Anish Hindustani

Anish Hindustani सच सुनने की हिम्मत हैं तो ही पेज को फॉलो करें।
(1)

01/08/2025
30/07/2025

भारत पर 25% टैरिफ लगाएगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान"

30/07/2025
30/07/2025
30/07/2025

2014 से पहले मतदाता सरकार चुनते थे अब सरकार मतदाता चुन रही है
ओर कितना विकास चाहिए

27/07/2025

समझ नहीं आता कि हम अंग्रेजों से आजाद हुए हैं या अंग्रेज हमसे आजाद हुए हैं।

ये भी चौधरी साहब हैं 🫡बरेली में कावड़िये जिद पर अड़े थे की मस्जिद के सामने डीजे बजाएंगे। स्थानीय मुसलमानों ने विरोध किया...
24/07/2025

ये भी चौधरी साहब हैं 🫡
बरेली में कावड़िये जिद पर अड़े थे की मस्जिद के सामने डीजे बजाएंगे। स्थानीय मुसलमानों ने विरोध किया तो कावड़िए धरने पर बैठ गए। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आदेश दिया और डीजे जप्त कर लिया गया।

कांवड़िये जिद पर अड़ गए कि मस्जिद के सामने डीजे बजाएंगे, पुलिस ने लाठीचार्ज किया, कावड़ियों के पास से हथियार बरामद हुए उन में कुछ ने शराब पी रखी थी।

पुलिस ने हिंदू मुस्लिम दंगा होने से बचा लिया लेकिन एसएसपी प्रभाकर चौधरी को खमियाज़ा भुगतना पड़ा और उनका ट्रांसफर लखनऊ पीएसी में कर दिया।

प्रभाकर चौधरी का 10 साल में 21 बार ट्रांसफर हुआ है, वजह सही को सही कहा, गलत को गलत, ना किसी नेता की सुनते हैं ना मंत्री की, हफ्ते भर में बरेली को दूसरी बार जलने से बचाए

23/07/2025

Address

New Delhi
110019

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anish Hindustani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share