Jan Sagar Today

  • Home
  • Jan Sagar Today

Jan Sagar Today Jan Sagar Today is a platform where you can get the latest news

02/01/2026

यूपी के मेरठ के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में, इस बार शादाब जकाती के साथ काम करने वाली महिला कलाकार इरम की वजह से मुश्किलों में है। इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगाए। सोनू इंचोली थाने पहुंचा और छाती पीठ पीठ कर रोया, पुलिस के सामने शादाब और इरम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए।
उसने बताया कि मेरी पत्नी ज्यादा वक्त शादाब के साथ बिताती है। दोनों कई कई दिन साथ रहते हैं। दोनों मिलकर मुझे मारना चाहते हैं सोनू ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस के मुताबिक मेरठ के इंचोली में खुर्शीद उर्फ सोनू रहता है। वह टायर रिपेयरिंग का काम करता है उसे हार्ट की गंभीर बीमारी है उसका कहना है कि जब मैं कोर्ट केस करने की बात करता हूं तो जकाती और मेरी पत्नी रुपए का धौंस दिखते है।
कहते हैं कि कोर्ट खरीद लूंगा पुलिस वालों को खरीद लूंगा तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकोगे।

01/01/2026

उत्तराखंड में भालू अब पहाड़ से मैदानी इलाके में घुसपैठ कर चुके है जिससे लोगों में दहशत है।
यह वीडियो ऋषिकेश के श्यामपुर गढ़ी की है जिसमें देख सकते है की दो युवक और उनके पोछे गायें चल रही थी तभी सामने भालू आ जाता है जिसे देखकर युवक और गाय उल्टे पाऊँ भागने लगते है जबकि भालू के पीछे एक कुत्ता दिखाई देता है।

01/01/2026

अंकिता भंडारी मर्डर केस ,आज रात जब पूरा देश–दुनिया न्यू ईयर का जश्न मना रहा है, तब उत्तराखंड में पौड़ी की जनता कैंडल मार्च निकाल रही है। लोग चाहते हैं कि उस रात रिजॉर्ट पर मौजूद VIP नेता का नाम उजागर किया जाए।

01/01/2026

मध्य प्रदेश में मंत्री महोदय से पत्रकार ने सवाल क्या पूछ लिया, जवाब में मिला घंटा,, इतनी बेशर्मी मंत्री जी ठीक नहीं है

01/01/2026

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कौशांबी थाने के इंचार्ज अजय शर्मा के पास ऐसी मशीन है, जो इंसान की नागरिकता पीठ पर लगाने पर बता देती है। उन्होंने जांच के बाद बोला कि मशीन बांग्लादेश बता रही है हालांकि वो शख्स बता रहा है कि वो बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है लेकिन कोतवाल साहब का ये कृत्य चर्चा का विषय बन गई है। मामला 23 दिसंबर का है, जहां भोवापुर के पास बसे स्लम्स में RAF के साथ लोगों की जांच की गई थी। अब वीडियो सामने आया है।

01/01/2026

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक सिरफिरे ने दुकान में घुसकर एक लड़की को बंधक बना लिया। उसने लड़की की गर्दन पर चाकू रख दिया और उससे एक लाख रुपए की मांग करने लगा। यह देख वहां चीख-पुकार मच गई। सिरफिरा पैसे न देने पर लड़की को जान से मारने की धमकी देने लगा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन सिरफिरा मानने को तैयार नहीं था। लोगों ने उसे बातों में उलझाना शुरू किया। मौका पाते ही दबोच लिया। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। इस दौरान बाजार में करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र का है।

01/01/2026

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में नववर्ष पर चोर ने मंदिर में घुसकर दानपात्र से की चोरी, वायरल वीडियो देहात थाने की पॉश कॉलोनी कहीं जाने वाली "अमरोहा ग्रीन कॉलोनी" का है।

01/01/2026

कैब ड्राइवर चिल्ला रहा है- मैडम पैसा कौन देगा ?
महिला- अबे चल निकल, काहे का पैसा ?

01/01/2026

राजधानी दिल्ली में 22.7 लाख रुपये के साइबर ठगी मामले का भंडाफोड़। फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग ऐप के ज़रिये लोगों को मुनाफे का लालच देकर ठगने वाले गिरोह के दो आरोपी हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार। पीड़िता डॉ. अमिता गर्ग को व्हाट्सएप ग्रुप के ज़रिये शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा दिया गया। फर्जी ऐप SCIIHNW के माध्यम से पहले छोटे मुनाफे दिखाए गए, फिर दबाव बनाकर 22.70 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। जांच में सामने आया कि आरोपी कई फर्जी बैंक खातों के ज़रिये रकम इकट्ठा करते थे। पुलिस ने 02 मोबाइल फोन और 03 सिम कार्ड बरामद किए हैं। Cyber Shahdara की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नए वर्ष 2026 की आप सभी को शुभकामनाएंजन सागर टुडेदैनिक समाचार पत्र01-01-20269540668154
01/01/2026

नए वर्ष 2026 की आप सभी को शुभकामनाएं
जन सागर टुडे
दैनिक समाचार पत्र
01-01-2026
9540668154

01/01/2026

Address


Telephone

+919540668154

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Sagar Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Sagar Today:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share