Ansar Imran SR

Ansar Imran SR बस खुले विचार हैं....खेमेबंदी से बहुत दूर....जो रडार में आएगा रगड़ा जाएगा

पंजाब में बाढ़ की त्रासदी से मेरा जिला भी नहीं बचा है। मेरे भाई बहन भी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए घर घर पहुंच रहे है।...
13/09/2025

पंजाब में बाढ़ की त्रासदी से मेरा जिला भी नहीं बचा है। मेरे भाई बहन भी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए घर घर पहुंच रहे है।

जहां बहनों ने गांव में घर घर जा कर महिलाओं की उनकी जरूरत के समान को मुहैया करवाया वहीं भाईयों ने गांव में बाढ़ के बाद होने वाली बीमारियों से बचने के लिए कॉइल, मच्छरदानी और बुनियादी मेडिसिन देने का काम किया है।

पंजाब बाढ़ में कितना नुकसान हुआ है ये कुछ दिनों में साफ हो जाएगा। पंजाब की असल जरूरत हाल के समय में राशन की नहीं पुनर्वास की पड़ने वाली है। लाखों बीघा बर्बाद खेती से उभरने में थोड़ा समय तो जरूर लगेगा।

मैं बहुत दिनों से अखिल भारतीय नारा लगाओ विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को इग्नोर कर रहा था मगर अब इतना मजबूर कर दिय...
12/09/2025

मैं बहुत दिनों से अखिल भारतीय नारा लगाओ विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को इग्नोर कर रहा था मगर अब इतना मजबूर कर दिया है मजबूरन बोलना पड़ेगा!

मैं शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में कही गई बातों पर खास तौर पर ओवैसी साहब को ले कर कोई टिपण्णी नहीं करूंगा...

बस इतना कहूंगा कि अगर शायर महोदय खुद को बहुत बड़ा सेकूलर नेता कहते हैं तो बस इतना बता दो कि आखिर ऐसी कौन सी राजनीतिक मजबूरी थी कि चुनाव लड़ने के लिए अपना अपना जिला प्रतापगढ़ छोड़कर मुरादाबाद जाना पड़ा था?

खुद पॉडकास्ट के अंदर बोले हो कि मैं प्रतापगढ़ से ज्यादा इलाहाबाद के करीब हूं तो इलाहाबाद क्यों नहीं गए चुनाव लड़ने?

अगर खुद को सच में सेकुलर नेता मानते हो और ये यकीन है कि आपको सभी समुदाय वोट देते हैं तो लड़िए प्रतापगढ़ से लोकसभा चुनाव, हम भी देखते हैं कितने कट्टर सेकुलर नेता हो और वोट देते समय सभी समाज साथ आते है!

और ऐसा नहीं है कि बाकी नेता कुछ नहीं करते हैं या केवल मुस्लिम इलाकों से ही चुनाव जीतते है तो याद रखो मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी, अब्बास अंसारी और मन्नू अंसारी उस जगह से विधायक और सांसद रहे हैं जहां पर मुसलमान समाज की आबादी कम है!

मगर यह पूरा परिवार डंके की चोट पर खुद को समाजवादी और सेक्युलर नेता कहता है और दूसरी बिरादरी के लोग भी उनको वोट देकर जिताकर भेजने का काम करते हैं।

ऐसे ही बात आजम खान की करें, महबूब अली की करें कमाल अख्तर की करें सब अपने इलाके से चुनाव लड़ते हैं और वहीं से जीत विधायक सांसद बनते हैं....

मगर यह पहले दो मिसरे भाई साहब हैं जो खुद को प्रतापगढ़ी बोलते हैं मगर चुनाव लड़ने पहले मुरादाबाद पहुंच जाते हैं तो कभी महाराष्ट्र मगर इलाहाबाद और प्रतापगढ़ में उनकी हिम्मत जवाब दे जाती है!

अभी इतना काफी है बाकि सम्मान समारोह दूसरे पोस्ट में किया जाएगा😆

11/09/2025

राहुल गांधी का रायबरेली से बड़ा ऐलान, उधर जम्मू में संजय सिंह ने कर दिया खुलासा! 🚨

नेपाल के सत्ताधीशों को भी अपने अमर होने का गुमान था बस उसी अहंकार में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर गोली चलवा दी!अब नतीजा सब...
09/09/2025

नेपाल के सत्ताधीशों को भी अपने अमर होने का गुमान था बस उसी अहंकार में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर गोली चलवा दी!

अब नतीजा सबके सामने है!!!

हिंसक प्रदर्शन में 20 युवाओं की मौत और 500 घायलों के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ओपी ओली समेत सभी मंत्री इस्तीफा दे कर फरार हो चुके है!

ज्ञात रहे जिस गृहमंत्री ने युवाओं पर गोलियां चलवाई सबसे पहले उसी रमेश लेखक का इस्तीफा आया था!

इन मंत्रियों ने देश की जनता को इतना सताया कि त्रस्त जनता ने अपने ही डिप्टी पीएम और वित्त मंत्री को सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा है!

खैर अशांति और हिंसा का कभी समर्थन नहीं होना चाहिए मगर जब सत्ता का अहंकार ज्यादा बढ़ जाता है तो अक्सर ऐसी क्रांतियां तख्ता पलट देती है!

उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष प्रशासन की उदाहरण देखिए 👇🏻 📌 ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में निर्धारित रूट से थोड़ा अलग हटने पर यू...
08/09/2025

उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष प्रशासन की उदाहरण देखिए 👇🏻

📌 ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में निर्धारित रूट से थोड़ा अलग हटने पर यूपी पुलिस द्वारा 33 मुस्लिम युवाओं को गिरफ्तार करके लंगड़ाते हुए उनकी वीडियो जारी की गई है!

📌 मगर यही यूपी पुलिस फतेहपुर में मकबरे पर भाजपा जिलाध्यक्ष के उकसावे पर हजारों की चरमपंथी भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की जाती है मगर किसी को भी गिरफ्तार करने की हिम्मत तक नहीं होती है!

लोग अभी भी कहेंगे कि प्रशासन तो बहुत निष्पक्ष है धर्म देखकर बिल्कुल कार्रवाई नहीं करता है!

08/09/2025

अपने शहर कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ पीड़ितों की सेवा में तत्पर 😇🤲🏻

बिहार में महागठबंधन की तरफ से बिहार में हर बिना जनाधार वाली पार्टी के साथ गठबंधन होगा बस असदुद्दीन ओवैसी के साथ जबरन का ...
07/09/2025

बिहार में महागठबंधन की तरफ से बिहार में हर बिना जनाधार वाली पार्टी के साथ गठबंधन होगा बस असदुद्दीन ओवैसी के साथ जबरन का ऐंठन रहेगा!

मजाक नहीं यही कड़वा सच है!!!

सोचो महागठबंधन ने फैसला किया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो और मोदी सरकार का अभी तक अभिन्न हिस्सा रहे पशुपति पारस की पार्टी भी अब महागठबंधन का हिस्सा बनेगी।

इससे पहले मुकेश साहनी की पार्टी भी इनका हिस्सा है जो राहुल गांधी की यात्रा में खूब कूद कूद के आगे पीछे खड़े हो फोटो खिंचवा थे।

अब सोचिए जिनका जनाधार के नाम पर प्रदेश में टंटा कुछ नहीं है उन लोगों को भी सीट देने को तेजस्वी यादव और राहुल गांधी तैयार है मगर जो AIMIM हकीकत में सीमांचल में एक राजनीतिक ताकत की हैसियत रखती है उससे बैर रहेगा।

अंदाजा लगा कर देखो जो मुकेश सहनी पिछली बार भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा हो उसको इन लोगों ने वाशिंग मशीन में धुल के पक्का सेकुलर बना दिया है।

जो पशुपति पारस मोदी सरकार के जय जयकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे अब उनको भी सेकुलर चद्दर ओढ़ा के गठबंधन शामिल करने की बात चल रही है।

मगर जिन ओवैसी साहब की पार्टी आज तक भाजपा के साथ मिलना तो दूर हर वक्त बीजेपी के खिलाफ खड़ी रहती है उसको अपने महागठबंधन में शामिल करने से राहुल तेजस्वी को गुरेज रहेगा।

कोई मसला नहीं तेलंगाना में यही कांग्रेस ओवैसी और उनकी पार्टी के साथ खूब भाई-भाई खेलती है मगर जैसे ही यूपी बिहार में पहुंचते हैं अलग ही डफली बजाने लगते हैं।

एक बात मैं डंके की चोट पर बोल सकता हूं जो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अभी नीतीश कुमार पर हमलावर हैं अगर आज नीतीश कुमार पलटी मार दे तो यह लोग खुद उनको गाजे बाजे के साथ गोद में उठाकर लायेंगे और कहेंगे कि चाचा चलो मुख्यमंत्री हम बनाते है।

विचारधारा के नाम पर राजनीति में ऐसा चुतिया काटा जा रहा है कि जिसकी कोई इंतेहा नहीं है और हर बार शिकार केवल मुसलमान ही होता है!

07/09/2025

तेजस्वी यादव राहुल गांधी पर उठ गए सवाल 🚨 बिना जनाधार वाली पार्टियों के साथ गठबंधन मगर ओवैसी की पार्टी से बैर क्यों?🤔

07/09/2025

रंगले पंजाब में बाढ़ का कहर मेरे शहर जिले कपूरथला तक पहुंचा🚨 कुछ सेवा हमारे परिवार की तरफ से भी🙏🏻

07/09/2025

मेरे सोहने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए अंसारी परिवार की तरफ से मेडिकल सेवा 😇🤲🏻

07/09/2025

कपूरथला वाला अंसारी परिवार पहुंचा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए🚨

Address

Connaught Place
New Delhi
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ansar Imran SR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ansar Imran SR:

Share