Abhay Pandey Vats

Abhay Pandey Vats वसुधैव कुटुंबकम्

दिलों में आग लबों पर गुलाब रखते हैंसब अपने चेहरों पे दोहरी नक़ाब रखते हैंहमें चराग़ समझ कर बुझा न पाओगेहम अपने घर में कई...
17/11/2025

दिलों में आग लबों पर गुलाब रखते हैं
सब अपने चेहरों पे दोहरी नक़ाब रखते हैं

हमें चराग़ समझ कर बुझा न पाओगे
हम अपने घर में कई आफ़ताब रखते हैं


#दिल #गुलाब #शेर #घर #किताब #शहर #मंजर #ख्वाब

26/09/2025

Celebrating my 1st year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्"त्र्यंबकेश्वर मंदिर, जो कि 12 ज...
27/07/2025

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्"
त्र्यंबकेश्वर मंदिर, जो कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, नासिक से लगभग 28 कि.मी. दूर स्थित है। इसका इतिहास पौराणिक कथाओं और मराठा शासकों के पुनर्निर्माण से जुड़ा है। मंदिर का वर्तमान स्वरूप 18वीं शताब्दी में तीसरे पेशवा, बालाजी बाजीराव (नाना साहब पेशवा) द्वारा बनवाया गया था, जिन्होंने एक पुराने मंदिर के स्थान पर इसका निर्माण कराया था.
त्र्यंबकेश्वर मंदिर का इतिहास:
पौराणिक कथा:
मंदिर का संबंध गौतम ऋषि और गोदावरी नदी से है। गौतम ऋषि ने भगवान शिव से यहां निवास करने का आग्रह किया था, जिसके बाद शिव त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के रूप में यहां स्थापित हुए.
मराठा शासन:
मंदिर का वर्तमान स्वरूप 18वीं शताब्दी में मराठा साम्राज्य के पेशवाओं द्वारा बनवाया गया था। विशेष रूप से, तीसरे पेशवा बालाजी बाजीराव (नाना साहब पेशवा) ने इसे 1755 से 1786 के बीच बनवाया था.
पुनर्निर्माण:
मंदिर का जीर्णोद्धार 1755 में शुरू हुआ और 31 साल बाद 1786 में पूरा हुआ। इस पुनर्निर्माण में लगभग 16 लाख रुपये खर्च हुए थे, जो उस समय एक बड़ी रकम मानी जाती थी.
गोदावरी नदी:
त्र्यंबकेश्वर मंदिर गोदावरी नदी के उद्गम स्थल के पास स्थित है, जो कि दक्षिण भारत की एक महत्वपूर्ण नदी है.
त्र्यंबक का महत्व:
इस मंदिर को तीन मुख वाले त्र्यंबक (शिव) के रूप में जाना जाता है, और यह मंदिर गौतम ऋषि की तपस्या स्थली भी रही है.
त्र्यंबकेश्वर मंदिर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि अपनी स्थापत्य कला और पौराणिक कथाओं के लिए भी प्रसिद्ध है.
हर हर महादेव 💐

रंग से रंग मिला
16/06/2025

रंग से रंग मिला

*आयुर्धनं शुभ्रयशोवितानं**निरामयं जीवनसंविधानम्।**समागतो होलिकोत्सवोऽयं**ददातु ते मांगलिकं विधानम्॥*इस होली के त्योहार प...
14/03/2025

*आयुर्धनं शुभ्रयशोवितानं*
*निरामयं जीवनसंविधानम्।*
*समागतो होलिकोत्सवोऽयं*
*ददातु ते मांगलिकं विधानम्॥*
इस होली के त्योहार पर आपको लंबी आयु, धन-वैभव, निर्मल यश, निरोगी जीवन और सम्मान मिले। यह होली आपको मंगलमय अधिष्ठान प्रदान करे।

*होली पर आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ* 🙏 🙏

जिस तरह से इस टंकी के बनने में हजारो बांस इस्तेमाल हुए हैंजब ये टंकी बन जाएगी तो बाँस हटा दिये जायेंगे ठीक उसी तरह किसी ...
13/03/2025

जिस तरह से इस टंकी के बनने में हजारो बांस इस्तेमाल हुए हैं
जब ये टंकी बन जाएगी तो बाँस हटा दिये जायेंगे
ठीक उसी तरह किसी आदमी के बड़ा बनने में कई आदमी इस्तेमाल होते हैं काम निकलने के बाद इसी बांस की तरह हटा दिये जाते हैं
शिक्षा और तर्कशक्ति आपको इस्तेमाल होने से बचाती है मदद और इस्तेमाल में अंतर करना सिखाती है

12/03/2025

ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंजिल मेरी अपनी दौड़!!

Address

Naugarh
272154

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhay Pandey Vats posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share