नवलगढ़ पोस्ट/Nawalgarh Post

नवलगढ़ पोस्ट/Nawalgarh Post नवलगढ़ शेखावाटी की हर खबर पर है नजर...
9660670007 पर न्यूज और विज्ञापन के लिए संपर्क करे..
(1)

 #राष्ट्रीय_जाट_महासंघ नवलगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी गठित...नवलगढ़ शहर के रोड़वेज बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय जाट महासंघ की नव...
26/11/2025

#राष्ट्रीय_जाट_महासंघ नवलगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी गठित...नवलगढ़ शहर के रोड़वेज बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय जाट महासंघ की नवलगढ़ ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश सचिव रामकुमार झाझडिया की अभिशंषा पर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया द्वारा राष्ट्रीय जाट महासंघ के नवलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर चिराग चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई, साथ ही
ब्लॉक प्रभारी पवन कुमार को एवं राकेश चौधरी को संगठन महासचिव नियुक्त किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर उमेश ओला , संदीप गढ़वाल ब्लॉक संरक्षक एवं पंकज चौधरी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
इसी समय नविन मील महासचिव, दिनेश ओला उपाध्यक्ष एवं दलिप गढ़वाल को सलाहकार बनाया गया।
अमित लाम्बा सह सचिव, सुनिल जाखड़ सचिव, अमित चौधरी सचिव व सुरेन्द्र बिरख कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश सचिव रामकुमार झाझडिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

26/11/2025

उड़ती सीमेंट डस्ट के कारण गोठड़ा में सरकारी स्कूल के बच्चों की हालात देख डॉ.संदीप चौधरी भी चौंक गये, स्वास्थ्य देखने पर 10 साल बाद इन बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता...

 #संविधान_दिवस नवलगढ़ पंचायत समिति में प्रधान दिनेश सुंडा के नेतृत्व में संविधान दिवस के उपलक्ष में संविधान निर्माता बाब...
26/11/2025

#संविधान_दिवस
नवलगढ़ पंचायत समिति में प्रधान दिनेश सुंडा के नेतृत्व में संविधान दिवस के उपलक्ष में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर संविधान दिवस मनाया। और संविधान की शपथ दिलाई । इस दौरान विकास अधिकारी रितेश सांखला ,सहा० विकास अधि०- मुरेश कुमार, बलबीर ढाका, ओमप्रकाश आलडिया, कारी सरपंच सुमेर सिंह , नारसिंगानी विद्याधर ,घोड़ीवारा खुर्द राजेश ऐचरा ,सुभाष लाम्बा चेलाली , खिरोड़ महावीर प्रसाद भांबू,नारायण सिंह, रूपसिंह, सुरेन्द्र कुमार, कैलाश सैनी, सुनिल कुमार सत्यनारायण, सुमेर सिंह,संगीता जाखड़, अनिता शर्मा, सरोज शर्मा, राजबाला, मीरादेवी, भंवरी देवी इत्यादि उपस्थित रहे।

 #ट्रेन_हुई_प्रभावित🔸चूरू व सादुलपुर के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 04.01.26 से 03.02.26 तक विभिन्न रेलसेवाए रद्द/आंशिक र...
26/11/2025

#ट्रेन_हुई_प्रभावित
🔸चूरू व सादुलपुर के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 04.01.26 से 03.02.26 तक विभिन्न रेलसेवाए रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल रहेगी।

⚠️ सीकर से गुजरने/चलने वाली कुल 20 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी !!

पूर्ण रद्द - 04
आंशिक रद्द - 03
मार्ग परिवर्तित - 13
रिशेड्यूल - 02

 #संविधान_दिवस 2025 के अवसर पर झुन्झुनू पुलिस द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान के प्रति सम्मान और कर्तव्य...
26/11/2025

#संविधान_दिवस 2025 के अवसर पर झुन्झुनू पुलिस द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान के प्रति सम्मान और कर्तव्यों के पालन की शपथ ली गई
आज दिनांक 26 नवंबर 2025 को "संविधान दिवस" के अवसर पर बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार प्रातः 11:30 बजे, जिले के समस्त कार्यालयों व थानों पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संवैधानिक कर्तव्यों के पालन का संकल्प लिया गया।

संविधान के प्रति निष्ठा, कर्तव्यों का पालन, नागरिक अधिकारों की रक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संकल्प के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

झुन्झुनू पुलिस संविधान की मूल भावना, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों को सर्वोच्च मानते हुए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।

 #हैरिटेज_हवेलीनवलगढ़ में ये हैरिटेज हवेली कौनसी है????कहां पर स्थित है????
26/11/2025

#हैरिटेज_हवेली
नवलगढ़ में ये हैरिटेज हवेली कौनसी है????
कहां पर स्थित है????

26/11/2025
26/11/2025

नवलगढ़ के आस पास में शादी विवाह पार्टियों में दूध मावा पनीर विश्वस्त जगह से ही ले...नकली की आशंका हो तो स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचित करे...

 #जन्मदिन_विशेषआज मेरे होनहार पुत्र कनिष्क वशिष्ठ का जन्मदिन है... 18 वर्ष पूर्ण होने पर पिता के कंधे से ऊपर पुत्र का हो...
26/11/2025

#जन्मदिन_विशेष
आज मेरे होनहार पुत्र कनिष्क वशिष्ठ का जन्मदिन है... 18 वर्ष पूर्ण होने पर पिता के कंधे से ऊपर पुत्र का होना नई जिम्मेदारी का अहसास होता है पुत्र को....आप सभी के स्नेह का आकांक्षी कनिष्क....

 #अवैध_हुक्काबार_रेस्टोरेंट_की_आड़_मेंजयपुर में CST ने की कुल 22 क्लब और रेस्टोरेंट पर रेड, क्लब और रेस्टोरेंट की आड़ मे...
26/11/2025

#अवैध_हुक्काबार_रेस्टोरेंट_की_आड़_में
जयपुर में CST ने की कुल 22 क्लब और रेस्टोरेंट पर रेड, क्लब और रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बारो के खिलाफ की जा रही कार्रवाई, स्पेशल पुलिस कमिश्नर ऑपरेशंस राहुल प्रकाश के निर्देशन में हुई कार्रवाई...

 #राख_का_बादल 10 हजार साल बाद फटा इथियोपिया का ज्वालामुखी का राख भारत तक पहुंच चुका है. राजस्थान के कई शहरों में आज के म...
26/11/2025

#राख_का_बादल
10 हजार साल बाद फटा इथियोपिया का ज्वालामुखी का राख भारत तक पहुंच चुका है. राजस्थान के कई शहरों में आज के मौसम पर इसका असर भी देखा जा सकता है. ऐसे में आपका जानना जरूरी है कि ये पूरा मामला है क्या और आसमान में घुला ये राख कहीं आपकी सेहत पर तो असर नहीं डालेगा...???

Address

Chuna Chowk
Nawalgarh
333042

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नवलगढ़ पोस्ट/Nawalgarh Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to नवलगढ़ पोस्ट/Nawalgarh Post:

Share