Z7news

Z7news आपकी आवाज़,आपकी नज़रों से।

30/07/2025

तेजस्वी यादव का आरोप बिहार सरकार ने किया– 80 हजार करोड़ का घोटाला!

#घोटाला

29/07/2025

झारखंड के देवघर में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। कांवड़ यात्रियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 18 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की गई हैं।

#देवघर_बस_हादसा #कांवड़_दुर्घटना

28/07/2025

"विधायक से नहीं डरे सचिव जी, दर्ज करा दिया केस!"

पंचायत सचिव संदीप कुमार ने RJD विधायक भाई वीरेंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सचिव का कहना है...
28/07/2025

पंचायत सचिव संदीप कुमार ने RJD विधायक भाई वीरेंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सचिव का कहना है कि विधायक ने न सिर्फ उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। संदीप कुमार ने दावा किया कि इस घटना से उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुँचा है और वे बेहद तनाव में हैं। इस मामले में SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

28/07/2025

नवादा अस्पताल बना तालाब, मरीजों को लगे करंट के झटके।

#बिहार #नवादा #जलजमाव #सदरअस्पताल #बारिश #बिजली_करंट

28/07/2025

अंडों की लूट! जशपुर में पिकअप वैन पलटी, सड़क पर बिखरे अंडों को लूटने उमड़े लोग, कोई बाल्टी तो कोई बर्तन लेकर पहुंचा।

27/07/2025

बिहार में अपराध इतना बढ़ चुका है कि अपराधी 'विजय' और 'सम्राट' हो चुके हैं-तेजस्वी यादव

26/07/2025

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग़ पासवान ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मुझे दुःख है कि जिस सरकार को वे समर्थन दे रहे हैं, उसी सरकार में अपराध बेलगाम हो चला है।



26/07/2025

"नकली वोटरों के सहारे कब तक जीतते रहेंगे? अब तो हार का डर सताने लगा है: ललन सिंह का तीखा हमला"

25/07/2025

राजस्थान: झालावाड़ में बड़ा हादसा: सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 मासूमों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

22/06/2024

बिहार में लगातार पुल टूटने की घटना जोरों पर है। इसी कड़ी में एक बार फिर सीवान में यह घटना हुई है। मामला जिले के दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत की है।

25/02/2024

: बिना ड्राइवर के 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही ट्रेन।

25 फरवरी रविवार को पंजाब में एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई घटना नहीं हुई। इस मामले से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। ट्रेन को पंजाब के दसूहा के पास रोका गया है। अब रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Address

New Delhi
110001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Z7news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Z7news:

Share