Ravi Chauhan

Ravi Chauhan reporter

Hi
16/08/2025

Hi

27/05/2025
अब तक मेरी खबर इतने लोगो ने देखी है https://dhunt.in/10nCAD
20/05/2025

अब तक मेरी खबर इतने लोगो ने देखी है
https://dhunt.in/10nCAD

 #सिंह is किंग
20/05/2025

#सिंह is किंग

19/05/2025

गाज़ियाबाद में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नंदग्राम थाने में केस दर्ज किया गया है। नगर निगम के खाद्य एवं सेनिटरी इंस्पेक्टर की शिकायत पर प्रवीण सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ जातिगत टिप्पणी करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

19/05/2025

योगी बाबा कमलनाथ ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गए 26 पर्यटकों की आत्म शांति और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में 41 दिवसीय कठोर तपती तपस्या शुरू की है। यह तपस्या शामली के गढ़ी पुख्ता में हरिनगर के अंबेडकर पार्क में की जा रही है, जहां योगी बाबा तपते जलते उपलों की पांच ढेरियों और खुली धूप के बीच प्रतिदिन 11 बजे से 2 बजे तक तपस्या करते हैं। इस दौरान वे मृतकों की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में रखने और देश में सुख शांति रहने की प्रार्थना परमेश्वर से करते हैं।

तपस्या के दौरान योगी बाबा ने अन्न छोड़ रखा है और केवल फलहार ले रहे हैं। यह तपस्या 12 मई से चल रही है और 21 जून को संतो के समागम और अखंड भंडारे के साथ संपन्न होगी। इस तप्ती तपस्या में स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है, जिनमें कस्बा गढ़ी पुख्ता के चेयरमैन प्रमोद चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि अंकुश चौधरी और अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं।

योगी कमलनाथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी हैं और उन्होंने पहले भी गो माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम किया है। उन्होंने कहा है कि गो माता में सभी देवी-देवताओं का निवास माना जाता है और सनातन हिन्दू इस विश्वास के साथ अनंतकाल से गो माता का संरक्षण एवं सवर्धन करता आया है ¹।

बाबा वेगा से जल्द होंगी मुलाक़ात #भविष्यवाड़ी
16/05/2025

बाबा वेगा से जल्द होंगी मुलाक़ात
#भविष्यवाड़ी

14/04/2025

#कलश यात्रा

लोनी में एक कलश यात्रा निकाली गई,
इसके बाद एक हिन्दू रक्षा दल द्वारा आयोजित शोभा यात्रा निकाली गई इस सोभा यात्रा मे लगभग लाखो की संख्या मे लोगो का हुजूम, देखा गया बड़े बड़े सोशल मीडिया स्टारों ने अपनी भूमिका इस रैली में दर्ज की इतना ही नहीं इस रैली का शुभारंभ DCP देहात द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। , तस्वीरे देखे==--==-=====

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ravi Chauhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share