Jagran Auto Gyan

  • Home
  • Jagran Auto Gyan

Jagran Auto Gyan We get you the latest news, views, interviews, first looks, scoops and reviews of the latest cars and bikes from India and the world.

Jagran Auto Gyan is an online portal of Jagran.com to brings you the daily dose of your automobile news updates straight from the industry. We cover all automobile industry news, updates, reviews, upcoming models bringing you the latest and the greatest! Get all the cars & Bikes information prices, specifications and what industry experts think about. Get to know the alll How-To(s) at one place! Jagran Auto Gyan is one stop station for all your automobile needs and deeds.

Nissan Magnite Global NCAP Crash Test निसान इंडिया ने 4 अक्टूबर 2024 को नई Nissan Magnite लॉन्च की थी। हाल ही में ग्लोबल...
24/07/2025

Nissan Magnite Global NCAP Crash Test निसान इंडिया ने 4 अक्टूबर 2024 को नई Nissan Magnite लॉन्च की थी। हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश सेफ्टी रेटिंग्स में इसे 5 स्टार मिले हैं। मैग्नाइट की क्रैश टेस्टिंग कई चरणों में की गई। पहले इसे 4-स्टार रेटिंग मिली थी लेकिन नए मॉडल ने 5-स्टार हासिल किए। टेस्टिंग में 2-स्टार 4-स्टार और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।

ग्लोबल NCAP के जरिए Nissan Magnite का क्रैश टेस्ट तीन स्टेज में किया गया है और तीनों की ही रेटिंग जारी की गई है। इसे क्रैश टेस्ट में 2-स्टार, 4-स्टार और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह टाटा नेक्सन के ग्लोबल NCAP द्वारा पहले क्रैश टेस्ट की तरह ही है।

2-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग

Nissan Magnite B SUV को क्रैश टेस्ट में केवल 2-सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें केवल 2 एयरबैग मानक रूप में थे। इसके साथ ही इसमें ESC फीचर्स भी नहीं है। इसे अडल्ट ऑक्यूपेंट टेस्ट में 34 में से 24.49 पॉइंटन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट टेस्ट में 49 में से 18.39 पॉइंट हासिल किया है।

4-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग

इस स्टेज में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्टेड मॉडल का इस्तेमाल किया गया है, जो भारत और अफ्रीका में बेची जाती है। इसमें 6 एयरबैग और ईएसपी मानक रुप में दिया जाता है। साथ ही बेल्ट प्रीटेंशनर, बेल्ट लोड लिमिटर, ISOFIX माउंट्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर समेत और भी कई फीचर्स मिलते हैं। इस वेरिएंट ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इसने अडल्ट ऑक्यूपेंट टेस्ट में 34 में से 26.51 पॉइंटन और चाइल्ड ऑक्यूपेंट टेस्ट में 49 में से 36 पॉइंट हासिल किया है।

5-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग

ग्लोबल NCAP से 4 स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग हासिल करने के बाद, निसान परिणाम से खुश नहीं थी और कंपनी ने ग्लोबल NCAP को एक बेहतर मॉडल प्रस्तुत किया। यह बेहतर मॉडल ही वह है जिसने निसान मैग्नाइट को वयस्क यात्री परीक्षणों में बहुप्रतीक्षित 5 स्टार रेटिंग दिलाई, क्योंकि इसने 34 में से 32.31 अंक हासिल किए। दिलचस्प बात यह है कि बाल यात्री परीक्षणों में केवल 3 स्टार मिले, क्योंकि इसमें 49 में से 33.64 अंक थे, जिसके परिणामस्वरूप कुल मिलाकर 5 स्टार का स्कोर मिला।

Here’s your daily recap — all today’s tech and auto news in one place!
24/07/2025

Here’s your daily recap — all today’s tech and auto news in one place!

कर्नाटक के बेंगलुरु में क्षेत्रीय परिवहन ऑफिस की ओर से एक व्‍यापारी और नेता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का जु...
24/07/2025

कर्नाटक के बेंगलुरु में क्षेत्रीय परिवहन ऑफिस की ओर से एक व्‍यापारी और नेता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरटीओ की ओर से ऐसा क्‍यों किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

बेंगलुरु में आरटीओ अधिकारियों की ओर से कार्रवाई करते हुए व्‍यापारी और नेता यूसुफ शरीफ (KGF बाबू) पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आरटीओ की ओर से कार्रवाई करते हुए लग्‍जरी कारों के उपयोग के मामले में जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक KGF नाम के व्‍यापारी और नेता की ओर से Rolls Royce फैंटम और घोस्‍ट जैसी लग्‍जरी कारों का उपयोग कर्नाटक में किया जा रहा था।

कर्नाटक आरटीओ के मुताबिक राज्‍य में आने वाले दूसरे राज्‍य के वाहनों को एक साल से कम की अवधि तक चलाया जाता है तो कर्नाटक में उनके रजिस्‍ट्रेशन और रोड टैक्‍स जमा करने की जरुरत नहीं होती। लेकिन किसी दूसरे राज्‍य का कोई वाहन एक साल या उससे ज्‍यादा की अवधि के साथ कर्नाटक राज्‍य में चलाया जाता है तो उसके खिलाफ परिवहन नियमों के उल्‍लंघन के मामले में कार्रवाई की जा सकती है।

जिन कारों के खिलाफ बेंगलुरु में कार्रवाई की गई है, वह अमिताभ बच्‍चन और आमिर खान से जुड़ी हुई हैं। इनमें से रोल्‍स रॉयस फैंटम कार को पहले अमिताभ बच्‍चन उपयोग करते थे और रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट को आमिर खान से जुड़ी कार बताया जा रहा है।

Maruti Suzuki XL6 भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जात...
24/07/2025

Maruti Suzuki XL6 भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से छह सीटों के विकल्‍प के साथ Maruti XL6 को भी ऑफर किया जाता है। अब इस एमपीवी को खरीदना किस तरह से ज्‍यादा सुरक्षित हो गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

मारुति सुजुकी की ओर से एमपीवी सेगमेंट में Maruti Suzuki XL6 की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि इस एमपीवी को हाल में ही अपडेट कर दिया गया है। जिसके बाद अब यह पहले से ज्‍यादा सुरक्षित हो गई है।

सेफ्टी फीचर के अपडेट होने के साथ ही इसकी कीमत में भी मामूली बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

इसमें एलईडी हेडलाइट्स, फॉग लैंप, एलईडी डीआरएल, 16 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, बॉडी क्‍लैडिंग, रियर वाइपर और वॉशर, रूफ रेल्‍स, वुडन इंसर्ट्स के साथ ब्‍लैक केबिन, थ्री स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, सेकेंड रो कैप्‍टन सीट्स, फुटवेल लाइटिंग, एनालॉग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, ऑटो एसी, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, ईएससी, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, टीपीएमएस, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर स...
24/07/2025

ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से प्रीमियम स्‍पोर्ट्स कार सेगमेंट में MG Cyberster EV को कल लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें किस तरह के फीचर्स मिलेंगे। कितनी कीमत पर इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से साइबरस्‍टर ईवी को कल औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से इस इलेक्‍ट्रिक स्‍पोर्ट्स कार में कई बेहतरीन फीचर्स और रेंज को भी दिया जाएगा।

एमजी की की ओर से इसमें 10.25 इंच का वर्चुअल क्‍लस्‍टर, सात इंच इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, सात इंच की ड्राइवर टचस्‍क्रीन को दिया गया है। इसके अलावा इसमें बोस का साउंड सिस्‍टम, वाई शेप स्‍पोर्ट्स सीट, 19 और 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, फुली इलेक्‍ट्रिक हुड, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

JSW MG Cyberster Electric Super Car में कंपनी की ओर से 77 kWh की दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद 507 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। बैटरी को 144 kW फास्‍ट चार्जर से 38 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 510 पीएस की पावर और 725 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्‍पीड 195 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसमें रियर व्‍हील ड्राइव और ऑल व्‍हील ड्राइव का विकल्‍प भी दिया गया है।

एमजी की ओर से लॉन्‍च के समय ही इस गाड़ी की कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे 70 से 75 लाख रुपये एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लाया जा सकता है।

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सैयारा फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल करके सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया ह...
24/07/2025

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सैयारा फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल करके सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बिना हेलमेट के बाइक पर बैठे एक्टर्स को दिखाया गया है। पुलिस ने लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की है और इसे जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है।

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Saiyaara फिल्म के एक सीन का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्टर अहान पांडे बिना हेलमेट के दिखाई दे रहे हैं और वह एक्ट्रेस अनीत पड्डा को बाइक पर बैठने के लिए कह रहे हैं। इस वीडियो में एक संवाद है कि अभी तो कुछ पल बाकी हैं हमारे पास, जो दिखाता है कि जीवन कितना नाजुक है और सुरक्षा उपायों की अनदेखी कितनी खतरनाक हो सकती है।

इस वीडियो में दोनों के पास हेलमेट नहीं है। इस वीडियो को जरिए अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि जब भी सैयारा के साथ ड्राइव पर जा रहे हो, तो हेलमेट को भी साथी बनाओ, वरना प्यार अधूरा रह जाएगा। यह संदेश खास करके उन युवाओं और प्रेमियों के लिए है, जो अक्सर स्टाइल या सुविधा के कारण हेलमेट पहनने से बचते हैं।

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस का यह प्रयास सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक रचनात्मक और प्रभावी कदम है। यह अभियान न केवल हेलमेट के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि सुरक्षा उपायों की अनदेखी से प्रियजनों को कितना नुकसान पहुंच सकता है।इस अभियान के माध्यम से, ट्रैफिक पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सड़कें सभी के लिए सुरक्षित रहें। यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम अपने और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं। तो, अगली बार जब आप बाइक पर सवारी करने के लिए निकलें, तो याद रखें हेलमेट पहनें, अपनी सैयारा को सुरक्षित रखें।

MG Cyberster कल होगी लॉन्‍च, 3.2 सेकेंड में मिलेगी 0-100 किमी की रफ्तार, कितनी होगी कीमत
24/07/2025

MG Cyberster कल होगी लॉन्‍च, 3.2 सेकेंड में मिलेगी 0-100 किमी की रफ्तार, कितनी होगी कीमत

MG Cyberster EV Launch In India ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है...

ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता Norton जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली है। कंपनी ने अपनी आगामी मोटरसाइकिल का टीजर ...
23/07/2025

ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता Norton जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली है। कंपनी ने अपनी आगामी मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है जिसे 4 नवंबर 2025 को EICMA शो में पेश किया जाएगा। TVS के साथ साझेदारी में नॉर्टन भारत आ रही है TVS ने 2020 में नॉर्टन का अधिग्रहण किया था। कंपनी 2027 तक 6 नए ग्लोबल मॉडल लॉन्च करेगी।

भारतीय बाजार में Norton अकेले नहीं आ रही है। कंपनी ने अपनी भारतीय गतिविधियों के लिए TVS मोटर कंपनी से पार्टनरशिप की है। TVS ने साल 2020 में 153 करोड़ रुपये Norton को खरीदा था और तब से अब तक इसमें 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया जा चुका है। इस निवेश का उद्देश्य R&D, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और यूके के Solihull में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना, जहां सालाना 8,000 मोटरसाइकिलें बनाई जा सकेंगी।

Norton ने अपनी मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है, इसमें बाइक की ज्यादा डिटेल्स नहीं दिखाई गई है। इस टीजर में केवल शार्प और स्पोर्टी टेललाइट को दिखाया गया है, जो इसके आक्रामक लुक की ओर इशारा करती है। कंपनी भारत में 400cc-450cc और 650cc सेगमेंट की बाइक लॉन्च करने वाली है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ये सभी मोटरसाइकिल सिंगल-सिलेंडर या ट्विन-सिलेंडर की होंगी।

TVS और Norton मिलकर 2027 तक 6 नए ग्लोबल मॉडल्स लॉन्च करेगी, जो प्रीमियम और परफॉर्मेंस से भरपूर होंगी। कंपनी इन बाइक के डिजाइन, डायनेमिक और डिटेल्स पर फोकस करते हुए डेवलप करेगी।

23/07/2025

The CB125 Hornet has launched!
Honda adds a bold new contender to the 125cc segment.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मारुति सुजुकी अर्टिगा को टक्कर देने वाली Toyota Rumion की कीमतों में 12500 रुपये की बढ़ोतरी की...
23/07/2025

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने मारुति सुजुकी अर्टिगा को टक्कर देने वाली Toyota Rumion की कीमतों में 12500 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.66 लाख रुपये है। रुमियन अर्टिगा का ही रीबैज वर्जन है और यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 102hp की पावर देता है और CNG वेरिएंट 87hp की पावर देता है।

Toyota Rumion के सभी वेरिएंट्स पर 12,500 रुपये की समान रूप से कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इसके दाम में बढ़ोतरी के बाद इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.66 लाख रुपये हो गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.95 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

Toyota Rumion, असल में Maruti Suzuki Ertiga का एक रीबैज वर्जन है। जिस तरह से बलेनो की ग्लैंजा, फ्रॉन्क्स की टैइसोर और हाइराइडर की ग्रैंड विटारा है। दोनों ही ऐसे कई मॉडल को शेकर करती है, जिसका हिस्सा Rumion भी है। Rumion को तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो S, G और V। वहीं, अर्टिगा को कई वेरिएंट में ऑफर किया जाता है।

Toyota Rumion के अंदर एक ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज डैशबोर्ड दिया गया है, जिस पर फॉक्स वुड फिनिश दी गई है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसे और भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जाता है।

होंडा टू-व्हीलर्स ने Honda Shine 100 DX और Honda CB125 Hornet को पेश किया है। CB125 Hornet में 123.94cc का इंजन है जो 8....
23/07/2025

होंडा टू-व्हीलर्स ने Honda Shine 100 DX और Honda CB125 Hornet को पेश किया है। CB125 Hornet में 123.94cc का इंजन है जो 8.2 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। इसमें कलर TFT डिजिटल मीटर स्मार्ट कनेक्टिविटी डुअल LED हेडलाइट्स और गोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स जैसे फीचर्स हैं। यह बाइक स्पोर्टी लुक और बेहतरीन तकनीक के साथ आती है।

इसमें 123.94cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक SI इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 8.2 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह Honda की PGM-FI (फ्यूल इंजेक्शन) टेक्नोलॉजी राइडिंग कंडीशन्स के अनुसार एयर-फ्यूल मिक्स को एडजस्ट करती है, जिससे बाइक स्मूथ चलती है और माइलेज भी बेहतर मिलता है। बाइक में ACG साइलेंट स्टार्टर और इंजन स्टॉप स्विच भी है जिससे ट्रैफिक सिग्नल पर बाइक बंद करना और दोबारा स्टार्ट करना आसान हो जाता है।

इसमें सेगमेंट-फर्स्ट कलर TFT डिजिटल मीटर दिया गया है, जिसमें रियल टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज, डिस्टेंस टू एंप्टी, डिजिटल घड़ी जैसी जानकारी मिलती है। इसके अलावा यह बाइक स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आती है, जिसकी मदद से वॉयस से मैसेज कंट्रोल, कॉल मैनेजमेंट, म्यूजिक कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रियल टाइम वेदर अपडेट्स जैसी सुविधाएं मिलती है।

इसे स्टाइल और एग्रेसन के कॉम्बीनेशन के साथ लेकर आया गया है। इसमें ड्यूल LED हेडलाइट्स, LED टेल लैंप और इंडिकेटर, स्प्लिट सीट डिजाइन, क्रोम फिनिश मफलर, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, टैंक पर की-ऑन डिजाइन दिया गया है, जो इसे प्रीमियम अपील देता है

onda CB125 Hornet में अपने सेगमेंट की पहली बाइक बनी है, जिसमें गोल्डन अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स दिया गया है। इसे तीन डुअल और एक सिंगल कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है, जो पर्ल सिरन ब्लू + स्पोर्ट्स रेड, पर्ल सिरन ब्लू + एथलेटिक ब्लू मेटालिक, पर्ल सिरन ब्लू + लेमन आइस येलो और पर्ल इग्नियस ब्लैक है।

23/07/2025

Tata Harrier EV Review – India’s 1st AWD Electric SUV Tested! ⚡

Design upgrades, dual motor power, and expected range—can this electric beast take on the highways?

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jagran Auto Gyan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share