जलसिंह सीर्रा मीना

जलसिंह सीर्रा मीना 🙏🏻🌹प्रेम और मौत में एक ही समानता होती है, ना ये उम्र देखती है ना वक़्त और ना ही जगह.....🌹🙏🏻
(5)

जब सोसल मीडिया नही था। तब दूसरों की थाली मे कितना घी है ये दिखाई नही देता था। इसलिए जलन कम थी। सपने भी कम थे। शादीसुदा ज...
18/08/2025

जब सोसल मीडिया नही था। तब दूसरों की थाली मे कितना घी है ये दिखाई नही देता था। इसलिए जलन कम थी। सपने भी कम थे। शादीसुदा जीवन आसानी से निभ जाता था क्योंकि लोगों का दिखावा देखने का प्लेटफार्म नही था। औरतों को बहकाना बहुत मुश्किल था क्योंकि बहकाने के लिए अवसर नही मिलता था। मनोरंजन के साधन बहुत कम थे। इसलिए रिश्तों मे मनोरंजन तलाशा जाता था। अब सबकुछ खुला दरबार है। सब लोग सोसल मीडिया पर मौजूद है। घात लगा कर किसी को भी बहका दो। पथभ्रस्ट कर दो। लोगों के जीवन मे जहर घोल दो। दुश्मनी करवा दो। ऑपशन बहुत है पति या पत्नी बदल लो। आने वाले वक़्त मे तस्वीर और बदलेगी। पैसे वाले लोग ऐश्वर्य भोगेंगे। गरीबों की शादी भी नही होगी।

17/08/2025

भाई से नाराजगी करके भाई के दुश्मनों मे जाकर कभी मत बैठना।
दुबारा साथ होने के सारे रास्ते खत्म हो जायेंगे।

17/08/2025

अच्छा हुआ.. भगवान श्रीराम वानरों को लंका ले गये थे,
अगर इंसानों को ले गए होते तो सोने की लंका देखकर आधे तो रावण के पक्ष में हो गए होते।

17/08/2025

बाप सोचता है कि खुद के पैर जवाब दे उससे पहले औलाद को पैरों पर खड़ा कर दूँ। फिर एक दिन ऐसा आता है कि खुद के पैर और औलाद, दोनों जवाब दे देते हैं।

17/08/2025

अगर तुम्हारी जीवनशैली को लेकर लोग तुम्हारे माता पिता की परवरिश पर अंगुली उठाने लग जाए तो तुम नालायक औलाद हो

जिस घर में बड़ों को छोटो से डर लगने लग जाए, उस घर में समझ लेना कलयुग प्रवेश कर गया है। आप से बहुत करुणा करके कह रहा हूं,...
17/08/2025

जिस घर में बड़ों को छोटो से डर लगने लग जाए, उस घर में समझ लेना कलयुग प्रवेश कर गया है। आप से बहुत करुणा करके कह रहा हूं, कभी भी अपनी छवि ऐसी मत बनाना कि तुम्हारे घर का पूज्य पुरुष तुमसे डरने लगे, तुमसे अपने मन की बात ना कह सके। यदि ऐसी छवि तुमने बना ली है तो फिर चाहे तुम कितना भी धर्म कर लेना, एक दिन तुम्हारा पतन निश्चित है।

79वें  #स्वतंत्रता  दिवस पर  #समस्त  देशवासियों को हार्दिक  #शुभकामनाएं ।उन  #सभी  स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूँ ...
15/08/2025

79वें #स्वतंत्रता दिवस पर #समस्त देशवासियों को हार्दिक #शुभकामनाएं ।

उन #सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूँ जिनकी संकल्पशक्ति, संघर्ष #और बलिदान से हमें आज़ादी मिली।

आइए, #आज के दिन हम अपने संविधान और लोकतंत्र के प्रति #अपनी ज़िम्मेदारी और प्रतिबद्धता दोहराएं और देश की एकता, अखंडता और प्रगति में योगदान का संकल्प लें।

जय हिंद 🇮🇳

जलसिंह सिर्रा मीना

15/08/2025

आज ही के दिन ब्रिगेडीयर सूर्यदेव सिह ने प्रलयनाथ गुंडास्वामी की मिसाईल से फ्यूज कंडक्टर निकाल कर भारत को बचाय़ा था वरना आज कोई ज़िंदा नही होता
🤔

09/08/2025

रक्षाबंधन एवं विश्व आदिवासी दिवस की आप सभी साथियों को ढेर सारी शुभकामनाएं।
दोनों ही त्योहार रक्षा का संकल्प लेने के है।
एक में बहन की रक्षा तो दूसरे में प्रकृति की रक्षा।🙏🏻

07/08/2025

इतिहास गवाह है औरत ने हमेशा मर्द की कमाई खाकर मर्द की ही बुराई की है और मायके की तारीफ़।
💯 सत्य है

07/08/2025

वक्त चाहे जितना भी लगे, सच जरूर सामने आता है और छल करने वाला अपने ही जाल में फंस जाता है।
🙏🏻🥸🙏🏻

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जलसिंह सीर्रा मीना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जलसिंह सीर्रा मीना:

Share