09/01/2023
मन समर्पित, तन समर्पित
और यह जीवन समर्पित
चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं
माँ तुम्हारा ॠण बहुत है, मैं अकिंचन
किन्तु इतना कर रहा फिर भी निवेदन
थाल में लाऊँ सजा कर भाल जब भी
कर दया स्वीकार लेना वह समर्पण
मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने भी अपना सब कुछ समर्पण गौ माता के लिए और किसानो के लिए कर रहे हैं
जहां लोग 8-9० तापमान पर लोग घर से नही निकल पा रहे हैं वहीं अन्न दाता अपने परिवार से दूर खेत में खेत तक रहा है ऐसे में मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष Devendra Tiwari जी कैसे वोलोवर चला कर सो सकते हैं वो भी रात दिन किसानों और गौ माता के साथ है
यदि आप किसानो और गौ माता की पोस्ट पर रूचि नहीं रखते हैं तो आप पीछे की ओर जाएंगे
इस लिए गौ माता और किसानो की हर पोस्ट को शेयर करें ताकि किसानों और गौ माता की समस्याये भी सरकार तक पहुंचे
धन्यवाद