Jan Sagar Today

  • Home
  • Jan Sagar Today

Jan Sagar Today Jan Sagar Today is a platform where you can get the latest news

24/07/2025

गाजियाबाद। पिस्टल की नोक पर सुनार की दुकान में लूट, 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना ले उड़े बदमाश

गाजियाबाद थाना लिंक रोड क्षेत्र स्थित ब्रजविहार इलाके में दिनदहाड़े लूट की वारदात से सनसनी फैल गई।
बदमाशों ने एक सुनार की दुकान में घुसकर पिस्टल दिखाकर धमकाया और करीब 20 किलो चांदी व 125 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गए।
पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की तलाश जारी है।

आजमगढ:, DM के निर्देश पर दिव्यांग को घर तक आने-जाने के लिए दिया गया रास्ता,मनरेगा के अंतर्गत दिव्यांग के घर तक आने जाने ...
24/07/2025

आजमगढ:, DM के निर्देश पर दिव्यांग को घर तक आने-जाने के लिए दिया गया रास्ता,मनरेगा के अंतर्गत दिव्यांग के घर तक आने जाने वाले रास्ते पर लगाया जाएगा खड़ंजा.

आजमगढ़ — शिकायतकर्ता अशोक कुमार (दिव्यांग) निवासी ग्राम कुंजी परगना चिरैयाकोट आजमगढ़ द्वारा दिनांक 22 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि प्रार्थी का मकान गाटा संख्या 364 में है, परंतु प्रार्थी के घर तक आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। प्रार्थी को घर तक आने-जाने के लिए रास्ते का मिलना आवश्यक है। प्रार्थी ने बताया कि बारिश में आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसने अवगत कराया कि प्रार्थी के ग्राम चकबंदी में चल रहा है।

जिलाधिकारी द्वारा उक्त प्रकरण तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित चकबंदी अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर चकबंदी अधिकारी सठियांव द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी के घर तक जाने वाला चकमार्ग चकबंदी प्रक्रिया में प्रस्तावित है, आज इसकी पैमाइश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अशोक कुमार का घर आबादी में था, लगभग 10 वर्ष पहले उसने अपना घर अपने खेत में बना लिया और तब से खेत में बनाये घर में रह रहे है और मेढ से आते जाते हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर पैमाइश के बाद चकबंदी में 10 कड़ी का रास्ता दिया गया है, आज रास्ते का सीमांकन करा दिया गया है।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रार्थी के घर से आने जाने वाले मार्ग को जल्द से जल्द मनरेगा के अंतर्गत खड़ंजा लगवाया जाए।

24/07/2025

लखनऊ में इस महिला का पेट्रोल पंप पर ये हाई वोल्टेज ड्रामा......

लखनऊ में इस महिला का पेट्रोल पंप पर ये हाई वोल्टेज ड्रामा देखिये,ये सब पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर हुआ है,पहले पेट्रोल डालने की जिद पर अड़ी महिला चप्पल निकाल ली और युवकों को धमकाया भी और मां बहन की गालियाँ भी दी
हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गोमतीनगर के पत्रकारपुरम चौराहे के पास की घटना

23/07/2025

श्रावण शिवरात्रि के शुभ अवसर पर, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण, एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश एवं आईजी कानून व्यवस्था श्री एल.आर. कुमार द्वारा पवित्र श्रावण मास के दृष्टिगत विभिन्न जनपदों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों एवं टीथर्ड ड्रोन की लाइव फीड का अवलोकन पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर में किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित जनपदों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

23/07/2025

ग़ाज़ियाबाद के सड़कों पर बहती विकास की गंगा नगर निगम की कार्यों की प्रशंसा के लिए काफी है। ये वीडियो विजय नगर थाना क्षेत्र के राहुल विहार 2 वार्ड नं0 15 का है । जहां पार्षद से लेकर महापौर, विधायक एवं सांसद भी वर्तमान में प्रदेश में शासित सरकार के है। साथ ही यहां ज्यादातर मतदाता भी भाजपा समर्थक हैं। उसके बावजूद लोग इस तरह की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

23/07/2025

वायरल हुई आज़मगढ़ के जिलाधिकारी के कार्यालय परिसर की एक वीडियो .....
यह दिव्यांग दंपति आज डीएम के दफतर में गया था। उसका कहना था कि उसे अपने घर तक जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है। वह दम्पत्ति इस समस्या को लेकर अपनी शिकायत डीएम को देने जा रहे थे।
आप वीडियो देख लें।
एक भी कर्मचारी ऐसा नहीं मिला डीएम के दफतर में जो इस दम्पत्ति को पूरी सुविधा और सम्मान के साथ उन्हें डीएम तक पहुंचा सके।
लेकिन इससे भी ज्यादा शर्म की बात है कि डीएम के कर्मचारी और अधीनस्थ लोग इस घटना पर तमाशा और नुमाइश करने पर रील तो तैयार करते रहे, लेकिन कोई भी अपनी कुर्सी से उठ कर और कमरे से बाहर आकर इस विकलांग दम्पत्ति की शिकायत सुनने की जहमत नहीं उठा सका.......
Jansagar today

23/07/2025

यूपी के गाज़ियाबाद में फर्जी दूतावास चल रहा था। UPSTF ने अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहे हर्षवर्धन जैन को गिरफ़्तार किया है। अपने आप को West Arctica ,Saborga, Poulvia,Lodonia जैसे देशों का कॉन्सुल/एम्बेसडर बताता है और कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता है।

23/07/2025

गाजियाबाद के दुर्गा मंदिर मोहन नगर में सावन के शिवरात्रि पर शिवजी को जल चढ़ाने के लिए लगी शिव भक्तों की कतार....
Jansagar today

मात्र 1 रुपये में भरपेट खाना खिलाने वालेश्री श्याम रसोई के पंडित जी गोपाल पुजारी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ,...
23/07/2025

मात्र 1 रुपये में भरपेट खाना खिलाने वालेश्री श्याम रसोई के पंडित जी गोपाल पुजारी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं , ऐसे लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए लाइक और कमेंट करें

23/07/2025

Address


Telephone

+919540668154

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jan Sagar Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jan Sagar Today:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share