होती है तो सिर्फ भूमिहार उत्थान की।
आइये कल मिलते है,संध्या पाँच बजे गांधी मैदान पटना में।
बैठकी टीम का संपर्क सूत्र-8178878585