Dada Hujoor

Dada Hujoor राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र

पहाड़ी पर पैदल चढ़कर मां से मिलने पहुंचे सीएम योगी, परिजनों की सालों की इच्छा पूरीसीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पं...
04/05/2022

पहाड़ी पर पैदल चढ़कर मां से मिलने पहुंचे सीएम योगी, परिजनों की सालों की इच्छा पूरी

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर मंगलवार शाम को पहुंच गए। गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण के बाद वह गांव पहुंचकर अपनी मां सावित्री देवी से मिले।
और खत्म हुआ इंतजार.. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आखिरकार कई सालों के बाद अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। बीते सवा पांच साल से वो शख्स देश-दुनिया में छाया रहा, लेकिन बुजुर्ग मां की आंखें पल-पल बेटे की राह निहारती रही। एक लंबे इंतजार के बाद ही सही मंगलवार को आखिरकार वो भावुक क्षण आ गया।

पहाड़ के एक आम गांव में बैठी बजुर्ग मां ने दुनिया के लिए बड़ा नाम हो चुके अपने लाल को गले से लगाकर जी भर कर लाड़ दिया। भावुक योगी एक पल मां को निहारते रहे। योगी इससे पहले 2017 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने घर आए थे। यमकेश्वर में भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूडी के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद 11 फरवरी 2017 को योगी ने रात अपने घर पर बिताई थी।
तब वो सिर्फ गोरखपुर के एक सांसद थे। इसके कुछ माह बाद ही वह यूपी के सीएम बन गए। बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कारण योगी अपने गांव नहीं आ पाए थे। इस बीच 2020 में उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट का भी निधन हो गया। योगी फिर भी अपने गांव नहीं आ पाए। हालांकि उनके परिवारी लोग योगी से मिलने लखनऊ जाते रहे हैं, लेकिन मां से मिलने की उसकी इच्छा हमेशा बनी रही।
बतौर सीएम पहले कार्यकाल में 84 वर्षीय मां सावित्री देवी भी लखनऊ सीएम आवास में गई थीं। लेकिन इसके बाद मां और बेटे का मिलन नहीं हो पाया। यूपी में दोबारा सरकार बनाने के तत्काल बाद सीएम योगी ने मां से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी। वहीं, 84 वर्षीय मां सावित्री देवी भी बेटे योगी के घर आकर मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रही थीं।
आखिरकार वो घड़ी मंगलवार शाम को आ गई। पांच साल दो महीने और पांच दिन बाद योगी गांव आए। वह पिता के निधन के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं। उनके स्वागत के लिए गांव ही नहीं पूरे परिवार, नाते रिश्तेदार और क्षेत्र के लोग यहां पहुंचे थे। घर में योगी आदित्यनाथ के लिए पहाड़ी व्यंंजन भी बनाए गए हैं।

सरकारी ठेकों में 40% कमीशन', कॉन्ट्रैक्टर की आत्महत्या के बाद कर्नाटक के मंत्री पर FIR
13/04/2022

सरकारी ठेकों में 40% कमीशन', कॉन्ट्रैक्टर की आत्महत्या के बाद कर्नाटक के मंत्री पर FIR

11/04/2022

जालसाजी का शिकार हुई महिला, पहुंची दादा हुजूर की टीम के पास

Exide Life Insurance के नाम पर महिला को लुटा

इंस्युरेन्स कंपनी के द्वारा जालसाजी की शिकार हुई महिला। महिला का नाम पुष्पा देवी निवासी आज़ाद विहार, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद है उनके पति प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत है।

एंबुलेंस नहीं मिली तो सब्जी के ठेले पर मरीज को ले गए अस्पताल, मौत के बाद शव वाहन भी नहीं मिला
11/04/2022

एंबुलेंस नहीं मिली तो सब्जी के ठेले पर मरीज को ले गए अस्पताल, मौत के बाद शव वाहन भी नहीं मिला

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गाजियाबाद द्वारा क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम मय पुलिस बल के साथ अपराध की रोकथाम,शान्ति व कानू...
10/04/2022

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गाजियाबाद द्वारा क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम मय पुलिस बल के साथ अपराध की रोकथाम,शान्ति व कानून-व्यवस्था एंव आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देशय से थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पैदल गस्त की गई ।

पैदल गस्त के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगो से सुरक्षा के सम्बन्ध में वार्ता की गई ।

09/04/2022

राशन कार्ड डीलर ने मचाई लूट, नहीं मिल रहा है जनता को पूरा राशन

09/04/2022

नयी दिल्ली। राज्य सरकार की और से वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया की सरकार ने शराब कानून में .....

09/04/2022

गाजियाबाद- जहाँ एक तरफ लोग कोविड महामारी से जुझ रहे है वही दूसरी तरफ राशन कार्ड डीलर ने लूट मचा रखी है। लोगो की काफी ....

08/04/2022
लोक नायक हॉस्पिटल दिल्ली में गंदगी की भरमार और पानी की टंकियों में पीने के लिए नहीं है पानी पब्लिक है परेशान
08/04/2022

लोक नायक हॉस्पिटल दिल्ली में गंदगी की भरमार और पानी की टंकियों में पीने के लिए नहीं है पानी पब्लिक है परेशान

एक्शन में योगी सरकार, कब तक होगा गरीब शिकार | एक बार फिर झोपड़े पर चला योगी का बुलडोजर
07/04/2022

एक्शन में योगी सरकार, कब तक होगा गरीब शिकार | एक बार फिर झोपड़े पर चला योगी का बुलडोजर

योगी सरकार ने बदला प्रदेश के स्कूलों का समय। सुबह 7:30 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे विद्यालय। भीषण गर्मी के चलते बच्चों की...
07/04/2022

योगी सरकार ने बदला प्रदेश के स्कूलों का समय।
सुबह 7:30 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे विद्यालय।
भीषण गर्मी के चलते बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला।

Address

Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dada Hujoor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dada Hujoor:

Share