Hamara Nawada

Hamara Nawada Hamara Nawada published all sorts of Local News, Local Jobs News & Social Cultural Activities at you

यह बच्चा नगर थाना नवादा में हैं l अपना नाम नहीं बता पा रहा है lजिन्हें भी इस बच्चे की जानकारी हो तो तुरंत इसके परिजनों क...
31/07/2025

यह बच्चा नगर थाना नवादा में हैं l अपना नाम नहीं बता पा रहा है l
जिन्हें भी इस बच्चे की जानकारी हो तो तुरंत इसके परिजनों को नगर थाना नवादा में भेजें।

शेखपुरा वासियों को रेलवे की तरफ़ से मिली बड़ी सौगात। शेखपुरा से वाया नवादा होते हुए नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन का परिचालन...
03/05/2025

शेखपुरा वासियों को रेलवे की तरफ़ से मिली बड़ी सौगात। शेखपुरा से वाया नवादा होते हुए नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन का परिचालन किया जाएगा:-👇✅ 💯

🚉 06 मई से 11 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को गाड़ी संख्या 04063 शेखपुरा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सुबह 07:00 बजे शेखपुरा जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 03:15 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।

🚉 05 मई से 10 जुलाई 2025 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को गाड़ी संख्या 04064 नई दिल्ली-शेखपुरा ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सुबह 09:30 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05:00 बजे शेखपुरा जंक्शन पहुंचेगी।

🚇 ठहराव स्टेशन:- वारिसलीगंज, नवादा, तिलैया जंक्शन, गया जंक्शन, डेहरी ऑनसोन, सासाराम जं, भभुआ रोड, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज जं और गोविंदपुरी जंक्शन।

🚂 कोच कंपोजिशन:- 10 जनरल, 07 स्लीपर, 01 थर्ड एसी और 02 दिव्यांग सह गार्ड कोच।

📝 इस ट्रेन में आरक्षित टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू होगी ।
📝 पहले यह ट्रेन नई दिल्ली से गया जंक्शन तक चलती थी, जिसका शेखपुरा जंक्शन तक विस्तार किया गया है।

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बीघा गांव निवासी विलो राम के 21 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार रविवार से लापता है। इस बाबत पीड...
02/05/2025

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बीघा गांव निवासी विलो राम के 21 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार रविवार से लापता है। इस बाबत पीड़ित पिता द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर बेटे के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई है। वारिसलीगंज थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि युवक 27 अप्रैल 25 को पटना से बस के माध्यम से घर आ रहा था जो अब तक वापस नहीं आ सका और युवक का मोबाइल भी बंद है। परिजनों द्वारा सगे संबंधियों से संपर्क बाद कुछ भी पता नहीं चलने के बाद पुलिस के समक्ष गुहार लगाई गई है।
Nawada District News /अभय कुमार रंजन✍️✍️

नवादा एसपी अभिनव धीमान ने रामनगर में किशोर की हत्त्या का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, देसी क*ट्टा और चा*कू बरामद,नवादा  ...
02/05/2025

नवादा एसपी अभिनव धीमान ने रामनगर में किशोर की हत्त्या का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, देसी क*ट्टा और चा*कू बरामद,

नवादा नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों ब्लॉक के समीप एक किशोर की गोली मारकर ह #या कर दी गयी गई थी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई एवं FSL टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किया गया। वरीय पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया। मृतक के परिजनो के आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 427/25 दिनांक 28/04/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कांड में संलिप्त 1 नामजद अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर दिनांक 29.04.2025 को जेल भेजा दिया गया। शेष फरार अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी लगातार की जा रही थी। इसी क्रम में आसूचना संकलन कर काण्ड में संलिप्त 02 अभियुक्त को 01 देसी कट्टा, 01 चा*कू एवं 01 खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी कि पिछले वर्ष 03/08/24 को मृतक काजू एवं उसके अन्य साथियों द्वारा अभियुक्त रोहित कुमार के भाई को चाकू मारकर उसकी ह #या कर दी गई थी। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 887/24 दिनांक 03/08/24 दर्ज किया गया एवं माननीय न्यायालय द्वारा काजू कुमार को बाल सुधार गृह भी भेजा गया था। अभियुक्त सोनू कुमार एवं उसके अन्य साथियों द्वारा इसी द्वेष भावना में आकर यह कांड कारित किया गया। पूछताछ उपरांत इन्हें न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त
रोहित कुमार पिता नवल यादव चमड़ा गोदाम बुधौल थाना नगर जिला नवादा सोनू कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद निंगारी थाना नेमदारगंज जिला नवादा
अभियुक्तों के पास से 1 देसी क*ट्टा,1 चा*कू एवं 1 खोखा, 1 गमच्छा, 1 घड़ी बरामद की गई।

किसी को हड्डी एवं नस रोग के समस्या से ग्रषित वाले रोगी आकर मिले l आज और कल (23 अप्रैल) तक नवादा सिविल कोर्ट में शिविर लग...
22/04/2025

किसी को हड्डी एवं नस रोग के समस्या से ग्रषित वाले रोगी आकर मिले l आज और कल (23 अप्रैल) तक नवादा सिविल कोर्ट में शिविर लगा हुआ है l

  🚨🚨वारसलीगंज:साइवर ठगो पर बड़ी कार्रवाई ठगी के आरोप में 2 गिरफ्तारपुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाबजूद  नवादा में इन दिनो...
18/04/2025

🚨🚨
वारसलीगंज:साइवर ठगो पर बड़ी कार्रवाई ठगी के आरोप में 2 गिरफ्तार

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाबजूद नवादा में इन दिनों साइबर क्राइम बढ़ती जा रही,आजकल मेहनत करना और पसीना बहाना नही जानते रातों रात करोड़ पति बनने का ख्वाब के कारण युवाओं जेल के सलाखों में कैद हो रहें है।

इसी कड़ी में साइबर ठगी के आरोप में नवादा साइवर पुलिस ने वारसलीगंज थाना क्षेत्र के चकबाय गांव के (1)स्व.कृष्ण चौधरी के पुत्र छोटू कुमार( 2) स्व. अर्जुन रविदास के पुत्र देवनन्दन कुमार को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार आरोपी के पास से नगद 1,35,500 रूपया, मोबाईल-10, फर्जी सीम-13, पैन कार्ड-09, ATM कार्ड-16, आधार कार्ड-07, पासबुक-09, चैकबुक-03, मेमौरी कार्ड-01, वोटर कार्ड-01, जमीन का केवाला-01, आई०डी० कार्ड-01भी बरामद किया गया इस आलोक में साइबर थाना कांड संख्या 45/25 दर्ज किया गया।

नौजवान की निधन पर इलाके में शोक सदमे में डूबे परिजन 🙏🙏😭सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिरौटा ग...
18/04/2025

नौजवान की निधन पर इलाके में शोक सदमे में डूबे परिजन 🙏🙏😭
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव के स्नेही सिंह के पुत्र चंदन कुमार अपने ननिहाल दादपुर में रहकर बिजनेस करते थे जो रविवार के रात्रि अपने पैतृक गांव पिरौटा के लिए रवाना हुए थे कि इसी बीच रास्ते मे सड़क हा*दसे का शिकार हो गये और उनकी निधन हो गई, इस खबर से इलाके में सभी के आंखे नम हो गयी ,बताया जाता है कि चंदन की शादी 2 माह पूर्व हिं थी

  🚨🚨पकरीवर्मा:विवाहिता का संदिग्ध स्थित में मौ # आननफानन में जलाया श/व,लड़की के परिजनों ने  ससुराल वालों पर ह #या करने का...
18/04/2025

🚨🚨
पकरीवर्मा:विवाहिता का संदिग्ध स्थित में मौ # आननफानन में जलाया श/व,

लड़की के परिजनों ने ससुराल वालों पर ह #या करने का लगा रहें आरोप!

मामला नवादा जिले के पकरीवर्मा थाना क्षेत्र के एरूरी गांव का जहाँ का है कौआकोल थाना क्षेत्र के गुआ-गोबरा गांव के प्रकास यादव के पुत्री पूजा कुमारी का शादी 10, वर्ष पूर्व में शैलेंद्र यादव के साथ हुई थी।

मृतिका के भाई अखिलेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बहन की कल रात्रि जान मार कर श*व को ससुराल वालों ने आनफन में जला दिया है!

हमलोग को रात्रि लगभग 11 बजे सूचना मिली कि पूजा को करंट लग गयी है जिसके बाद हम लोग आनफन में यहां पहुंचे तो देखें कि मेरी बहन के शव अंतिम संस्कार किया जा रहा है और जब तक हमलोग पहुंचे तब तक श/व तीन हिस्सा जल चुकी थी। तब हमने डायल112 को फोन किया तो पुलिस आयी , पुलिस को देखते ही शव को जलाने वाले लोग वहां से फरार हो गया। वहीं पूजा के मायके वालों का रो रो कर बुरा हाल है

*नवादा व्यवहार न्यायालय 7 अप्रैल से मॉर्निंग शिफ्ट*आगमी गर्मी के प्रकोप को देखते हुए नवादा व्यबहार न्यायालय के अधिवक्ताग...
02/04/2025

*नवादा व्यवहार न्यायालय 7 अप्रैल से मॉर्निंग शिफ्ट*

आगमी गर्मी के प्रकोप को देखते हुए नवादा व्यबहार न्यायालय के अधिवक्तागण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एक बैठक आयोजित बैठक में सर्वसहमति से से यह निर्णय लिया गया कि आगमी 7 अप्रैल 2025 से जून तक न्यायिक कार्य प्रातः 7:30 से अपराह्न 12:30 होगा l जिसके बाद वकीलों एवं मुवक्किल को तपती गर्मी से राहत मिलेगी उस मौके पर
जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा तदर्थ अध्यक्ष तेज नारायण यादव तदर्थ सचिव अरविंद कुमार अनुमंडल संघ के सचिव राकेश कुमार पी पी मो तारिक जीपी चौरसिया जी अखिलेश नरायण राकेश कुमार समते के अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

BIG NEWS 🚨 दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले में आग लग गयी l वर्मा जी दिल्ली से बाहर थे l उनके पर...
21/03/2025

BIG NEWS 🚨 दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले में आग लग गयी l वर्मा जी दिल्ली से बाहर थे l उनके परिवार वालों ने आग बुझाने के लिए फ़ायर ब्रिगेड को फ़ोन लगाया l

मामला हाइकोर्ट के जज के घर का था तो बड़ी संख्या में पुलिस बल भी आई l आग बुझाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से घर की जांच हुई तो एक पूरा कमरा नोटों से भरा मिला l

सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने जस्टिस यशवंत वर्मा को वापस इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने का फरमान सुना दिया l पैसा खाकर ना जाने इस जज ने कितने गलत फैसले दिए होंगे l

न्यायपालिका ही जब भ्रष्टाचारी जज को सज़ा नही देगी तो कौन देगा l ट्रांसफर कोई सज़ा नही होती l यह बेहद संगीन आरोप है l जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग चलना चाहिए l

*अकबरपुर:असरपुर( पैजुना) गांव मेंशिक्षा की घोर समस्या को लेकर नवादा एमलसी ने सदन में  उठाई आवाज l📌 ग्रामीणों में एमलसी क...
18/03/2025

*अकबरपुर:असरपुर( पैजुना) गांव में
शिक्षा की घोर समस्या को लेकर नवादा एमलसी ने सदन में उठाई आवाज l

📌 ग्रामीणों में एमलसी को कहा धन्यवाद l

👉नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के समीपवर्ती इलाके पैजुना पंचायत के असरपुर में प्राथमिक विद्यालय नही रहने के कारण ग्रामीण बच्चों को लंबी दूरी तय कर पढ़ाई करने लक्ष्मी विगहा गाँव जाना पड़ता है।जिससे परिजनों को बच्चे आने और जाने की बड़ी समस्या से झूझना पड़ता है इस बड़ी समस्या को देखते हुए।नवादा एमलसी अशोक कुमार ने सदन में आवाज उठाई है जिसके बाद ग्रामीणों में एक नई आशा किरण का उदय हुआ है जिससे ग्रामीणों को लगने लगा है कि अब मेरे गाँव मे भी विद्यालय होगी जहाँ बच्चे पढ़ने को जाएंगे ।

BSF की ओर से समस्त देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं💞🕉️ *आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं**होली ...
14/03/2025

BSF की ओर से समस्त देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं💞🕉️
*आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं*
*होली के अवसर पर, ईश्वर से यही कामना है कि आने वाली होली आपके जीवन में*
*अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए*
*साथ ही वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति,प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, *प्रसिद्धि*
*और समृद्धि के साथ साथ*
*आजीवन आपको जीवन के पथ पर गतिमान रखे 🙏💐Happy holi*

Address

Nawada
805110

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamara Nawada posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hamara Nawada:

Share