The Indian post

The Indian post News & Politics

बांग्लादेश में जितने हिन्दू मारे गए हैं लगभग उतने ही बनिया मारे गए हैं बिहार में
09/08/2024

बांग्लादेश में जितने हिन्दू मारे गए हैं लगभग उतने ही बनिया मारे गए हैं बिहार में

प्रकाशनार्थ / प्रसारणार्थ चुनाव में आरक्षण ओबीसी ईबीसी की चर्चा करने वाले मोदी भाजपा ने इन वर्गों को दिया धोखा, वैश्य सम...
10/06/2024

प्रकाशनार्थ / प्रसारणार्थ

चुनाव में आरक्षण ओबीसी ईबीसी की चर्चा करने वाले मोदी भाजपा ने इन वर्गों को दिया धोखा, वैश्य समुदाय को भी छला : मंजीत आनन्द साहू

10 जून 2024 | केंद्रीय मंत्रिपरिषद के गठन पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार युवा काँग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश युवाध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू ने कहा है की पिछड़े या अतिपिछड़ें वर्ग से एक भी कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री नहीं बनाया जाना इन वर्गों के साथ धोखा है। एक बार फिर से ओबीसी, ईबीसी में से महज एक यादव और एक निषाद को राज्य मंत्री देकर ठगने का काम किया गया है। और तो और बिहार में बीस प्रतिशत आबादी वाला वैश्य समुदाय से एक भी मंत्री नहीं बनाकर वैश्यों को को निराश किया गया है।

वोट लेने के लिए बिहार सहित देश भर की चुनावी जनसभाओं में प्रधानमंत्री मोदी अमीत शाह ने आरक्षण, पिछड़े, अतिपिछड़ें, तेली कानू साहू वैश्य वैगरह वगैरह समुदाय की बात को उभारते रहे. कई कमजोर जातियों का नाम लेकर उसे अपना बताया परन्तु जब उन्हें हिस्सेदारी देने का मौका था तो उन्हें भूला दिया गया. भाजपा की यही रीति- नीति है ये कहती कुछ और करती कुछ है.

चुनावी मंचों पर ईबीसी, ओबीसी एससी, एसटी आरक्षण मुद्दे पर जोरदार भाषण करने वाले भाजपा नेताओं और मोदी की सरकार एक बार फिर से बनी है। अब देखना यह है की बिहार सरकार द्वारा बढाया गया आरक्षण को केंद्र सरकार का अनुमोदन कब मिलता है। ओबीसी, ईबीसी से सम्बंधित आरक्षण रोहिणी आयोग की रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास एक साल से सरकार के पटल पर पड़ी हुई है। इन सबपर सरकार क्या कदम उठाती है यह देखने वाली बात होगी. श्री साहू ने कहा की चुनावों में बात करना और उसे भूल जाने की नीति के कारण ही भाजपा जदयू को और देश भर में जनता ने एनडीए की सीटें बड़ी संख्या में घटा दी है। यहां तक की भाजपा अब अकेले बहुत से कोसो दूर है. राष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से किसी भी वैश्य समुदाय से मंत्री नहीं बनाए जाने की निंदा करता हूं। चुनावों में पहले वैश्य समुदाय का टिकट शिवहर और सीतामढ़ी से काट देना और अब किसी को भी मंत्री नहीं बनाना यह सब बिहार का सम्पूर्ण वैश्य समुदाय देख रही है. आगामी विधानसभा के चुनाव में भाजपा को इसका घनघोर खामियाजा भुगतना होगा. मंजीत आनन्द साहू ने कहा की राहुल गाँधी और काँग्रेस पार्टी ने इसी हक हिस्सेदारी और भागीदारी न्याय को लेकर लड़ाई लड़ी है. जिसका व्यापक असर देश भर में देखने को मिला है. कोई भी पार्टी लोकतंत्र में किसी बड़े समुदाय को महज वोट बैंक समझने का भूल करेगी तो यह लोकतंत्र और संघीय ढांचे एवं उस राजनैतिक दल के लिए उचित नहीं होगा ।

मंजीत आनन्द साहू

01/05/2024

1. राधामोहन सिंह अपने चुनाव में राष्ट्रवादी और दूसरे के चुनाव में जातिवादी हो जाता है।

2. राधा मोहन सिंह महिला विरोधी के साथ-साथ "बनिया"विरोधी भी है!

3. मोतिहारी में जब जिला परिषद का चुनाव हो रहा था तो वही राधा मोहन सिंह प्रियंका जायसवाल जो कि भाजपा विधायक पवन जायसवाल की पत्नी हैं उसका विरोध कर अपने जाति के गप्पू राय का सपोर्ट किया था।

4. मोतिहारी में जब मेयर का चुनाव हो रहा था तो देवा गुप्ता की पत्नी प्रीति गुप्ता का विरोध कर अपने समाज के प्रकाश स्थाना का सपोर्ट कर रहा था।

5. मोतिहारी में जब MLC का चुनाव हो रहा था तो भाजपा के नेता बबलू गुप्ता लड़ रहा था तो उनका विरोध कर, अपने समाज के महेश्वर सिंह का सपोर्ट किया।

इसी से पता चलता है कि राधा मोहन सिंह महिला विरोधी के साथ-साथ बनिया विरोधी भी है। इस बात को बनिया समाज के लोग अच्छी तरह से समझ गया है। लेकिन इस बार मोतिहारी, शिवहर और सीतामढ़ी का बनिया समाज महागठबंधन के साथ है और डॉ राजेश कुशवाहा, ऋतु जायसवाल और अर्जुन राय को वोट देकर विजय बनाएंगे।

राधा मोहन को हराने का कार्य करेंगे।

कुशवाहा समाज भी यह ठान लिया है पहले कुल बाद में फूल,

जय राजद,जय लालू,जय बिहार

गम दिया बुतों ने तो खुदा याद आया! भारतीय जनता पार्टी ने पहले बनियों को बेइज्जत किया टिकट नहीं दिया, जो टिकट था वह काट दि...
29/04/2024

गम दिया बुतों ने तो खुदा याद आया!
भारतीय जनता पार्टी ने पहले बनियों को बेइज्जत किया टिकट नहीं दिया, जो टिकट था वह काट दिया अब जबर्दस्ती प्रचार भी करवा रहा है।

माने बीजेपी वाले बनियों को पीट भी रहा है और रोने भी नहीं दे रहा है।

बनियों शर्म करो भाजपा को हराओ

25/04/2024

शिवहर से बहुत लोगों के फोन आ रहे हैं। सभी लोग यही पूछ रहे हैं कि पवन जायसवाल-आनंद मोहन के बीच का मामला क्या है?

कल शिवहर में हुई भारतीय जनता पार्टी की एक मीटिंग में आनंद मोहन चिरैया के भाजपा विधायक लाल बाबू गुप्ता को लाल बाबू लाल बाबू कह कर तुम तराम कर रहे थे। अब लाल बाबू गुप्ता ठहरे शरीफ आदमी इसलिए उन्होंने पवन जायसवाल को यह बात बताई कि देखिए न आनंद मोहन कैसे तुम तराम कर रहे हैं। क्या बनियों की इतनी ही इज्जत बची हुई है। इसके बाद जब आनंद मोहन ने फिर से तुम तराम किया तो पवन जायसवाल ने विरोध किया। उन्होंने आनंद मोहन से कहा कि माननीय विधायक जी को आप तुम तराम नहीं कह सकते।

इस पर आनंद मोहन पैजामा से बाहर हो गए। पवन जायसवाल भी कहाँ डरने वाले थे। वे भी उखड़ गए और आनंद मोहन को कह दिया कि यह 90 के पहले वाला बिहार नहीं है कि हम चुप हो जाएंगे।

आनंद मोहन ने 2025 के विधानसभा चुनाव में पवन जायसवाल और लाल बाबू गुप्ता को सबक सिखाने की धमकी दी तो पवन जायसवाल ने कहा कि आप पहले 2024 में ही फरिया लीजिए।

मित्रों, वैश्य समाज इस अपमान का बदला लेगा।

24/04/2024

राजपूतों का बहुत अधिक पतन हुआ है। काराकाट के सभी राजपूत पवनवा को वोट दे रहे हैं लेकिन आजमगढ़ के 5 प्रतिशत यादवों ने ही निरहुआ को वोट दिया है। राजपूत से ज्यादा समझदार यादव हैं।

देखिए शिवहर के प्रत्याशी लवली आनंद के पति जो एक दलित जिलाधिकारी की हत्या के जुर्म में सजा काट कर आए हैं कैसे बनिया लोगों...
18/04/2024

देखिए शिवहर के प्रत्याशी लवली आनंद के पति जो एक दलित जिलाधिकारी की हत्या के जुर्म में सजा काट कर आए हैं कैसे बनिया लोगों को गरिया रहे हैं। एक समय मुजफ्फरपुर के रघुनाथ पांडेय भी इसी तरह विजेन्द्र चौधरी को कहते थे। https://m.youtube.com/watch?v=aPEkLW0xNLo&si=4UeWhXiZ13egjlZ4&fbclid=IwZXh0bgNhZW0CMTEAAR3xDWRC_NOPFXBwGOA141Z7DjLi3UyHdmrkK_Ilr0E_inlse5rq9cGOk-4_aem_AcSNvlgxJ0SJpwBmlZKIANwUKenQvo4k0UJZsLR5JWzmy1teqn_t7GdXzZTE8gBlfmL1KLldqiG2i0i_I3-PtwBJ

Live Bihar Digital Network Anand Mohan ने लवली आनंद की बढ़ा दी मुश्किलें, बनिया समाज को लेकर दिया विवादित बयान, Ritu Jaiswa...

शिवहर लोकसभा क्षेत्र के साथियोंसादर प्रणाम !आप सभी जानते हैं कि शिवहर लोकसभा चुनाव में मैं ऋतु जायसवाल प्रत्याशी हूं। मै...
15/04/2024

शिवहर लोकसभा क्षेत्र के साथियों
सादर प्रणाम !

आप सभी जानते हैं कि शिवहर लोकसभा चुनाव में मैं ऋतु जायसवाल प्रत्याशी हूं। मैं आपसे केवल इस आधार पर वोट की कामना नहीं कर सकती कि मैं यहां प्रत्याशी हूँ। बल्कि मैं आपसे इस आधार पर वोट की कामना करती हूं कि मैं सदा आपकी सेवा करती रहूंगी। मेरी मेहनत, लगन, ईमानदारी, प्रतिभा से आप सभी परिचित हैं। मैं अपनी मेहनत, लगन, ईमानदारी और प्रतिभा के आधार पर ही वोट की कामना कर रही हूं।

अतः आपसे निवेदन है कि इस चुनाव में आप सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को चुनें। एक ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो आपके बीच रहे, आपके सुख-दुख में आपका साथी बनें।

धन्यवाद!

सादर,
ऋतु जायसवाल, प्रत्याशी, राष्ट्रीय जनता दल, शिवहर लोकसभा क्षेत्र

14/04/2024

बिहार में वैश्य समाज के ये उम्मीदवार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं-

1. ऋतु जायसवाल- शिवहर
2. राजेश वर्मा - खगड़िया
3. संजय जायसवाल- बेतिया
4. सुदामा प्रसाद- आरा
5. सुमन कुमार महासेठ- झंझारपुर

महागठबंधन को वोट कीजिए वैश्य समाज के लोगोंबिहार में  वैश्य समाज पर मेहरबान है महागठबंधन4 से 5 सीटों पर उम्मीदवार उतारने ...
14/04/2024

महागठबंधन को वोट कीजिए वैश्य समाज के लोगों

बिहार में वैश्य समाज पर मेहरबान है महागठबंधन

4 से 5 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी?

चौंकाने वाले होंगे परिणाम? अगली बार भाजपा आपके कदम चूमेगी।

समाज के दलित एवं शोषित वर्ग के लोगों के अधिकारों के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करने वाले महान कानूनविद् एवं स्वतंत्र भारत के ...
14/04/2024

समाज के दलित एवं शोषित वर्ग के लोगों के अधिकारों के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करने वाले महान कानूनविद् एवं स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती के अवसर पर सादर नमन !

12/04/2024

भारतीय जनता पार्टी ने जिस जाति के उम्मीदवार का टिकट काटा उसी जाति का उम्मीदवार दिया-
1. भदोही रमेश बिंद सांसद का टिकट काटा तो विनोद बिंद को लड़ाया
2. बक्सर से अश्विनी चौबे का काटकर मृत्युंजय तिवारी
3. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद की जगह पर राजभूषण निषाद
4. नवादा से चंदन सिंह का टिकट कटा तो विवेक ठाकुर को मिला
5. इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी की जगह नीरज त्रिपाठी
6. बलिया से वीरेन्द्र सिंह मस्त की जगह नीरज शेखर
7. चंडीगढ़ से किरण खेर की जगह संजय टंडन
8. फूलपुर से केसरी देवी पटेल की जगह प्रवीण पटेल
9. गाजीपुर से मनोज सिन्हा की जगह पारसनाथ राय

लेकिन
शिवहर से रमा देवी और सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू बनिया का टिकट काटकर राजपूत और ब्राह्मण को दे दिया।

31/03/2024

"हम भूमिहार हैं, चमार थोड़े हैं"- राष्ट्रीय जनता दल के नेता मुन्ना शुक्ला।

1994 ई में इसी के भाई छोटन शुक्ला की शव यात्रा के दौरान गोपालगंज के जिलाधिकारी दलित समाज के जी कृष्णैया की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी।

राजद ऐसे हत्यारे परिवार के व्यक्ति को वैशाली से टिकट दे रही है।

लालू यादव जी इसका टिकट काटिए प्लीज

भाजपा को वोट मत दीजिए इस बार उसको हरा दीजिएगा तो अगली बार आपके चरण चूमेगा
29/03/2024

भाजपा को वोट मत दीजिए इस बार उसको हरा दीजिएगा तो अगली बार आपके चरण चूमेगा

24/03/2024

*जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार और उनकी जाति*

*कलवार, कानू, तेली, सोनार आदि बनिया लोगों के लिए राम मंदिर बनवा दिया गया है कृपया वे लोग टिकट की मांग न करें। उनके दो टिकट रमा देवी और सुनील कुमार पिंटू का भी टिकट सवर्ण समाज को दे दिया गया है।*

1. वाल्मिकीनगर - सुनील कुशवाहा, कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग
2. सीतामढ़ी - देवेश चंद्र ठाकुर, ब्राह्मण, सवर्ण
3. झंझारपुर - राम प्रीत मंडल, धानुक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग
4. सुपौल - दिलेश्वर कामत, गंगोत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग
5. किशनगंज - मास्टर मुजाहित आलम, मुसलमान, सवर्ण
6. कटिहार - दुलाल चंद गोस्वामी, ब्राह्मण, पिछड़ा वर्ग
7. पूर्णिया - संतोष कुशवाहा, कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग
8. मधेपुरा - दिनेश चन्द्र यादव, यादव, पिछड़ा वर्ग
9. शिवहर - लवली आनंद, राजपूत, सवर्ण
10. भागलपुर - अजय मंडल, गंगोत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग
11. बांका- गिरधारी यादव, यादव, पिछड़ा वर्ग
12. मुंगेर - राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, भूमिहार, सवर्ण
13. सीवान - विजय लक्ष्मी कुशवाहा, कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग
14. नालंदा - कौशलेंद्र कुमार, कुर्मी, पिछड़ा वर्ग
15. गोपालगंज - आलोक कुमार सुमन, रविदास, अनुसूचित जाति
16. जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी, चंद्रवंशी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग

1. कुशवाहा- 03
2. यादव- 02
3. राजपूत- 01
4. भूमिहार-01
5. अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 04
6. मुसलमान- 01
7. ब्राह्मण- 01
8. अर्द्धब्राह्मण- 01 (दुलाल चंद गोस्वामी ब्राह्मण भी हैं और पिछड़ा वर्ग से भी आते हैं।
9. रविदास- 01
10. कुर्मी- 01

केवल जाति गिनना है या उसके आधार पर नीति भी बनाना है? झा जी को विधान परिषद में भेज के क्या करना चाहते हैं नीतीश जी ?
13/10/2023

केवल जाति गिनना है या उसके आधार पर नीति भी बनाना है? झा जी को विधान परिषद में भेज के क्या करना चाहते हैं नीतीश जी ?

Address

New Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Indian post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share