Door Dehat News

Door Dehat News .DD Door Dehat News was established in 1978, initially to serve as an information bridge In India
Th

26/03/2024
04/02/2024

दूर देहात न्यूज़ टॉप हेडलाइंस ⌲ रवि नीरज
🔸नई दिल्ली: ज्ञानवापी केस पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई*

*🔸नई दिल्ली:* BJP ने अपने सांसदों को सोमवार को पूरे दिन सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया

🔸फिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद 8 फरवरी को अयोध्या जाएंगे

🔸मथुरा में मंदिर तोड़कर बनाई गई थी मस्जिद, RTI के जवाब में ASI ने दी जानकारी

🔸दिल्ली के डाबड़ी इलाके में घर से मिलीं 3 लाशें, घर का दरवाजा अंदर से बंद था

🔸केंद्र सरकार ने संजय जाजू को सूचना और प्रसारण मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया

🔸केजरीवाल के खिलाफ एक और शिकायत, पेश नहीं होने पर कोर्ट पहुंची ED

🔸मुंबई गोलीकांड के आरोपी विधायक गणपत गायकवाड को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

🔸अमेरिका की एयर स्ट्राइक से इराक-सीरिया में अब तक 40 लोगों की मौत

🔸BJP वोट बांधने के लिए ये सब कर रही है- आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर बोले अखिलेश यादव

🔸पाकिस्तान: इमरान खान और बुशरा बीबी को 'गैर-इस्लामिक निकाह' मामले में 7-7 साल की सजा

🔸दिल्ली पुलिस ने CM केजरीवाल से तीन दिन में मांगा जवाब

🔸हम स्वागत करते हैं...', लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

🔸पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने दिया इस्तीफा

🔸PM नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के संबलपुर में किया IIM के स्थायी कैंपस का उद्घाटन

🔸रविवार शाम को JNU में बराक हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

🔸देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं राहुल गांधी, कांग्रेस की 'न्याय रैली' में बोले- खड़गे

🔸केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने LK आडवाणी को 'भारत रत्न' दिए जाने की घोषणा पर जताई खुशी

🔸बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को मिला पथ निर्माण और कृषि विभाग

🔸बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिला वित्त विभाग

🔸बिहार की NDA सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, नीतीश कुमार के पास ही रहेगा गृह विभाग

🔸14 फरवरी को यूपी के चंदौली में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

🔸'मैं जिंदा हूं...' एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

🔸जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया और संजय सिंह, दिल्ली की कोर्ट ने 17 फरवरी तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

🔸राउज एवेन्यू कोर्ट से संजय सिंह को राहत, राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की मिली मंजूरी

🔸बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा

🔸सीट शेयरिंग पर बिहार कांग्रेस चीफ अखिलेश सिंह ने लालू यादव से की मुलाकात, राज्यसभा चुनाव पर भी चर्चा

🔸व‍िशाखापत्तनम टेस्ट: टीम इंडिया की पहली पारी 396 रनों पर सिमटी, यशस्वी की डबल सेंचुरी

🔸महाराष्ट्र: हाई लेवल कमेटी करेगी शिवसेना नेता पर फायरिंग की जांच, बीजेपी MLA पर है गोली मारने का आरोप

🔸अरविंद केजरीवाल को फिर नोटिस देने उनके घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, विधायकों की खरीद-फरोख्त का है केस

🔸व‍िशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने जमाया दोहरा शतक

🔸सीएम केजरीवाल को नोटिस देने घर जा रही है क्राइम ब्रांच की टीम

🔸फिर से शुरू होगा 'राम मंदिर' निर्माण का कार्य: नृपेंद्र मिश्रा

🔸महाराष्ट्रा: उल्हासनगर फायरिंग मामले में BJP विधायक गणपत गायकवाड समेत तीन लोगों पर FIR दर्ज

🔸दिल्ली में आज होगी कांग्रेस की न्याय रैली, BJP से मांगेंगी 10 साल के कामकाज का हिसाब

🔸सोनीपत: गश्त कर रही STF टीम पर कार सवार युवकों ने की फायरिंग, गिरफ्तार

🔸महाराष्ट्र: पुलिस थाने के अंदर शिवनेता नेता को गोली मारने वाला आरोपी BJP विधायक गिरफ्तार

🔸अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाया तो देंगे करारा जवाब', ईराक-सीरिया में एयरस्ट्राइक पर बोले राष्ट्रपति बाइडेन

🔸उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की आज शाम 4 बजे बड़ी बैठक, UCC ड्राफ्ट पर होगी चर्चा

🔸ओडिशा में 68 हजार करोड़ और असम में 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का PM मोदी करेंगे शिलान्यास

🔸इराक ने अमेरिकी एयरस्ट्राइक को बताया संप्रभुता का उल्लंघन, तीखी निंदा की

🔸अमेरिका ने 5 लाख बैरल से अधिक ईरानी तेल जब्त किया, तस्करी का लगाया आरोप

🔸ममता RSS-बीजेपी के इशारे पर राहुल की यात्रा में खलल डालने की कोशिश कर रही हैं : मोहम्मद सलीम

🔸दिल्ली में आज कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

🔸अमेरिका ने इराक और सीरिया में जवाबी हवाई हमले किये, 85 ठिकानों को बनाया निशाना

🔸अमेरिका ने ईरान के UAV और मिसाइल प्रोडक्शन का समर्थन करने वालों पर प्रतिबंध लगाया

🔸ठाणे के उल्हासनगर में शिवसेना शिंदे गुट के शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ पर फायरिंग

🔸हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, 31 लोग हुए घायल

03/02/2024

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दोबारा राज्यसभा सदस्य बनने पर शपथ लेने की इजाजत मिली
संजय सिंह 5 फरवरी को पुलिस हिरासत में राज्यसभा जाकर राज्यसभा सदस्य पद की शपथ लेंगे
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने दी इजाजत
संजय सिंह दूसरी बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं
दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था

03/02/2024

*🇮🇳 75वां गणतंत्र दिवस 🇮🇳*

भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। 26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई० एन० सी०) ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।

इस दिन हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय पति राष्ट्रीय का नाम का संदेश देते हैं स्कूलों, कॉलेजों आदि मे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

26 जनवरी को भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली के लाल किले पर भारतीय ध्वज फहराया जाता हैं।

26 जनवरी को हमारे देश की राजधानी मे बहुत सारे आकर्षक करने वाले और मन मोह लेने वाले कार्य क्रम किए जाते है देश की राजधानी दिल्ली को किसी दुल्हन की तरह सजाया जाता है दिल्ली मे बड़ी धूम धाम से परेड निकाली जाती है देश के कोने कोने से लोग दिल्ली मे 26 जनवरी की परेड देखने दिल्ली आते है दिल्ली मे बड़ी ही धूम धाम से अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन होता है 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति की सवारी बड़ी ही धूम धाम से निकाली जाती है और भी बहुत से मन मोहक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है

देश के हर कोने मे जगह जगह 26 जनवरी को मनाया जाता है कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं नृत्य नाटक आदि। 26 जनवरी का यह त्योहार केवल भारत द्वारा ही नहीं मनाया जाता बल्कि दुनिया भर मे निवास कर रहे प्रत्येक भारत वासी द्वारा मनाया जाता है

गणतंत्र दिवस मनाने का उद्देश्य
-------------------------------------

गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि 26 जनवरी 1950 को पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगा कर बनाया गया संविधान लागू किया गया था और हमारे देश भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया।

वैसे तो हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेज़ों के चंगुल से आज़ाद हो गया था परंतु इस आज़ादी को रूप 26 जनवरी को दिया गया। तब से अब तक हम इस दिवस को आज़ादी के दिन के रूप मे मनाते है।

भारत की आजादी की 75 में वर्षगांठ यानी अमृत महोत्सव वर्ष में इस वर्ष का गणतंत्र दिवस का खास महत्व है।

हमारे देश की आज़ादी किसी भी एक व्यक्ति के कारण नहीं हुई हमारे देश की आज़ादी बहुत सारे भगत सिंह, महात्मा गांधी आदि जैसे महान पुरूषो के बलिदान का परिणाम है। देश भक्त अपने देश को गुलामी की ज़नज़ीरो से बंधा ना देख सके अपने देश को आज़ाद कराने के लिए उन्होने अपने प्राण तक त्याग दिये उनके बलिदानों के कारण अंग्रेज़ों को अपने घुटने टेकने पड़े और उन्होने भारत को आज़ाद कर दिया।

गणतंत्र दिवस के दिन हम इन महान पुरुषों के बलिदान को याद करत और प्रेरणा लेते है कि हम भी इन्ही महान पुरुषों की तरह अपने देश के लिए अपने प्राण त्याग देंगे उसकी आन मान और शान की रक्षा के लिए हर समय तय्यार रहेंगे और दोबारा कभी अपने देश को गुलामी की ज़नज़ीरो में बंधने नहीं देंगे हम सब को इन देश भक्तो से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की हिफाज़त के लिए तैयार रहना चाहिए। गणतंत्र दिवस को मनाने का एक उद्देश्यकि हम महान पुरुषों के बलिदान को याद करके उनसे प्रेरणा लेते है।

प्रत्येक भारत वासियों को भारत के शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश को ऊँचायो तक पहुंचाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए और हर भारतीय का कर्तव्य बनता है कि वह देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान दे और देश की रक्षा के लिए हर समय खड़ा रहे।

इतिहास
----------

सन् 1929 के दिसंबर में लाहौर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन पंडित जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ जिसमें प्रस्ताव पारित कर इस बात की घोषणा की गई कि यदि अंग्रेज सरकार 26 जनवरी 1930 तक भारत को स्वायत्तयोपनिवेश (डोमीनियन) का पद नहीं प्रदान करेगी, जिसके तहत भारत ब्रिटिश साम्राज्य में ही स्वशासित एकाई बन जाने उस दिन भारत की पूर्ण स्वतंत्रता के निश्चय की घोषणा की और अपना सक्रिय आंदोलन आरंभ किया। उस दिन से 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त होने तक 26 जनवरी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता रहा। इसके पश्चात स्वतंत्रता प्राप्ति के वास्तविक दिन 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में स्वीकार किया गया। भारत के स्वतंत्र हो जाने के बाद संविधान सभा की घोषणा हुई और इसने अपना कार्य 9 दिसम्बर 1947 से आरंभ कर दिया। संविधान सभा के सदस्य भारत के राज्यों की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा चुने गए थे। डॉ० भीमराव अम्बेडकर, जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे। संविधान निर्माण में कुल 22 समितीयाँ थी जिसमें प्रारूप समिति (ड्राफ्टींग कमेटी) सबसे प्रमुख एवं महत्त्वपूर्ण समिति थी और इस समिति का कार्य संपूर्ण ‘संविधान लिखना’ या ‘निर्माण करना’ था। प्रारूप समिति के अध्यक्ष विधिवेत्ता डॉ० भीमराव आंबेडकर थे। प्रारूप समिति ने और उसमें विशेष रूप से डॉ. आंबेडकर जी ने 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन में भारतीय संविधान का निर्माण किया और संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान सुपूर्द किया, इसलिए 26 नवंबर दिवस को भारत में संविधान दिवस के रूप में प्रति वर्ष मनाया जाता है। संविधान सभा ने संविधान निर्माण के समय कुल 114 दिन बैठक की। इसकी बैठकों में प्रेस और जनता को भाग लेने की स्वतन्त्रता थी। अनेक सुधारों और बदलावों के बाद सभा के 284 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को संविधान की दो हस्तलिखित कॉपियों पर हस्ताक्षर किये। इसके दो दिन बाद संविधान 26 जनवरी को यह देश भर में लागू हो गया। 26 जनवरी का महत्व बनाए रखने के लिए इसी दिन संविधान निर्मात्री सभा (कांस्टीट्यूएंट असेंबली) द्वारा स्वीकृत संविधान में भारत के गणतंत्र स्वरूप को मान्यता प्रदान की गई। जैसा कि आप सभी जानते है कि 15 Aug 1947 को अपना देश हजारों देशभक्तों के बलिदान के बाद अंग्रेजों की दासता (अंग्रेजों के शासन) से मुक्त हुआ था। इसके बाद 26 जनवरी 1950 को अपने देश में भारतीय साशन और कानून व्यवस्था लागू हुई। भाईयो और बहनों ने इस स्वतन्त्रता को पाने में अपने देश की हजारों-हजारों माताओं की गोद सूनी हो गई थी, हजारों बहनों बेटियों के माँग का सिंदूर मिट गया था, तब कहीं इस महान बलिदान के बाद देश स्वतंत्र हो सका था। जिस तरह देश का संविधान है, ठीक उसी तरह परमात्मा का भी संविधान है, यदि हम सब देश की संविधान की तरफ परमात्मा के संविधान का पालन करें तो समाज अपराध मुक्त व सशक्त बन सकता है।

*क्या आप जानते हैं-*

*!!!रोचक तथ्य!!!*

*स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या है अंतर ?*

*पहला अंतर*

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर *झंडे को नीचे से रस्सी द्वारा खींच कर ऊपर ले जाया जाता है, फिर खोल कर फहराया जाता है, जिसे ध्वजारोहण* कहा जाता है क्योंकि यह 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक घटना को सम्मान देने हेतु किया जाता है जब प्रधानमंत्री जी ने ऐसा किया था। संविधान में इसे अंग्रेजी में *Flag Hoisting (ध्वजारोहण)* कहा जाता है।

जबकि

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर *झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोल कर फहराया जाता है,* संविधान में इसे *Flag Unfurling (झंडा फहराना)* कहा जाता है।

*दूसरा अंतर*

15 अगस्त के दिन *प्रधानमंत्री जो कि केंद्र सरकार के प्रमुख होते हैं वो ध्वजारोहण करते हैं,* क्योंकि स्वतंत्रता के दिन भारत का संविधान लागू नहीं हुआ था और राष्ट्रपति जो कि राष्ट्र के संवैधानिक प्रमुख होते है, उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया था। इस दिन शाम को राष्ट्रपति अपना सन्देश राष्ट्र के नाम देते हैं।

जबकि

26 जनवरी जो कि देश में संविधान लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, *इस दिन संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं*

*तीसरा अंतर*

स्वतंत्रता दिवस के दिन *लाल किले* से ध्वजारोहण किया जाता है।

जबकि

गणतंत्र दिवस के दिन *राजपथ* पर झंडा फहराया जाता है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश-विदेश के अपने सभी मित्रगणों, भाइयों एवं बहनों को *"भोजपुरी फाउण्डेशन"* विश्व परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं !!!

03/02/2024

योगी आदित्यनाथ कौन है जानिए पूरी सच दो देहाती रिपोर्ट

*बहुत से लोग सोचते हैं कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भगवा पोशाक में सिर्फ एक "सन्यासी" हैं!*
*लेकिन उनके बारे में तथ्य जानने के लिए नीचे पढ़ें….और अच्छा लगे तो शेयर करें।*
▪ *अजय मोहन बिष्ट" उपनाम (सन्यास के बाद) योगी आदित्यनाथ!*
▪ *एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से उत्तर प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक अंक (100%)*
▪ *योगी जी गणित के छात्र हैं, जिन्होंने बीएससी गणित स्वर्ण पदक के साथ उत्तीर्ण किया है।*
▪ *1972 में यूपी के एक पिछड़े पंचूर गांव में एक बेहद गरीब परिवार में पैदा हुए। वह अब 50 साल के हैं।*
▪ *भारतीय सेना की सबसे पुरानी गोरखा रेजीमेंट के आध्यात्मिक गुरु।*
▪ *नेपाल में योगी समर्थक का विशाल समूह, जो योगी को गुरु भगवान के रूप में पूजते हैं।*
▪ *मार्शल आर्ट में अद्भुत उत्कृष्टता। चार लोगों को एक साथ हराने का रिकार्ड।*
▪ *उत्तर प्रदेश के जाने-माने तैराक। कई विशाल नदियां पार की।*
▪ *एक लेखा विशेषज्ञ जो कंप्यूटर को भी हरा देता है। प्रसिध्द गणितज्ञ शकुंतला देवी ने भी की योगी की तारीफ।*
▪ *रात में केवल चार घंटे की नींद। रोजाना सुबह 3:30 बजे उठ जाते हैं।*
▪ *योग, ध्यान गोशाला, आरती, पूजा प्रतिदिन की दिनचर्या है।*
▪ *दिन में दो बार ही खाते हैं..!*
*पूर्णतः शाकाहारी। भोजन में शामिल रहता है कन्द, मूल, फल और देशी गाय का दूध।*
▪ *वह अब तक किसी भी कारण से कभी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए..!*
▪ *योगी आदित्यनाथ एशिया के सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव प्रशिक्षकों में से एक हैं उन्हें वन्यजीवों से बहुत प्रेम है।।*
▪ *योगी का परिवार अभी भी उसी स्थिति में रहता है जैसा उनके सांसद या मुख्यमंत्री बनने के पहले रहता था।*
▪ *योगी सालों पहले सन्यास लेने के बाद सिर्फ एक बार घर गए हैं।*
▪ *योगी का सिर्फ एक बैंक अकाउंट है और कोई जमीन संपत्ति उनके नाम नहीं है और न ही उनका कोई खर्च है।*
▪ *अपने भोजन कपडे का खर्च वो स्वयं के वेतन से करते हैं और शेष पैसा राहत कोष में जमा कर देते हैं।*
*ये है योगी आदित्यनाथ की प्रोफाइल..*
*भारत में एक सच्चे लीडर की प्रोफाइल ऐसी ही होनी चाहिए। ऐसे संत ही भारत को फिर से विश्व गुरु बना सकते हैं।अच्छा लगे तो आगे फारवर्ड करें।*

Address

New Delhi
110059

Telephone

+919999578954

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Door Dehat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Door Dehat News:

Share

DD Door Dehat News

DD Door Dehat News was established in 1978, initially to serve as an information bridge In India. The vision of the channel is "Ab Har Khabar Kone Kone Se Aapke ghar tak '' -the promise of keeping each individual ahead and informed. DD Door Dehat News is best defined as a responsible channel with a fair and balanced approach that combines prompt reporting with insightful analysis of news and current affairs.