नवलगढ़ पोस्ट/Nawalgarh Post

नवलगढ़ पोस्ट/Nawalgarh Post नवलगढ़ शेखावाटी की हर खबर पर है नजर...
9660670007 पर न्यूज और विज्ञापन के लिए संपर्क करे..
(1)

 #फतेहपुर में कृष्ण कुमार की मौत के बाद सारी रात धरने पर बैठे रहे सर्व समाज के लोग। अभी भी परिवार को न्याय का इंतजार। मं...
12/08/2025

#फतेहपुर में कृष्ण कुमार की मौत के बाद सारी रात धरने पर बैठे रहे सर्व समाज के लोग। अभी भी परिवार को न्याय का इंतजार। मंगलवार सुबह से ही धरना स्थल पर एक बार फिर से लोगों को आना शुरू हो चुका है।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से आज हजारों लोग न्याय के लिए विद्युत विभाग के सामने देंगे धरना।

12/08/2025

#कुल्फी_नवलगढ़_की (विज्ञापन)
केशरीया कुल्फी श्री गोपाल जी कुल्फी 🍦व मिष्ठान भंडार अब सीकर में भी...😋
(नवलगढ़ वाले)
स्थान 📍 : पारीक ज्यूस के पास, मोचीवाड़ा, बजाज रोड सीकर...

 #मुकेश_दाधीचभाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी...
12/08/2025

#मुकेश_दाधीच
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी...

12/08/2025

नवलगढ़ चिकित्सा सेवाओं में निखार... एक साथ आए 23 चिकित्सक ...

 #श्री_कृष्ण_जन्मोत्सवबड़ा गोपीनाथ जी का मंदिर,नवलगढ़ (झुंझुनू)
12/08/2025

#श्री_कृष्ण_जन्मोत्सव
बड़ा गोपीनाथ जी का मंदिर,
नवलगढ़ (झुंझुनू)

 #उपचुनावनवलगढ नगरपालिका के वार्ड नं.10  उपचुनाव में दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आए मैदान में...
12/08/2025

#उपचुनाव
नवलगढ नगरपालिका के वार्ड नं.10 उपचुनाव में दोनों पार्टियों के प्रत्याशी आए मैदान में...

 #उपचुनाव_नवलगढ़_नगरपालिकावार्ड नं. 10
12/08/2025

#उपचुनाव_नवलगढ़_नगरपालिका
वार्ड नं. 10

 #सरस्वती_स्कूल,बलवंतपुरा,नवलगढ़ (झुंझुनू)
12/08/2025

#सरस्वती_स्कूल,
बलवंतपुरा,नवलगढ़ (झुंझुनू)

 #नशेड़ी_की_करतूत
12/08/2025

#नशेड़ी_की_करतूत

 #पुलिस_और_दुकानदारझुंझुनू (राजस्थान)
12/08/2025

#पुलिस_और_दुकानदार
झुंझुनू (राजस्थान)

12/08/2025

#पुलिस_और_दुकानदार
#झुंझुनू पुलिस के ASI ने दुकानदार पर बरसाए डंडे...
रेलवे स्टेशन के बाहर थड़ी (दुकान) लगाने वाले युवक को पुलिस ने डंडे से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि दुकान पर आए युवकों ने पुलिस की पेट्रोलिंग जीप से फोन चार्ज करने की बात पर मारपीट की शिकायत की थी।
इस पर बिना कुछ पूछे ASI अंदर घुस आए और दुकानदार को डंडे से पीटा। इसके बाद थाने ले गए और अगले दिन सुबह छोड़ा।
पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला झुंझुनूं के कोतवाली थाना इलाके के रेलवे स्टेशन के बाहर 2 अगस्त देर रात का है। घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया।
#झुंझुनूं_एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा- मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है। वीडियो की जांच की जाएगी। जो भी दोषी साबित होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।
मोबाइल चार्ज करने से मना किया तो शिकायत की पीड़ित दुकानदार नाहर सिंह पुत्र मंगलाराम सैनिक नगर में रहता है। उसने बताया कि वह झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के बाहर प्रणव फूड नाम से दुकान चलाता है।
नाहर सिंह ने आरोप लगाया कि कोतवाली थाने के ASI ओमप्रकाश ने उसे दुकान में घुसकर पीटा। करीब 50 बार डंडे मारे।
उसने बताया- 2 अगस्त को रात 1 बजे दो युवक मोबाइल चार्ज करने के लिए दुकान में आए। उन्होंने थोड़ी देर फोन चार्ज लगाने की इजाजत मांगी। 10 मिनट चार्ज लगाने के बाद मैंने युवकों से मोबाइल फोन हटा देने को कहा।
इसके बाद दोनों युवक दुकान से बाहर चले गए। उसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी वहां से गुजरी तो युवकों ने कोतवाली थाने के ASI ओमप्रकाश से मारपीट करने की झूठी शिकायत कर दी।
👉 े_ज्यादा_डंडे_मारे
नाहर सिंह का आरोप है कि पुलिस वाले नशे में थे। ASI ओमप्रकाश दुकान में घुस आए। बिना कोई पूछताछ किए हाथ में डंडा लेकर उन पर टूट पड़े। करीब 50 से ज्यादा डंडे मारे। खुद को बचाने के लिए मैंने दुकान में रखी स्टूल का सहारा लिया, जो मारपीट के दौरान टूट गई।
नाहर सिंह के अनुसार, करीब 10 मिनट तक यह मारपीट चलती रही। बाद में कोतवाली की दूसरी गाड़ी मौके पर बुलाई गई और मुझे जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया। इस दौरान दुकान खुली रह गई। जिस युवक को दुकान से निकाला था, उसने मेरा मोबाइल और चार्जर चोरी कर लिया।
👉 #डर के कारण मामला दर्ज नहीं करवाया
नाहर सिंह ने बताया- थाने में रात भर रखने के बाद अगले दिन शाम को मुझे छोड़ दिया गया। लेकिन इस बीच मुझ पर धारा 151 के तहत बंद करने की कार्रवाई की गई।
नाहर सिंह का कहना है कि डर के माहौल और पुलिस के दबाव के चलते मैंने कोतवाली थाने में खुद के साथ
के साथ हुई मारपीट का मामला दर्ज नहीं करवाया।

 #सुप्रीम_कोर्ट का सख्त निर्देश:आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में डालें...
12/08/2025

#सुप्रीम_कोर्ट का सख्त निर्देश:आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में डालें...

Address

Chuna Chowk
Nawalgarh
333042

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नवलगढ़ पोस्ट/Nawalgarh Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to नवलगढ़ पोस्ट/Nawalgarh Post:

Share