मेरे जीवन में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है

  • Home
  • India
  • NAVI MUMBAI
  • मेरे जीवन में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है

मेरे जीवन में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है झूठे केस करने वाली पत्नी और विवादित जमीन कभी नहीं अपनाना चाहिए वरना जिंदगी भर कोर्ट कचहरी के चक्कर लग

शादी के बाद जितनी ईज्जत और कदर औरत की ससुराल में होती है, उतनी कही नही होती, फिर भी कुछ औरतों को अपने ससुराल में सिर्फ क...
28/05/2025

शादी के बाद जितनी ईज्जत और कदर औरत की ससुराल में होती है, उतनी कही नही होती, फिर भी कुछ औरतों को अपने ससुराल में सिर्फ कमियाँ ही कमियाँ नजर आती है...
#सभी_छूटेलियो_को_समर्पित

पुरुष के "सज्जन" मित्र , परिचित या रिश्तेदार पति-पत्नी के झगड़े में पड़ने से इसी बात से डरते हैं कि झूठी स्त्री कहीं यौन...
12/02/2025

पुरुष के "सज्जन" मित्र , परिचित या रिश्तेदार पति-पत्नी के झगड़े में पड़ने से इसी बात से डरते हैं कि झूठी स्त्री कहीं यौन शोषण या उत्पीड़न में मेरा नाम भी ना जोड़ दें... इसीलिए पुरुष के साथ लोग कम खड़े होते हैं मगर स्त्री के हिमायती उसके साथ बने रहते हैं...
क्योंकि
स्त्री झूठी है ये जानकर भी मक्कार औरतों का साथ देने वाले पुरुष ही अव्वल दर्जे के ठरकी और जिस्म के भूखे भेड़िए होते हैं...
ऐसी मक्कार छुटेली इन्हें आसानी से मिल जाती है और ऐसे लोग छुटेली औरत के बाॅडीगार्ड बने फिरते हैं, उसको गाड़ी पर बैठाकर कोर्ट कचहरी यहां पार्कों में घुमाते मिल जाएंगे...
ऐसे लोग जानते हैं कि ये औरत परिवार से अलग रह रही है, कोई रोकने टोकने वाला नहीं है...
इसीलिए भरपूर मौका मिल जाता है ऐसे लोगों को, मक्कार औरतों के साथ रंगरेलियां मनाने का और उनका जिस्म नोचने का...!!........ ...... ......... ...... ......... ...... ..... ..... .....
समाज में आए दिन ऐसे-ऐसे मामले उजागर हो रहे हैं, जिसमें झूठी औरतें अपने पति को झूठे मुकदमों में फंसाने की खातिर वकील संग हमबिस्तर हो रही है तो कहीं कुछ झूठी धाराएं बढ़वाने की खातिर पुलिसकर्मी संग हमबिस्तर हो रही हैं..!!
अब आप ही देखिए... झूठे और हवस के भूखे रंगरेलियां मना रहे होते हैं और सीधे-सादे इज्जतदार लोग झूठे मुकदमों में जेल जा रहे हैं, या फिर अवसाद में जाकर आत्महत्या तक कर लेते हैं..!!........ ...... ......... ...... ......... ...... ..... ..... .....
ताज्जुब होगा आपको यह जानकर कि अधिकतर मामलों में, अपने पैरों पर खड़े होनहार पुरुष ही शिकार हो रहे हैं....
क्योंकि झूठे मुकदमों में फंसाकर गुजाराभत्ता के रूप में या तलाक लेने के नाम पर धन कमाया जा रहा है बस..!
कृपया पुरुष आयोग के गठन पर भी विचार करिए 🙏

#बेटे_हैं_कोई_खिलौना_नही
#रंगबाजसेना

Address

Navi Mumbai
Navi Mumbai
410218

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मेरे जीवन में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मेरे जीवन में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है:

Share