Newsman of Uttar Pradesh

  • Home
  • Newsman of Uttar Pradesh

Newsman of Uttar Pradesh Newsman of Utter Pradesh is a Indian company Newsman of India Pvt. Ltd. ( Newsman of India ™ Private Limited )

FielderJet

Operated by: Entertainment, Bollywood, Podcast, Politics, Science , Ground Reporting, Breaking News, Reporting it's.

22/07/2025

यह कोई मामूली सख्श नहीं है यह BJP नेता राजीव किरण हैं जो एक बार BSP के टिकट पर सैदपुर गाज़ीपुर विधान सभा से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन हार गए और पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवकली गाजीपुर से रहे इन्होंने ने अपने पार्टी के प्रचारक महिला को नशीला पदार्थ खिला किया बलात्कार भारतीय दण्ड संहिता की धारा 342,376(2)(N),506 मुकदमा चल रहा हैं अतिरिक्त जिला जज ( Fast Track Court) बनारस सूत्रों के हवाले से खबर मिला हैं कि जल्द ही जेल जाए गे।
कुछ महीने पहले वाराणसी पुलिस द्वारा 20000 रुपए का इनामिया घोषित किया गया था !
चेतगंज थाना क्षेत्र के नाटी इमली निवासी महिला से दुष्कर्म के आरोपी देवकली (गाजीपुर) के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव किरण

पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव किरण जल्दी ही दुबारा जेल जाने वाले हैं कोर्ट ने कसा शिकंजा सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी कुछ...
22/07/2025

पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव किरण जल्दी ही दुबारा जेल जाने वाले हैं कोर्ट ने कसा शिकंजा सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी कुछ महीने वाराणसी पुलिस द्वारा इन IPC धारा 342,376(2)(N),506 20,000 इनामिया घोषित किया गया था !
चेतगंज थाना क्षेत्र के नाटी इमली निवासी महिला से दुष्कर्म के आरोपी देवकली (गाजीपुर) के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव किरण पर पुलिस शिकंजा कस रही है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार पूर्व प्रमुख की तलाश में छापेमारी के बाद पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। DCP Gomti Zone मनीष शांडिल्य के आदेश पर आरोपी को इनामिया घोषित किया गया था
चेतगंज थाना क्षेत्र के नाटी इमली की एक महिला ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया था। पीड़िता के अनुसार, 16 दिसंबर 2023 को एक जन्मदिन की पार्टी में उसकी मुलाकात हरहुआ स्थित अवध पैराडाइज अपार्टमेंट में रहने वाले राजीव किरन से हुई थी। इसके बाद राजीव किरन उन्हें मैसेज भेजने लगा और उनका पीछा करने लगा।

21 दिसंबर, 2023 को राजीव किरन एक बार फिर उनका पीछा किया और शिवपुर तक आया। शिवपुर में उसने अपना फ्लैट दिखाने और भाजपा के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा करने के लिए कहा। फ्लैट में जाने पर राजीव किरन ने उन्हें जबरन शराब पिलाई और फिर दुष्कर्म किया। होश में आने पर उन्होंने राजीव किरन की करतूत पर नाराजगी जताई तो उसने परिणाम भुगतने की धमकी दी।

युवती की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के आदेश पर बड़ागांव पुलिस ने तीन मार्च को मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से आरोपी हरहुआ स्थित फ्लैट छोड़कर भाग गया। पुलिस देवकली स्थित उसके पैतृक घर पर भी गई थी लेकिन वह नहीं मिला। यह भी चर्चा है कि रसूखदार लोगों के कारण वह बच रहा है, वह भाजपा के एक विधायक का करीबी भी है।
देवकली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता राजीव किरन सैदपुर थाना क्षेत्र के देवकली डंडापुर गांव का मूल निवासी है। वह 2012 में देवकली विकास खंड का ब्लॉक प्रमुख रहा है। लेकिन अगस्त 2012 में राजीव किरन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे पद से हटा दिया गया था।

राजीव किरण बसपा के टिकट पर सैदपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुका है। 2017 में उसने बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और हार गया। बीते दिनों उसने भाजपा का दामन थाम लिया और अजगरा विधानसभा से भाजपा से टिकट लेने की जुगत में जुट गया। उसे वाराणसी के विधायक का करीबी भी माना जाता है।

अंजना ओम कश्यप बताओ कि तुम्हारे तीनों बच्चे कितनी बार कांवड़ यात्रा पर गएप्रकाश राज अभिनेता
21/07/2025

अंजना ओम कश्यप बताओ कि तुम्हारे तीनों बच्चे कितनी बार कांवड़ यात्रा पर गए

प्रकाश राज अभिनेता

हिमाचल प्रदेश के हट्टी जनजाति के दो भाइयों ने शिलाई गांव में बहुपतित्व की पारंपरिक प्रथा के तहत एक ही महिला से विवाह किय...
21/07/2025

हिमाचल प्रदेश के हट्टी जनजाति के दो भाइयों ने शिलाई गांव में बहुपतित्व की पारंपरिक प्रथा के तहत एक ही महिला से विवाह किया, जिसमें सैकड़ों लोग तीन दिवसीय समारोह में शामिल हुए।

दुल्हन सुनीता चौहान और दूल्हे प्रदीप व कपिल नेगी ने कहा कि यह फैसला उन्होंने अपनी इच्छा और गर्व के साथ लिया है। जोड़ीदारा या जजड़ा नाम से जानी जाने वाली इस सदियों पुरानी प्रथा का उद्देश्य पैतृक ज़मीन के बंटवारे को रोकना, पारिवारिक एकता को बढ़ावा देना और आदिवासी समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

हालाँकि बढ़ती साक्षरता और बदलती जीवनशैली के कारण अब यह परंपरा दुर्लभ है, फिर भी हिमाचल के राजस्व कानूनों के तहत यह परंपरा अभी भी मान्यता प्राप्त है और ट्रांस-गिरि क्षेत्र के कुछ गाँवों में आज भी जारी है। इस शादी के वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गए हैं।

गोरखपुर को 'सफाई मित्र सुरक्षित शहर' की श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ
18/07/2025

गोरखपुर को 'सफाई मित्र सुरक्षित शहर' की श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ

मराठी नहीं बोलूंगा पवन सिंह की राज ठाकरे को चुनौती
14/07/2025

मराठी नहीं बोलूंगा पवन सिंह की राज ठाकरे को चुनौती

तेलुगु भाषा एक माँ है और हिंदी भाषा बड़ी माँ है : Deputy CM Pawan Kalyan
12/07/2025

तेलुगु भाषा एक माँ है और हिंदी भाषा बड़ी माँ है : Deputy CM Pawan Kalyan

11/07/2025
11/07/2025
विश्व भर में भारत बना Beef Export करने वाले 3rd सबसे बड़े देश है $3.2 Billion ₹25,000 करोड़ से ज्यादा का माल बेचता हैं  ...
30/06/2025

विश्व भर में भारत बना Beef Export करने वाले 3rd सबसे बड़े देश है $3.2 Billion ₹25,000 करोड़ से ज्यादा का माल बेचता हैं

2014 के चुनाव में भ्रष्टाचार काला धन एक बहुत बड़ा मुद्दा था नरेंद्र मोदी अपने घोषणा पत्र में बोले थे स्विस बैंक से काला ...
21/06/2025

2014 के चुनाव में भ्रष्टाचार काला धन एक बहुत बड़ा मुद्दा था नरेंद्र मोदी अपने घोषणा पत्र में बोले थे स्विस बैंक से काला धन वापस लेकर आए गए और प्रत्येक देश वासियों को मुफ्त में 15, 15, लाख देंगे . कला धन तो आया नहीं और 3 गुना वृद्धि हो गया और अब 37,600 करोड़ रुपए स्विस बैंक में भारतीयों के जमा हो चुके हैं काला धन वापस लाने के जगह काला धन और जमा करा आई सरकार? स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन 2023 की

तुलना में 2024 में तीन गुना बढ़कर 3.5 अरब स्विस फ्रैंक (लगभग 37,600 करोड़ रुपये) हो गया। स्थानीय शाखाओं और अन्य वित्तीय संस्थानों के माध्यम से स्विस बैंकों में रखे गए धन में भारी वृद्धि के कारण यह बढ़ोतरी हुई। 2023 में यह रकम चार वर्ष के निम्नतम स्तर 1.04 अरब स्विस फ्रैंक हो गई थी।
स्विस नेशनल बैंक (SNB) के आधिकारिक आंकड़ों में स्विटजरलैंड में भारतीयों द्वारा जमा गए किए गए काले धन के बारे में नहीं विवरण दिया है। स्विट्जरलैंड भारतीयों के धन को काला धन नहीं मानता। स्विट्जरलैंड कहता रहा है कि वह कर चोरी के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन करता है।

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक द्वारा गुरुवार को जारी वार्षिक आंकड़ों के अनुसार इस दौरान भारतीयों कस्टमर अकाउंट का रकम केवल 11 प्रतिशत बढ़कर 34.6 करोड़ स्विस फ्रैंक (लगभग 3,675 करोड़ रुपये) हो गया, जो कुल धन का केवल एक-तिहाई है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newsman of Uttar Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newsman of Uttar Pradesh:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share