14/08/2025
भारतीय किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी भानपुर को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
बस्ती। उप्र, भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी भानपुर के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को संबोधित 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
यह मांग पत्र 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा और जनजागरण कार्यक्रम के दौरान किसानों की समस्याओं को उठाने के बाद प्रशासन को दिया गया।
मांग पत्र में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर C2+50 फार्मूले पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित करने, किसान आयोग का गठन, गन्ना मूल्य 550 रुपये प्रति क्विंटल तय करने, डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस को GST से बाहर करने, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने और किसानों को कर्जमुक्त करने की ठोस नीति बनाने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।
इसके अलावा महंगाई नियंत्रण, ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, कृषि उपकरणों पर GST समाप्त करने, सभी किसानों को पेंशन, प्राकृतिक आपदा में फसल नुकसान पर मुआवजा, बेरोजगार युवाओं को भत्ता, डीजल-पेट्रोल पर सब्सिडी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सभी पात्र परिवारों को शामिल करने, पशुपालकों को प्रोत्साहन और किसान विरोधी कानूनों को पूरी तरह वापस लेने की मांग भी उठाई गई।
स्थानीय स्तर की समस्याओं में बाजार समितियों में किसानों के लिए बेहतर व्यवस्था, डाक सेवाओं की गति बढ़ाने, खराब मोबाइल नेटवर्क की समस्या का समाधान, जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में पानी की टंकी और तालाब निर्माण, युवाओं के लिए खेल मैदान, शराबबंदी लागू करने और सरकारी अस्पतालों में सभी दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराने तथा बाहर से दवा लिखने पर रोक लगाने की मांग शामिल रही।
मांग पत्र सौंपने वालों में श्यामनारायण सिंह, रामजीत चौधरी,रामशब्द , श्याम लाल, रामचंदर, राकेश चौधरी,चौ़॰कन्हैया प्रसाद किसान, रामरेखा यादव, हीरा लाल मौर्य, हरीराम गुप्ता,सीतापती ,माला देवी सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।
#किसान_पत्रकार
रिपोर्ट: Ramesh Shrivastav From बस्ती, उत्तर प्रदेश AJAI