21/12/2025
बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर गोविंदा आज अपना 61 वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज भले ही गोविंदा की साल भर में एक भी ना आती हो, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब गोविंदा को अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स लाइन लगाकर खड़े रहते थे। गोविंदा का फिल्मी सफर वैसा रहा है, जैसा शायद ही किसी दूसरे बॉलीवुड सुपरस्टार का आपको देखने को मिलेगा। उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कड़ानी जैसी रही है। तो आज उनके बर्थडे पर चलिए जानते हैं गोविंदा की जिंदगी के बारे में 5 ऐसी बातें, जिन पर आपके लिए यकीन करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन ये सभी बातें फैक्ट हैं।
Govinda Birthday: गोविंदा की फिल्में आज भी अगर लगा ली जाएं तो वक्त यूं ही कट जाता है। इतनी इंगेजिंग फिल्में देने वाला यह सुपरस.....