30/10/2025
*टैगोर निंबीजोधा में किया गया नव चयनित RAS का सम्मान..*
आज दिनांक 29. 10. 2025 को टैगोर शिक्षण संस्थान निंबी जोधा में लाडनूं तहसील के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में नव चयनित अधिकारियों का सम्मान किया गया l कार्यक्रम डीडवाना भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जी जोधा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ एवं विशेष अतिथि के तौर पर लाडनूं डिप्टी श्री विक्की नागपाल मौजूद रहे l पधारे हुए अतिथियों एवं नव चयनित RAS के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l
कार्यक्रम में नव चयनित *प्रशासनिक अधिकारी अवंतिका बरवड़ निंबीजोधा, श्रीमती मोनू कंवर लाडनूं ,श्री संजय डूकिया ऑडिन्ट, श्री दुष्यंत सिंह सिंघाना, श्री अशोक खीचड़ निंबी जोधा* एवं उनके परिवार जनों का भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जी जोधा, डिप्टी श्री विक्की नागपाल, भाजपा नेत्री अंजना शर्मा, जिला परिषद सदस्य जयराम जी बुरड़क, देवाराम जी पटेल, सरपंच गणेश जी चबराल, पंचायत समिति सदस्य श्रीराम जी खीचड़, पूर्व सरपंच श्यामसुंदर जी पंवार, हरिराम जी खीचड़ ,हनुमान राम जी भाकर ,हरि सिंह जी कोयल, एडवोकेट चेतन सिंह जी शेखावत, एडवोकेट जयश्री जी डूकिया, सुरेंद्र सिंह जी थेबड़ी एवं संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत द्वारा माल्यार्पण, साफा बंधन, शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया l
जितेंद्र सिंह जी जोधा ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा में डीडवाना जिले से पहली बार इतने अधिक अभ्यार्थियों का चयन होना संपूर्ण जिले के लिए गौरव की बात हैं l उन्होंने बताया कि अधिकांश अभ्यार्थी सामान्य परिवार एवं किसान वर्ग से चयनित हुए हैं जो उनकी अथक मेहनत एवं लक्ष्य के प्रति जुनून का परिणाम है l जोधा जी ने सभी नव चयनित प्रशासनिक अधिकारियों को भविष्य की सफलताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की l
नव चयनित प्रशासनिक अधिकारियों ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित विद्यार्थियों को अपने अनमोल शब्दों के माध्यम से लक्ष्य के प्रति ईमानदार मेहनत करने और समय का सदुपयोग कर मंजिल को प्राप्त करने की प्रेरणा दी l
कार्यक्रम में तहसीलदार शक्ति सिंह जी सिंघाना, रेवेन्यू इंस्पेक्टर उमेदराम जी कसुंबी, गजेंद्र सिंह जी कोयल ,गोविंद सिंह जी चांपावत, पृथ्वी सिंह जी उपसरपंच, नाथूराम जी डूकिया, बीर जी चौहान, कैप्टन छत्रपाल सिंह जी, सुरेंद्र सिंह जी जोधा ,श्रवण दास जी स्वामी, ओमप्रकाश जी कठौतिया, गोपाल सिंह जी सिंधु, विक्रम सिंह जी ढींगसरी, नानूराम जी घोटिया, सुखदेव जी जाखड़, राम सिंह जी दूदौली ,दीप सिंह जी सिंवा,ईश्वर सिंह जी सांवराद, करणी सिंह जी दताउ, कमांडो नरेंद्र सिंह जी व टैगोर एजुकेशन ग्रुप के समस्त संस्था प्रधान व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे l