Bhendra Updates

  • Home
  • Bhendra Updates

Bhendra Updates Bhendra is a Village in Nawadih Block in Bokaro District of Jharkhand State, India. It is located 25 KM towards North from District head quarters Bokaro St

लोह नगरी भेन्डरा

भेंडरा पंचायत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस लौह प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र योगेंद्र नगर भेंडरा में 2:00 बजे अपराहन...
08/03/2025

भेंडरा पंचायत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस लौह प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र योगेंद्र नगर भेंडरा में 2:00 बजे अपराहन आयोजित किया गया
जिसमे लगभग 175 महिला पुरुषों ने भाग लिया! इस अवसर पर महिला सशक्ति कारण पर जोर दिया गया,सुकुमार जी ने अपने गीत से सभी का मन मोह लिए रामशरण जी ने हास्य कविता सुनाई सरिता जी और नीतू जी ने जोरदार भाषण दी गोपाल जी ने बहुत ही अच्छी तरह से संचालन किए मुखिया श्री नरेश कुमार विश्वकर्मा ने सभी को महिला दिवस के विषय में जानकारी साझा की और धन्यवाद ज्ञापन किए मौके पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर किए!

दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा झारखंड प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भेंडरा (नावाडीह, बोकारो) पंचायत के मुखिया नरेश कुम...
31/01/2025

दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा झारखंड प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भेंडरा (नावाडीह, बोकारो) पंचायत के मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा ने झारखंड सरकार के नगर विकास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, युवा कार्य खेल विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिलकर झारखंड राज्य के विश्वकर्मावंशियों लौहकार, काष्टकार, ताम्रकार, शिल्पकार और स्वर्णकार के समुचित विकास के लिए विश्वकर्मा आर्टिजन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की स्थापना के लिए एक स्मार पत्र सौंपा है.

मंत्री से मिला है आश्वासन
मंत्री ने इस विषय पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। महासभा के प्रधान महासचिव विक्रांत विश्वकर्मा ने कहा कि नरेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा कॉरपोरेशन बनाने के लिए झारखंड बनने के बाद से लगातार मांग कर रही है। विश्वकर्मा ऑटिजन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की स्थापना होने से विश्वकर्मावंशियों के कारीगरों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने एवं हुनरमंदों को संरक्षित रखने में मदद मिलेगी. इसके अलावा पारंपरिक शिल्प को प्रोत्साहन मिलेगा, विश्वकर्मा समाज समुचित कल्याण होगा और राज्य के विकास में इनका उल्लेखनीय योगदान हासिल होगा।

21/01/2025



रविवार के दिन का मेला का दृश्य
20/01/2025

रविवार के दिन का मेला का दृश्य


15/01/2025
06/05/2024

समस्त बोकारो जिलावासियों से #अपील है कि आगामी 07 मई 2024 को संध्या 6PM से 8PM बजे तक सोशल मीडिया कैंपेन का हिस्सा बनें; अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से हैशटैग अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।


23/01/2024

Bhendra mela


Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhendra Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share