आधुनिक जनतंत्र

आधुनिक जनतंत्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र

वह रंग की कीमत क्या जाने,जिसने सिंदूर नहीं देखा,पर्दे में बंद मुखौटों में,जिसने कभी नूर नहीं देखा,हम निडर सनातन वाले हैं...
09/05/2025

वह रंग की कीमत क्या जाने,
जिसने सिंदूर नहीं देखा,
पर्दे में बंद मुखौटों में,
जिसने कभी नूर नहीं देखा,

हम निडर सनातन वाले हैं,
पीछे से वार नहीं करते,
बदला लेने पर आजाएं ,
तो हम इंतजार नहीं करते,

जैसे तुमने बेदर्दी से,
उन बेगुनाह को कत्ल किया,
पति को मारा पत्नी सम्मुख,
और मज़हब की पहचान किया,

वैसा प्रतिउत्तर पाओगे,
अब निर्दय तेरी बारी है,
पागल कुत्ते निबटाने की,
सैनिक प्रक्रिया जारी है,

घर में घुस घुस कर मारेंगे,
मेरी सेना ने ठाना है,
अति शीघ्र जहन्नुम जाओगे,
तुम सबका वही ठिकाना है।

भोले भाले परिवारों का,
तुमने सिंदूर मिटाया है,
अब वही ऑपरेशन के संग,
बन काल तुम्हारा आया

जय हिंद वंदे मातरम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिबद्धता - हर वर्ग का हो कल्याण, मूलभूत सुविधाओं से काई वंचित न रहेप्रदेश सरकार की विमुक्...
24/04/2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रतिबद्धता - हर वर्ग का हो कल्याण, मूलभूत सुविधाओं से काई वंचित न रहे

प्रदेश सरकार की विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू समुदाय को मुख्याधारा में लाने हेतु दादूदयाल घूमन्तू सशक्तीकरण योजना, प्रदेश की भजनलाल सरकार का संकल्पित प्रयास- शिक्षा, आवास व प्रोत्साहन

चूरू, 24 अप्रैल। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के हर व्यक्ति- हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। शर्मा की प्रतिबद्धता है कि प्रदेश में कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू समुदाय के शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण के लिए दादूदयाल घूमन्तू सशक्तीकरण योजना लागू की है।

प्रदेश की भजनलाल सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त शिक्षा, आवास व प्रोत्साहन मिले। सरकार समाज के वंचित व पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित प्रयास कर रही है। प्रदेश में वर्तमान में 09 विमुक्त जातियां, 10 घूमन्तू जातियां एवं 13 अर्द्धघूमन्तू जातियां है। राज्य में निवासरत इन विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू समुदाय के सशक्तीकरण एवं उत्थान के लिए राज्य सरकार द्वारा दादूदयाल घूमन्तू सशक्तीकरण योजना- 2025 के संचालन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।



यह रहेगी योजना अंतर्गत पात्रता

योजना अंतर्गत पात्रता हेतु आवेदक का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना, आवेदक राज्य सरकार द्वारा जारी विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू जातियों की सूची में सम्मिलित होना, आवेदक के पास विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू पहचान प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।



यह रहेंगे योजना के घटक

योजना अंतर्गत विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू आवासीय विद्यालय, विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू छात्रावास, विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू शोध एवं संरक्षण केंद्र जैसलमेर, विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू साइकिल वितरण योजना, विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू छात्रा स्कूटी वितरण योजना, विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री घूमन्तू आवास योजना, विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू जातियों के बच्चों को नवजीवन योजनान्तर्गत प्रतिष्ठित विद्यालयों में शिक्षा की व्यवस्था करना आदि प्रभावी घटक रहेंगे।

इन घटकों के क्रियान्वयन में विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू जाति/समुदायों के विद्यार्थियों के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण, उपकरण एवं आधारभूत संरचना विकसित करना तथा विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू समुदायों के विद्यार्थियों के लिए छात्रावासों का निर्माण, उपकरण व आधारभूत संरचना विकसित किया जाएगा।

इसी के साथ विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू जाति/समुदायों के विद्यार्थियों के लिए साईकिल वितरण योजना, छात्रा स्कूटी वितरण योजना का संचालन किया जाएगा तथा समुदाय के बच्चों को शैक्षणिक विकास हेतु विभाग द्वारा पूर्व से ही डॉ अम्बेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर डीएनटी स्टूडेंट्स, डॉ अम्बेडकर प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर डीएनटी स्टूडेंट्स का संचालन किया जा रहा है। पूर्व में संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं से पात्र विद्यार्थियों को जोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।

इसी क्रम में विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू समुदाय की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही मुख्यमंत्री घूमन्तू आवास योजना लागू कर दी गयी है। योजना के उद्देश्य अंतर्गत राज्य के विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू समुदाय के जिन व्यक्तियों के पास पक्के मकान नहीं है, उनको मूलभूत सुविधाओं सहित पक्के निर्माण हेतु सहायता राशि उपलब्ध करवा कर स्थायी रूप से बसा कर उनक पुनर्वास किया जाएगा।

विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू जातियों के बच्चों को नवजीवन योजनान्तर्गत प्रतिष्ठित विद्यालयों में शिक्षा की व्यवस्था करते हुए शिक्षा के अधिकार के अधिनियम के अन्तर्गत प्रवेशित 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश देने के पश्चात प्रवेश से शेष/वंचित रहे नवजीवन योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों के विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जाकर इन छात्रों के अध्ययन हेतु शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अन्तर्गत अनुज्ञेय राशि के अनुसार राशि का पुनर्भरण नवजीवन योजनान्तर्गत किया जाएगा।



विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू शोध एवं संरक्षण केंद्र, जैसलमेर

राज्य सरकार द्वारा डीटीएनटी समुदाय के कला एवं संस्कृति को संर्वद्धन एवं सरंक्षण हेतु जैसलमेर जिले में 5 करोड रुपए की लागत से डीएनटी रिसर्च एंड प्रिजर्वेशन सेंटर के भवन का निर्माण किया गया है। सेंटर में विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू जातियों से संबंधित वस्तुओं, आभूषणों, वस्त्रों, साहित्य, वाद्ययंत्रों आदि के संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र में विमुक्त, घूमन्तू एवं अर्द्धघूमन्तू समुदायों की कला, संस्कृति सम्बन्धित साहित्य अध्ययन केंद्र/पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी, जिसका उद्देश्य इन समुदायों की कला, शिल्प, साहित्य एवं अन्य सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा, संरक्षण और प्रचार करना है।

12/12/2024

*हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति गोरखपुर द्वारा जन आक्रोश रैली में शामिल हुआ सनातन सेना*


बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मामला बढ़ते जा रहा है जिसके विरोध में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति गोरखपुर के तत्वाधान में लाखों की तदाद में जनपद गोरखपुर महानगर के तमाम हिंदूवादी संगठनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर भारत सरकार से कठोरतम कार्यवाही की मांग की गई।इस जन आक्रोश प्रदर्शन में सनातन सेना अपनी ताकत के साथ खड़ा रहा।सनातन सेना जिलाध्यक्ष कुशीनगर अर्जुन किशोर साही ने कहा कि बांग्लादेश सरकार हिन्दू अल्पसंख्यकों के नरसंहार जैसे कृत्यों को दबाना चाहता है, हिंदुओं पर अत्याचार बर्दास्त से बाहर है,ये विश्व युद्ध का आगाज है,बांग्लादेश के कट्टरपंथी अल्पसंख्यक हिंदुओं के निर्मम हत्या,लुट,बलात्कार,मंदिरों को नष्ट करके हम हिन्दुस्तानियों पर तंज कसते हुवे भारत को ललकार रहा है,भारत के टुकड़ों पर पलने वाला बांग्लादेश आज भारत को आंख दिखाते हुए हुंकार भर रहा है,युनुस के खिलाफ भारत सरकार कठोरतम कार्यवाही करे,बांग्लादेश में हिन्दू सुरक्षित नहीं है,हिंदुओं पर अत्याचार बर्दास्त करने योग्य नहीं है बांग्लादेश के कट्टरपंथियों का घिनौनी चेहरा और कृत संपूर्ण राष्ट्र के सामने है,बांग्लादेश कट्टरपंथी मानवता को सारी सीमाओं को शर्मसार कर रहा है,बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से भारत में भी तनाव बढ़ता जा रहा है। युनुस सरकार उसकी पुलिस और सेना नरसंहार में शामिल है,हिंदुओं का नरसंहार खौफनाक है,भारत सरकार बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे और हिंदुओं के कत्लेआम का मास्टर माइंड तानाशाह सरकार युनुस पर कड़ी कार्यवाही करे। सेव हिंदू और गेट आउट बांग्लादेशी मुस्लिम के नारों से गूंज उठा धर्म नगरी गोरखपुर।सनातन सेना के पदाधिकारी अंकित राय,अरविंद किशोर साही,निखिल राय,जगदीप राय,आदित्य मिश्रा,देवेश रौशन पाण्डेय,मोहन वर्मा, विकास पटेल,विवेकानंद राय,नवीन त्रिपाठी,अजय सिंह,दुर्गेश तिवारी,योगेश कुमार,मृत्युंजय राजभर,विशाल गोंड व इत्यादि ने हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वाधान में विशाल जन आक्रोश प्रदर्शन में शामिल रहे।

𝗔𝗱𝗵𝘂𝗻𝗶𝗸 𝗝𝗮𝗻𝘁𝗮𝗻𝘁𝗿𝗮 - 𝗣𝗿𝗮𝘁𝗮𝗽𝗴𝗮𝗿𝗵 𝗘𝗱𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗦𝘁𝗮𝗿𝘁𝗲𝗱 𝗙𝗿𝗼𝗺 1𝘀𝘁 𝗗𝗲𝗰𝗲𝗺𝗯𝗲𝗿 2023
30/11/2023

𝗔𝗱𝗵𝘂𝗻𝗶𝗸 𝗝𝗮𝗻𝘁𝗮𝗻𝘁𝗿𝗮 - 𝗣𝗿𝗮𝘁𝗮𝗽𝗴𝗮𝗿𝗵 𝗘𝗱𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗦𝘁𝗮𝗿𝘁𝗲𝗱 𝗙𝗿𝗼𝗺 1𝘀𝘁 𝗗𝗲𝗰𝗲𝗺𝗯𝗲𝗿 2023

07/10/2023

इंटरनेशनल क्वीन ने मनाया अपना ग्रैंड बर्थडे, जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ एल्बम "कुड़ी इंडियन"

03/09/2023

दिल्ली के संत, ब्राह्मणों के साथ खास रिपोर्ट

Address

New Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आधुनिक जनतंत्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share