Tahir Qureshi -DCP News

Tahir Qureshi -DCP News news channel

22/07/2024

"मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का 24 व सम्मेलन हुआ संपन्न"

नीमच मध्य प्रदेश! मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का 24 व सम्मेलन नीमच के टाउन हॉल में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया! पत्रकारों के इस महाकुंभ में मध्य प्रदेश की बहुत अधिक संख्या में पत्रकार शामिल हुए!इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीपजैन जी ने व्यापक रूप से तैयारी की जिससे कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई! यह कार्यक्रम नीमच की लाल माटी पर करीब 30 साल बाद संघ का प्रांतीय सम्मेलन 21 जुलाई को हुआ! मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया जी के नेतृत्व में प्रदेश भर से बहुत अधिक संख्या में पत्रकार नीमच पहुंचे! इस ऐतिहासिक सम्मेलन में अतिथि के रूप में संगठन ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जी मंत्री चेतन कश्यप जी सांसद सुधीर गुप्ता जी राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर जी विधायक ओमप्रकाश सकलेजा जी विधायक दिलीप सिंह परिहार जी विधायक माधव मारु जी नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा जी वरिष्ठ पत्रकार 4:PM न्यूज नेटवर्क के संपादक संजय शर्मा लखनऊ जी संजीव श्रीवास्तव भोपाल दीपाली शर्मा जी को आमंत्रित किया! इनके अलावा अन्य कई हस्तियों ने समारोह में शिरकत की! एवं राजस्थान फिल्म अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर ने सम्मेलन में शिरकत की! पत्रकारों के इस महाकुंभ में प्रदेश भर से आए सभी पत्रकारों के लिए पूर्णता इंतजाम किए गए थे एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्था एवं उनका सम्मान समारोह समाप्त होने के पश्चात सभी को किट वितरण की गई

15/08/2023
Happy Environtment day (Solution to plastic polution)
05/06/2023

Happy Environtment day
(Solution to plastic polution)

02/06/2023
01/06/2023

"51वी एक्वेटिक तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ संपन्न!"
नीमच! जिला तैराकी संघ एवं नगरपालिका नीमच के सहयोग से
51 वी स्टेट एक्वेटिक तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तैराकी प्रतियोगिता 1 जून से 4 जून तक तैराकी प्रतियोगिता आयोजन होगा ! तैराकी प्रतियोगिता मैं मध्यप्रदेश के 20 जिलों के तेराको ने हिस्सा लिया!

20/05/2023

जिला हज कमेटी द्वारा नीमच जिले के बंधन गार्डन में हाजियों के लिए तरबियत एवं टीकाकरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया! तरबियत कैंप में नीमच जिले वआसपास क्षेत्रों से सभी हाजी शामिल हुए ! हाजियों को पूर्ण प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कराया गया ! भाइयों के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई थी एवं उनके खाने की व्यवस्था भी की गई थी जिससे कि हाजियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई !मध्य प्रदेश हज कमेटी द्वारा नियुक्त ट्रेनर शकील मंसूरी साहब ने हाजियों को बहुत अच्छी तरीके से प्रशिक्षण दिया!

Address

Neemuch

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tahir Qureshi -DCP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tahir Qureshi -DCP News:

Share