Akshay Kashyap

Akshay Kashyap Simple, Solid, Straight. Life After Birth If You Also Believe So Then Do Good Social Work Now!! Contact:- +91 7991120044

20/08/2024

कृपया फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर न पोस्ट करें!
घर की इज़्ज़त घर में ही रखें... फोटो डालने से ही कोई त्योहार या प्रयोजन सिद्ध नहीं होता! 👏

आज यकीन हो गया कि दिवारो के भी कान होते हैं 🙄🙄🤔🤔😜😄
06/08/2024

आज यकीन हो गया कि दिवारो के भी कान होते हैं 🙄🙄🤔🤔😜😄

सहबाला की हालत फेरों के बाद 🤣🤣🤣जो शाम को दूल्हे के साथ आगे घोड़ी पर, रथ पर बैठा होता है क्या ही जलवा होता है 🤣🤣फेरों के ब...
05/05/2024

सहबाला की हालत फेरों के बाद 🤣🤣🤣

जो शाम को दूल्हे के साथ आगे घोड़ी पर, रथ पर बैठा होता है क्या ही जलवा होता है 🤣🤣फेरों के बाद दुलहन के साथ दूल्हा हो लेता इस बेचारे को दहेज़ के सामान के साथ बैठा दिया जाता है 🤣🤣
इसको बोलते हैं फर्श से अर्श पर आ टपकना 🤣🤣

महाभारत के मिसाइलों की वास्तविक छवि यह ब्रिटिश म्यूजियम में रखे गए है ।। 3500BC के बताए जाते है,तो तकरीबन महाभारत काल का...
29/01/2024

महाभारत के मिसाइलों की वास्तविक छवि

यह ब्रिटिश म्यूजियम में रखे गए है ।।
3500BC के बताए जाते है,
तो तकरीबन महाभारत काल का समय है ।
वास्तव में ऐसे हथियारो से युद्ध नही लड़ा जा सकता ।

यह मिसाइल आदि का प्रतिरूप बनाया गया था,
पूर्वज भी तो चाहते थे,
की आने वाली पीढ़ी तक इतिहास को
किसी भी माध्यम से पहुंचाया जाए ।

🧡😌
22/01/2024

🧡😌

I have reached 500 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
19/01/2024

I have reached 500 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

धन्य है इसराइल की पावन भूमि, धन्य है वहां की देशभक्त जनता।वीरांगनाओं को शतशत नमन 🙏
13/10/2023

धन्य है इसराइल की पावन भूमि, धन्य है वहां की देशभक्त जनता।
वीरांगनाओं को शतशत नमन 🙏

ये हैं शहीद गंगू मेहतर बाल्मीकि।नाना साहब पेशवा के सैनिक दस्ते में गंगू मेहतर का नाम भी बेहतरीन लड़ाकों में से एक माना ज...
25/08/2023

ये हैं शहीद गंगू मेहतर बाल्मीकि।

नाना साहब पेशवा के सैनिक दस्ते में गंगू मेहतर का नाम भी बेहतरीन लड़ाकों में से एक माना जाता था।

उन्हें शुरुआत में नगाड़ा बजाने के लिए शामिल किया गया था।

लेकिन उनके बहादुरी और पहलवानी को देखते हुए सूबेदार का पद मिल गया।

वो सैनिकों को पहलवानी के गुर भी सिखाते थे जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई लड़ी और 200 के लगभग अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था ।

उन्हें 18- 9 -1857 को कानपुर में चौराहे पर फाँसी दी गई थी इन वीर क्रांतिकारी योद्धा को शत शत नमन ।

बताते हैं इनका नाम इतिहास में गुमनाम है और नाही कोई ऊनकी याद मे प्रतिमा।

क्युकि आजादी तो चरखे से आई है और महान तो अकबर है।

आइए इन महान राष्ट्रभक्त के नाम पर "भारत माता की जय" बोलते हैं।

JAI HIND🇮🇳चंद्रमा पर चन्द्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर .in को हार्दिक हार्दिक बधाई
23/08/2023

JAI HIND🇮🇳चंद्रमा पर चन्द्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर .in को हार्दिक हार्दिक बधाई

यह दुर्गा भाभी हैं, वही दुर्गा भाभी जिन्होंने साण्डर्स वध के बाद राजगुरू और भगतसिंह को लाहौर से अंग्रेजो की नाक के नीचे ...
22/08/2023

यह दुर्गा भाभी हैं, वही दुर्गा भाभी जिन्होंने साण्डर्स वध के बाद राजगुरू और भगतसिंह को लाहौर से अंग्रेजो की नाक के नीचे से निकालकर कोलकत्ता ले गयी. इनके पति क्रन्तिकारी भगवती चरण वर्मा थे. ये भी कहा जाता है कि चंद्रशेखर आजाद के पास आखिरी वक्त में जो माउजर था, वो भी दुर्गा भाभी ने ही उनको दिया था.

14अक्टूबर 1999 में वो इस दुनिया से गुमनाम ही विदा हो गयी कुछ एक दो अखबारों ने उनके बारे में छापा बस.

आज आज़ादी के इतने साल के बाद भी न तो उस विरांगना को इतिहास के पन्नों में वो जगह मिली जिसकी वो हकदार थीं और न ही वो किसी को याद रही चाहे वो सरकार हो या जनता.

एक स्मारक का नाम तक उनके नाम पर नही है कहीं कोई मूर्ति नहीं है उनकी. सरकार तो भूली ही जनता भी भूल गयी,

ऐसी वीर वीरांगनाओं को हम शत शत नमन करते है 🙏
और भविष्य मे ऐसे तमाम वीरों को सम्मान दिलाने के लिये प्रयासरत रहें ...जय हिंद 🇮🇳

Address

New Delhi

Telephone

+917991120044

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Akshay Kashyap posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Akshay Kashyap:

Share

Category