18/08/2025
भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। पिछले कुछ समय से ईवी सेगमेंट में भी वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कई निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। टाटा की ओर से कर्व ईवी और हुंडई की ओर से क्रेटा इलेक्ट्रिक को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में रेंज, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना ज्यादा बेहतर होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
टाटा मोटर्स की ओर से कर्व ईवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। इस ईवी में आठ इंच व्हील्स के अलावा 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्टर एक्टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में 10.25 इंच की ड्यूल कर्वीलिनियर स्क्रीन के साथ एचडी इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 268 भाषाओं में वॉयस कमांड, पैनोरमिक सनरूफ, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी रंग का इंटीरियर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें ओशन ब्लू रंग की एंबिएंट लाइट्स, फ्लोटिंग कंसोल, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए अलॉय व्हील्स, ड्यू्ल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 2610 एमएम का व्हीलबेस, 8वे पावर्ड फ्रंट सीट, ड्राइवर मेमोरी सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टाटा की कर्व ईवी में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्प दिए गए हैं। जिसमें लॉन्ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज (tata curvv ev range) मिलती है। इसमें में मल्टी ड्राइव मोड के साथ सिंकोरियस मोटर को दिया गया है जिससे इसे 110 से 123 किलोवाट की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में इसे नौ से 8.6 सेकेंड लगते हैं।
वहीं हुंडई क्रेटा ईवी में भी 42 KWh और 51,4 kWh की क्षमता की बैटरी मिलती है। इसके 42 किलोवाट आवर वाली बैटरी से इसे 390 किलोमीटर की रेंज मिलती है और 51.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी से इसे सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 7.9 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड मिलती है। इसकी बैटरी को डीसी चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं 11kW के वॉल बॉक्स चार्जर से 10 से 100 फीसदी चार्ज करने में चार घंटे का समय लगता है।
Tata Curvv EV को 17.49 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 22.24 लाख रुपये है।
वहीं हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24.38 लाख रुपये है।