11/11/2024
एस एस बी जायसवाल का करियर
आज के समय में एस जायसवाल को कौन नहीं जानता है ए बल्लेबाज बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज है जो राजस्थान की तरफ से खेला यह सन 2023 में आया था बल्लेबाज जो कि कुछ समय में आया और उन्होंने एक टावर तोड़ बल्लेबाजी की और एक इतिहास रच डाला जो की राजस्थान की टीम से खेल और राजस्थान रॉयल्स में बहुत ही धाकड़ बल्लेबाजी दिखाई जो की बहुत ही बल्लेबाजी देखकर हर कोई इनका फैन हो गया और उनकी बल्लेबाजी का तो कोई जवाब ही नहीं है यह कुछ समय पहले क्रिकेट खेलते थे और छोटे से ही इनका क्रिकेट में इंटरेस्ट था यह क्रिकेट को ही अपना करियर मानकर चलते थे और एक क्रिकेट में ही इनका इंटरेस्ट था तो एक क्रिकेट गांव से खेलते थे बट गांव में इनको सफलता नहीं मिली तो ए मुंबई आए और मुंबई में इन्होंने पानी बतासा का धंधा किया और उन्होंने अपना पेट को भरा तभी उनको एक कोच के पास गए और उनसे मदद मांगा कि मैं खेल क्रिकेट खेल लेता हूं आप मुझे अपने अकादमी में जगह दो बट उन्होंने मना कर दिया और उन्होंने जगह नहीं दी उन्होंने अपना एक फोकस रखा और दूसरा उन्होंने मदद मांगी तो उन्होंने खेलने के लिए बोला और इनका खेल देखकर क्रिकेट का उनको बहुत अच्छा लगा और उन्होंने रोकने के लिए अपने मकान में ही जगह दे दी कोच ने जब से इनका क्रिकेट का कैरियर सुधारा और इनको क्रिकेट खेलने में बहुत सी मदद मिली और एक क्रिकेट खेलते रहे तभी मुंबई में क्रिकेट खेलने और उनका बड़ा होना वहीं पर बीत गया और उनका बचपन से बड़ा हो गए और क्रिकेट खेलते खेलते उन्होंने एक बड़ा इतिहास रचने के लिए क्रिकेट खेलते रहे और क्रिकेट में सन 2023 के आईपीएल में उनकी बोली लगी और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से क्रिकेट खेल रहे थे तभी उन्होंने आईपीएल में कुछ इस तरह से धमाल मचा दिया जो की देखने में हर कोई इनका फैन हो गया और एक क्रिकेट के बादशाह कहलन लगे इन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी की तेरा बोल में 50 55 रन बना देतेथे जब से विराट कोहली ने भी इनको एक धाकड़ बल्लेबाज के नाम से जाने लगे और विराट कोहली ने भी इनको सपोर्ट दिया हर कोई खिलाड़ी ने इनको बड़े खिलाड़ी ने सपोर्ट देना स्टार्ट किया और एक T20 में हो सकता है वर्ल्ड कप में आने वाले वर्ल्ड कप में भी यह धमाल करें और यहां को जगह मिले गौतम गंभीर ने भी कहा है कि इनको बहुत ही शानदार एक खिलाड़ी है सब जायसवाल इस जैसा खिलाड़ी हर कोई होना चाहिए और हर खिलाड़ी को एक बहादुरी दिखाने चाहिए जो कि हर किसी की नजर में उठ जाए और वह खिलाड़ी एक हरे सब जायसवाल बने तो सब जायसवाल एक बेहतरीन खिलाड़ी है