Krishi Jagran Hindi

  • Home
  • Krishi Jagran Hindi

Krishi Jagran Hindi KRISHI JAGRAN is the Multilingual & largest circulated rural family magazine in India. Also have Its Portal in 12 Languages.

KRISHI JAGRAN is the largest circulated rural family magazine in India, the reason behind its prodigious presence is as it comes in 12 languages –(Hindi, Punjabi, Gujarati, Marathi, Kannada, Telugu, Bengali, Assamese, Odia, Tamil, Malayalam and English - Agriculture World), 23 editions, ten lac plus circulation & reach to 22 states. Krishijagran.com: 3 Portals in English, Hindi & Malayalam that pr

ovide online information on Agriculture, post-harvest management, livestock, farm mechanization, crop advisory, updates on agriculture sector, news, events and market prices.

82 लाख किसानों को आज मिलेगा बड़ा तोहफा: खातों में आएंगे ₹1671 करोड़, ऐसे चेक करें स्टेटस
14/08/2025

82 लाख किसानों को आज मिलेगा बड़ा तोहफा: खातों में आएंगे ₹1671 करोड़, ऐसे चेक करें स्टेटस

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मध्य प्रदेश के 82 लाख किसानों को आज किस्त मिलेगी. यह राशि पीएम किसान योजना के .....

Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया      ...
14/08/2025

Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश सरकार की डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 42 लाख र...

भारतीय किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी भानपुर को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपाबस्ती। उप्र, भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने...
14/08/2025

भारतीय किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी भानपुर को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

बस्ती। उप्र, भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी भानपुर के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को संबोधित 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

यह मांग पत्र 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा और जनजागरण कार्यक्रम के दौरान किसानों की समस्याओं को उठाने के बाद प्रशासन को दिया गया।

मांग पत्र में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर C2+50 फार्मूले पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करने, किसान आयोग का गठन, गन्ना मूल्य 550 रुपये प्रति क्विंटल तय करने, डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस को GST से बाहर करने, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने और किसानों को कर्जमुक्त करने की ठोस नीति बनाने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।

इसके अलावा महंगाई नियंत्रण, ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, कृषि उपकरणों पर GST समाप्त करने, सभी किसानों को पेंशन, प्राकृतिक आपदा में फसल नुकसान पर मुआवजा, बेरोजगार युवाओं को भत्ता, डीजल-पेट्रोल पर सब्सिडी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सभी पात्र परिवारों को शामिल करने, पशुपालकों को प्रोत्साहन और किसान विरोधी कानूनों को पूरी तरह वापस लेने की मांग भी उठाई गई।

स्थानीय स्तर की समस्याओं में बाजार समितियों में किसानों के लिए बेहतर व्यवस्था, डाक सेवाओं की गति बढ़ाने, खराब मोबाइल नेटवर्क की समस्या का समाधान, जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में पानी की टंकी और तालाब निर्माण, युवाओं के लिए खेल मैदान, शराबबंदी लागू करने और सरकारी अस्पतालों में सभी दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराने तथा बाहर से दवा लिखने पर रोक लगाने की मांग शामिल रही।

मांग पत्र सौंपने वालों में श्यामनारायण सिंह, रामजीत चौधरी,रामशब्द , श्याम लाल, रामचंदर, राकेश चौधरी,चौ़॰कन्हैया प्रसाद किसान, रामरेखा यादव, हीरा लाल मौर्य, हरीराम गुप्ता,सीतापती ,माला देवी सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।

#किसान_पत्रकार

रिपोर्ट: Ramesh Shrivastav From बस्ती, उत्तर प्रदेश AJAI

रुधौली में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा, राष्ट्रभक्ति का दिखा अद्भुत उत्साहबस्ती, उ.प्र. आजादी की 79वीं वर्ष...
14/08/2025

रुधौली में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा, राष्ट्रभक्ति का दिखा अद्भुत उत्साह

बस्ती, उ.प्र. आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा, हर दिल तिरंगा अभियान के अंतर्गत बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल लिमिटेड, रुधौली में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मिल प्रशासनिक भवन से बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी तिरंगा यात्रा पर निकले। मानव श्रृंखला बनाकर और "भारत माता की जय" के नारों के साथ यात्रा में देशभक्ति का अनोखा माहौल देखने को मिला।

यूनिट हेड ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रारंभ हुआ हर घर तिरंगा अभियान, देश को एकता के सूत्र में पिरोने और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल बनाने वाला जन आंदोलन है।

उन्होंने इसे विकसित भारत के अटल संकल्प का अद्वितीय प्रतीक बताया और क्षेत्र के नागरिकों व किसानों से इस अभियान में सहयोग की अपील की।

इस अवसर पर गन्ना समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिन सिंह, के. त्रिपाठी, राजेश सिंह, आशुतोष पांडे, नरेंद्र सिंह राठौड़ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

#किसान_पत्रकार

रिपोर्ट – रमेशचंद्र श्रीवास्तव, बस्ती, उत्तर प्रदेश - AJAI

14/08/2025

PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक

खबर कमेंट बॉक्स में

14/08/2025

डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

खबर कमेंट बॉक्स में

14/08/2025

82 लाख किसानों को आज मिलेगा बड़ा तोहफा: खातों में आएंगे ₹1671 करोड़, ऐसे चेक करें स्टेटस

खबर कमेंट बॉक्स में

बीएचयू (BHU) में वीसी छात्रबने तिरंगा यात्री, वंदे मातरम देश भक्ति के गानों से गूंज उठी काशी की सड़कों पर उतरे देशभक्त,व...
14/08/2025

बीएचयू (BHU) में वीसी छात्र
बने तिरंगा यात्री, वंदे मातरम देश भक्ति के गानों से गूंज उठी काशी की सड़कों पर उतरे देशभक्त,

वाराणसी लंका थाना अंतर्गत बीएचयू की राष्ट्रीय सेवा योजना और छात्र अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से यह तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को निकाली गई, बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं (विद्यार्थियों) शिक्षकों, कर्मचारियों और आम लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए। वाराणसी बीएचयू में मालवीय भवन से तिरंगा यात्रा
शुरू होकर परिसर बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर तक (लगभग 2 किलोमीटर) लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें शामिल कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने हर घर तिरंगा यात्रा रैली की अगुवाई की। हाथों में तिरंगा लेकर रैली में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम देश की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम यह संकल्प लें कि मालवीय जी के सपनों के भारत और विश्वविद्यालय के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। रैली में रेक्टर, कुलसचिव प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. अनुपम कुमार नेमा, दक्षिणी परिसर बरकच्छा के आचार्य प्रभारी प्रो. बी.के. मिश्रा, प्रबंध शास्त्र संस्थान के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेई, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. बी.सी. कापड़ी और राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉक्टर स्वप्ना मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

#किसान_पत्रकार

Report: Shyam Sundar Jaiswal From Varanasi, Uttar Pradesh-AJAI

उत्तराखंड से बिहार तक हाहाकार! बाढ़ और बारिश ने बिगाड़े हालात, इन 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें अपने शहर का ...
14/08/2025

उत्तराखंड से बिहार तक हाहाकार! बाढ़ और बारिश ने बिगाड़े हालात, इन 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल

देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर हैं. उत्तराखंड, बिहार, यूपी, हिमाचल में रेड अलर्ट जारी है. गंग...

13/08/2025
चित्रांश क्लब ने निकाली तिरंगा यात्रा, शहीदों को दी श्रद्धांजलिचित्रांश क्लब के जिला अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव के स...
13/08/2025

चित्रांश क्लब ने निकाली तिरंगा यात्रा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चित्रांश क्लब के जिला अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव के संयोजन में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

यह यात्रा आज़ादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए पूरे उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुई।

प्रकाश मोहन ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाले महापुरुषों को स्मरण करना और उनके योगदान को सम्मान देना है।

उन्होंने सभी से अपील की कि अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं, क्योंकि यह देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता का प्रतीक है।

यात्रा में प्रमुख रूप से संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, संस्थापिका रेखा चित्रगुप्त, महिला विंग की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी अरोड़ा, प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, उमंग शुक्ला, शेषनारायण गुप्ता, राजन गुप्ता, गजालू कृष्ण कुमार प्रजापति, सर्वेश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित, रानी, संज्ञा श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, हिना खातून, बीना श्रीवास्तव और संजू श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

#किसान_पत्रकार

रिपोर्ट: रमेशचन्द्र श्रीवास्तव From Uttar Pradesh

मां तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा बुधवार को सुबह बारिश होने के बावजूद भी शोभा यात्रा निकाली गई,मां तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा...
13/08/2025

मां तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा बुधवार को सुबह बारिश होने के बावजूद भी शोभा यात्रा निकाली गई,

मां तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा की शोभा यात्रा बुधवार को सुबह काशी विद्यापीठ परिसर खेल मैदान से निकाली गई। बारिश होने के बाद भी इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ शामिल थी। सामाजिक संस्थाएं और व्यापारी संगठन ने यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया। बारिश हो रही थी लेकिन तिरंगा यात्रा ने करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय की। इसमें सैकड़ों की संख्या में (800 से 900 के लगभग छात्र और छात्राएं, सामाजिक संगठन के लोग) छात्र और छात्राएं और अन्य सामाजिक संस्था के लोग मौजूद रहे। सामूहिक राष्ट्रगान और देशभक्ति गानों से तिरंगे को सलाम किया गया। तिरंगा यात्रा काशी विद्यापीठ से निकलकर मलदहिया चौराहा तक पहुंची, फिर फातमान रोड से सिगरा थाने के सामने निकलकर आईपी मॉल पहुंची। साजन तिराहे से तिरंगा यात्रा यू-टर्न लिया, लौट कर काशी विद्यापीठ की तरफ गई। काशी विद्यापीठ में ही तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में छात्र और छात्राएं के अलावा सामाजिक संस्थान, संगठन के लोग भी शामिल रहे। तिरंगा यात्रा में कुछ लोग बाइक पर तिरंगा भी लगाए हुए दिखाई दिए।

#किसान_पत्रकार

Report: Shyam Sundar Jaiswal From Varanasi, Uttar Pradesh-AJAI

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Krishi Jagran Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Krishi Jagran Hindi:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share