02/01/2026
यूपी के मेरठ के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में, इस बार शादाब जकाती के साथ काम करने वाली महिला कलाकार इरम की वजह से मुश्किलों में है। इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगाए। सोनू इंचोली थाने पहुंचा और छाती पीठ पीठ कर रोया, पुलिस के सामने शादाब और इरम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए।
उसने बताया कि मेरी पत्नी ज्यादा वक्त शादाब के साथ बिताती है। दोनों कई कई दिन साथ रहते हैं। दोनों मिलकर मुझे मारना चाहते हैं सोनू ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस के मुताबिक मेरठ के इंचोली में खुर्शीद उर्फ सोनू रहता है। वह टायर रिपेयरिंग का काम करता है उसे हार्ट की गंभीर बीमारी है उसका कहना है कि जब मैं कोर्ट केस करने की बात करता हूं तो जकाती और मेरी पत्नी रुपए का धौंस दिखते है।
कहते हैं कि कोर्ट खरीद लूंगा पुलिस वालों को खरीद लूंगा तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकोगे।