Jagran Auto Gyan

Jagran Auto Gyan We get you the latest news, views, interviews, first looks, scoops and reviews of the latest cars and bikes from India and the world.

Jagran Auto Gyan is an online portal of Jagran.com to brings you the daily dose of your automobile news updates straight from the industry. We cover all automobile industry news, updates, reviews, upcoming models bringing you the latest and the greatest! Get all the cars & Bikes information prices, specifications and what industry experts think about. Get to know the alll How-To(s) at one place! Jagran Auto Gyan is one stop station for all your automobile needs and deeds.

Maruti Suzuki Dzire सेडान सेगमेंट में सबसे आगे निकली, जानें जुलाई में ये कारें हुईं Top-5 में शामिल
19/08/2025

Maruti Suzuki Dzire सेडान सेगमेंट में सबसे आगे निकली, जानें जुलाई में ये कारें हुईं Top-5 में शामिल

Sedan Car Sales India भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेडान कार सेगमे.....

Royal Enfield Himalayan 750 की हो रही टेस्टिंग, मिली फीचर्स की जानकारी, जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च
19/08/2025

Royal Enfield Himalayan 750 की हो रही टेस्टिंग, मिली फीचर्स की जानकारी, जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च

Royal Enfield Himalayan 750 रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर स...

Hyundai i20 के बेस वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर
19/08/2025

Hyundai i20 के बेस वेरिएंट को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर

Car Finance Plan प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Hyundai की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से प.....

Hero MotoCorp भारतीय बाजार में अपडेटेड Glamour 125 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की तरफ से इसका पहला टीजर जारी किया है। क...
18/08/2025

Hero MotoCorp भारतीय बाजार में अपडेटेड Glamour 125 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की तरफ से इसका पहला टीजर जारी किया है। कंपनी नई Glamour 125 को लॉन्च करके अपनी मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो पहले से बेहतर करने वाली है। टीजर में आगामी Glamour को भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक 125cc बाइक बताया गया है, जबकि इसके अभी तक सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। नई ग्लैमर को भारत में 19 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। आइए विस्तार में जानते हैं कि नई ग्लैमर किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली है?

नई ग्लैमर के टीजर में Hero XMR 210 जैसा ग्राफिक्स देखने के लिए मिला है। इसमें बिल्कुल एक नया डिजिटल क्लस्टर देखने के लिए मिला है। इसके आलाव, स्क्रीन पर सेट स्पीड लिखा हुआ है, जो यह बताता है कि नई Glamour 125 को क्रूज कंट्रोल का फीचर्स मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें ऑल-LED लाइट सेटअप, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही और भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।

नई ग्लैमर में मौजूदा इंजन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें पहले की तरह ही 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 10.39 hp की पावर और 10.6 Nm का का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही स्पोर्टी डिजाइन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें एक स्लिम बॉडी, एक सिंगल-पीस सीट और ताजा ग्राफिक्स के साथ टैंक श्रुड्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके साथ ही, इसमें कम्यूटर-स्टाइल के फुट पेग्स, एक साड़ी गार्ड और एक कार्यात्मक ग्रैब रेल भी दिया जा सकता है।

18/08/2025

Volvo EX30 is here! From design to features—here’s everything you need to know.

भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। निर्माता की ओर से हैचबैक क...
18/08/2025

भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करती है। निर्माता की ओर से हैचबैक कार सेगमेंट में Tata Tiago की बिक्री की जाती है। अगर आप भी इसके सीएनजी वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

टाटा मोटर्स की ओर से Tiago के सीएनजी वेरिएंट को 5.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसे दिल्‍ली में खरीदने पर ऑन रोड कीमत करीब 6.62 लाख रुपये हो जाती है। इस कीमत में 5.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के अलावा करीब 31 हजार रुपये आरटीओ और इंश्‍योरेंस के करीब 31 हजार रुपये देने होंगे।

अगर इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 4.62 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 4.62 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 7444 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 4.62 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 7444 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Tiago के लिए करीब 1.62 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आप कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 8.25 लाख रुपये देंगे।

टाटा मोटर्स ओर से टियागो को हैचबैक कार सेगमेंट में लाया जाता है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Maruti Alto K10, Celerio, S Presso, Wagon R, Hyundai Grandd Nios i10 जैसी हैचबैक कारों के साथ होता है। इसके अलावा कीमत के मामले में कई कई हैचबैक, प्रीमियम हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट की कारों से भी कड़ी चुनौती मिलती है।

Here’s your daily recap — all today’s tech and auto news in one place!
18/08/2025

Here’s your daily recap — all today’s tech and auto news in one place!

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ड्राइविंग लाइसेंस धारकों और रजिस्टर्ड वाहन मालिकों के लिए मोबाइल नं...
18/08/2025

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ड्राइविंग लाइसेंस धारकों और रजिस्टर्ड वाहन मालिकों के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा ऑनलाइन शुरू कर दी है। अब इसके लिए आपको RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल नंबर अपडेट करने और आधार से लिंक करने का पूरा प्रोसेस parivahan.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है। आइए विस्तार में जातन हैं कि आखिरकार आपको क्यों गाड़ी नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक करना पड़ेगा और इसे लिंक करने का तरीका क्या है?

वाहन मालिकों और लाइसेंस धारकों को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि वह पने रजिस्टर्ड वाहन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के जरिए मोबाइल नंबर को लिंक करें, अपडेट करें और पुष्टि करनें के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए आपको parivahan.gov.in पर जाकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पोर्टल पर वाहन और सारथी नाम से दो QR कोड दिए गए हैं, जिनके जरिए आप अपडेट कर सकते हैं।

वाहन (RC) के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

आपको सबसे पहले parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आधार के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट के ऑप्शन के सिलेक्ट करना होगा।
फिर आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, और इंजन नंबर को भरना होगा।
साथ ही आपको रजिस्ट्रेशन की तारीख और वैलिडिटी को भी बताना होगा।
आपको वेरिफिकेशन कोड डालकर सब्मिट करके प्रक्रिया का पूरा करना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

इसके लिए आपको पोर्टल पर सारथी QR कोड स्कैन करना होगा या संबंधित पेज पर जाना होगा।
इसके बाद आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मांगी गई जानकारी को भरना होगा।
साथ ही आपको अपनी जन्मतिथि, राज्य का नाम और कैप्चा कोड को सावधानी से भरना होगा।
प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ऑपको नीचे दिखाई दे रही सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
ऊपर बताए गए प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका मोबाइल नंबर और आधार आपके वाहन या ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक हो जाएगा। इससे आपको भविष्य में किसी भी सरकारी अपडेट या नोटिस की जानकारी सीधे आपके मोबाइल पर आ जाएगी।

भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। पिछले कुछ समय से ईवी सेगमेंट में भी वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर...
18/08/2025

भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। पिछले कुछ समय से ईवी सेगमेंट में भी वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कई निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। टाटा की ओर से कर्व ईवी और हुंडई की ओर से क्रेटा इलेक्‍ट्रिक को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। इन दोनों इलेक्‍ट्रिक एसयूवी में रेंज, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना ज्‍यादा बेहतर होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

टाटा मोटर्स की ओर से कर्व ईवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। इस ईवी में आठ इंच व्‍हील्‍स के अलावा 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं हुंडई क्रेटा इलेक्‍ट्रिक में 10.25 इंच की ड्यूल कर्वीलिनियर स्‍क्रीन के साथ एचडी इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, 268 भाषाओं में वॉयस कमांड, पैनोरमिक सनरूफ, हुंडई ब्‍लूलिंक कनेक्टिविटी, ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी रंग का इंटीरियर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें ओशन ब्‍लू रंग की एंबिएंट लाइट्स, फ्लोटिंग कंसोल, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, नए अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यू्ल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, 2610 एमएम का व्‍हीलबेस, 8वे पावर्ड फ्रंट सीट, ड्राइवर मेमोरी सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

टाटा की कर्व ईवी में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसमें लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज (tata curvv ev range) मिलती है। इसमें में मल्‍टी ड्राइव मोड के साथ सिंकोरियस मोटर को दिया गया है जिससे इसे 110 से 123 किलोवाट की पावर और 215 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में इसे नौ से 8.6 सेकेंड लगते हैं।

वहीं हुंडई क्रेटा ईवी में भी 42 KWh और 51,4 kWh की क्षमता की बैटरी मिलती है। इसके 42 किलोवाट आवर वाली बैटरी से इसे 390 किलोमीटर की रेंज मिलती है और 51.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी से इसे सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 7.9 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड मिलती है। इसकी बैटरी को डीसी चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं 11kW के वॉल बॉक्‍स चार्जर से 10 से 100 फीसदी चार्ज करने में चार घंटे का समय लगता है।

Tata Curvv EV को 17.49 लाख रुपये की इंट्रोडक्‍ट्री एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 22.24 लाख रुपये है।

वहीं हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 24.38 लाख रुपये है।

Harley-Davidson Street Bob शुरू से ही भारत में पॉपुलर रही है। वहीं, यह एक सीधी-सादी बॉबर है, जिसमें अपने हिसाब से कस्टमा...
18/08/2025

Harley-Davidson Street Bob शुरू से ही भारत में पॉपुलर रही है। वहीं, यह एक सीधी-सादी बॉबर है, जिसमें अपने हिसाब से कस्टमाइजेशन किया जा सकता था। इसके बाद भी इसे साल 2022 में भारत में बंद कर दिया गया था। अब इसकी भारत में फिर से वापसी हुई है। इसने स्पोर्टी Fat Bob की जगह ली है। 2025 मॉडल में अपडेटेड डिजाइन, नया इंजन और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। आइए हार्ले-डेविडसन की इन मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार में जानते हैं।

Harley-Davidson Street Bob हमेशा से ही एक शानदार मोचटरसाइकिल रही है। इसमें छिपा हुआ मोनोशॉक हो या हैंडलबार पर लगे टर्न इंडिकेटर या पिर कटे हुए फेंड सभी चीजें इसकी तरफ लोगों का ध्यान खींचती है। इसमें मिनी एप-हैंगर स्टाइल का हैंडलबार दिया गया है। यह अलॉय व्हील्स के साथ स्टैंडर्ड आती है, लेकिन क्रॉस-स्पोक ट्यूबलेस व्हील्स का ऑप्शन भी मिलता है। पिछले मॉडल के डूअल यूनिट पर एक नया टू-इन-वन एग्जॉस्ट दिया गया है।

Harley-Davidson Street Bob को 18.77 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह एक पूरी इंपोर्टेड बाइक है। यह कुछ खास उत्साही लोगों के लिए बनाई गई है। इसे उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया था जो Harley-Davidson लोगो के साथ एक सच्चा बॉबर अनुभव चाहते हैं। इसका सीधा मुकाबला Triumph Bonneville Bobber और Indian Scout Bobber जैसी मोटरसाइकिलों से है।

भारत में कई वाहन‍ निर्माताओं की ओर से कई तरह की बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। प्रमुख वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प भी कई ...
18/08/2025

भारत में कई वाहन‍ निर्माताओं की ओर से कई तरह की बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। प्रमुख वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प भी कई सेगमेंट में अपनी बाइक्‍स की बिक्री करती है। निर्माता की ओर से इस हफ्ते में एक और नई बाइक को बाजार में लॉन्‍च (Hero New Bike) करने की तैयारी की जा रही है। इसे किस कीमत, फीचर्स और सेगमेंट में लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारतीय बाजार में एक और नई बाइक को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से 125 सीसी सेगमेंट में इस बाइक को लॉन्‍च किया जाएगा।

हीरो की नई बाइक को लॉन्‍च से पहले टेस्‍ट किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। जिसमें कई फीचर्स की जानकारी मिली थी।

निर्माता की ओर से अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन टेस्टिंग के दौरान देखी गई यूनिट को क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर के साथ देखा गया था। जिससे यह पता चलता है कि हीरो की नई बाइक में कारों वाले इस क्रूज कंट्रोल फीचर के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

नई बाइक में हीरो का 125 सीसी का मौजूदा इंजन दिया जा सकता है। इसमें 124.7 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जा सकता है। जिससे इस बाइक को 10 हॉर्स पावर और 10 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। इस इंजन के साथ निर्माता की ओर से पांच स्पीड गियरबॉक्स को दिए जाने की उम्‍मीद है।

निर्माता की ओर से अभी औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि हीरो की नई बाइक को भारत में 19 और 20 अगस्‍त तक लॉन्‍च किया जा सकता है। इसे ग्‍लैमर नाम से ही लाया जा सकता है।

हीरो की नई बाइक को बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। इस बाइक का बाजार में सीधा मुकाबला होंडा शाइन 125, एसपी 125, बजाज पल्‍सर 125, टीवीएस जैसी बाइक्‍स के साथ होगा।

18/08/2025

Can ADAS Save Your Life?
Levels, Features & The Tech Behind Self-Driving Explained

From lane keep assist to full self-driving—here’s everything you need to know about ADAS, its levels, and how it could make driving safer.

Address

New Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jagran Auto Gyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share