
14/06/2025
SA vs Aus :- ये तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि आपको इस जीत की कितनी जरूरत थी .. जीत इसलिए भी जरूरी थी क्योंकि दुनिया यह मान बैठी थी कि आप एक चोकर्स की टीम है, जिसे फाइनल में पहुंचना तो आता है लेकिन जीत की राह प्रशस्त करना आपके बस की बात नहीं .
आज वह सारे इतिहास बदले पुरानी रिवाजें बदली टीम को नए कप्तान ने एक बड़ी जीत दिलाई .
यह वही कप्तान है जिसे कुछ दिन पहले तक यह कहा जाता था कि अगर साउथ अफ्रीका में आरक्षण ना होता तो शायद इस खिलाड़ी की टीम में जगह ही नहीं बनती लेकिन तेम्बा बावुमा ने अपमान के सारे घूट पिए और साउथ अफ्रीका को वह उपहार दे दिया जिसके लिए पिछले 35 सालों से लगातार साउथ अफ्रीका मेहनत कर रहा था,
अंतिम सीमा तक पहुंचता था लेकिन उस सीमा के पहले ही टीम घुटने टेक देती थी और फाइनल नहीं जीत पाती थी .
दिल से मुबारकबाद पूरे साउथ अफ्रीका को 🎉🎉🎉🎉