Varta24/वार्ता 24

Varta24/वार्ता 24 हिन्दी न्यूज़ चैनल. छोटी से छोटी पर हर महत्वपूर्ण ख़बर आप तक लाता है. गाँव तक फैले नेटवर्क से.

दिल्ली जिले बढ़ाने की सरकार की योजना, DM को दिए जाएंगे अधिक अधिकार, एक जिला हो सकता है खत्म.दिल्ली सरकार ने राजधानी के प...
29/09/2025

दिल्ली जिले बढ़ाने की सरकार की योजना, DM को दिए जाएंगे अधिक अधिकार, एक जिला हो सकता है खत्म.

दिल्ली सरकार ने राजधानी के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. अब दिल्ली में 11 की बजाय 13 जिले होंगे. इसके साथ ही मौजूदा जिलों की सीमाओं और नामों में भी फेरबदल किया जाएगा. यह निर्णय प्रशासनिक सुधार, विभागों के बीच बेहतर समन्वय और जनता की शिकायतों का तेज़ निवारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है.

सरकार का मानना है कि जिलों का आकार छोटा होने से कामकाज तेज़ होगा और निगरानी की व्यवस्था मजबूत बनेगी. अभी तक कई बार अलग-अलग विभागों के बीच सीमाओं को लेकर विवाद सामने आते रहे हैं, लेकिन नए जिलों और सीमाओं के तय होने के बाद ऐसे विवाद खत्म होंगे. जनता को भी राहत मिलेगी क्योंकि अब वे अपनी सभी शिकायतें सीधे जिला अधिकारी (DM) के पास ले जा सकेंगे.

नए ढांचे में जिलाधिकारी को अन्य राज्यों के जिला अधिकारियों जैसी शक्तियां दी जाएंगी. इसका मतलब है कि अब DM कार्यालय में ही दिल्ली जल बोर्ड, PWD, समाज कल्याण विभाग और अन्य अहम विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे. इससे न केवल समन्वय बेहतर होगा बल्कि जनता को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे.
दिल्ली में नगर निगम (MCD) के जोन को ही नए जिले बनाने की योजना है. फिलहाल दिल्ली में 12 जोन हैं, जिन्हें जिलों के रूप में पुनर्गठित किया जाएगा. इस प्रक्रिया के चलते कुछ मौजूदा जिलों के नाम और उनकी भौगोलिक स्थिति बदल सकती है. माना जा रहा है कि शाहदरा जिला समाप्त हो सकता है, जबकि दक्षिण और दक्षिण-पूर्व जिले को भी नए स्वरूप में लाया जा सकता है. इसी तरह बाहरी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिले के नाम और सीमाओं में भी बदलाव संभावित है.

दिल्ली सरकार ने इस फैसले के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है. अब कैबिनेट की मंजूरी और उपराज्यपाल की सहमति के बाद इसे अधिसूचित किया जाएगा. इसके बाद दो नए जिलों का गठन औपचारिक रूप से लागू होगा.


1992 बैच के   अधिकारी राजीव वर्मा दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त, 1 अक्टूबर को ग्रहण करेंगे पदभार. दिल्ली को नये मुख्य सचि...
28/09/2025

1992 बैच के अधिकारी राजीव वर्मा दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त, 1 अक्टूबर को ग्रहण करेंगे पदभार.

दिल्ली को नये मुख्य सचिव मिल गए हैं। कई नामों पर मंथन-चिंतन के बाद 1992 बैच के आईएएस राजीव वर्मा के नाम पर मुहर लगी है। इससे पहले वे केंद्र सरकार की ओर से चंडीगढ़ में सलाहकार नियुक्त किए गए थे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में राजीव वर्मा दिल्ली में परिवहन आयुक्त और मंडल आयुक्त जैसे पदों पर रह चुके हैं। वह एक अक्टूबर को अपना यह नया पदभार ग्रहण करेंगे। मुख्य सचिव धर्मेंद्र 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।

राजीव वर्मा का जन्म 12 दिसंबर 1966 को यूपी में हुआ था. उन्होंने आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन और एमटेक की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा, उनके पास एमए (इकोनॉमिक्स) की उपाधि भी है. 1992 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद वे अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-यूनियन टेरिटरी (एजीएमयूटी) कैडर में शामिल हुए. तीन दशकों से अधिक के अपने करियर में वर्मा ने केंद्र और विभिन्न यूनियन टेरिटरी में कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं.


28/09/2025

गुरुग्राम में डिवाइडर से टकराकर पलटी थार, 5 की मौत:मरने वालों में UP के जज की बेटी भी, हाथों में क्लब के बैंड मिले; 6 लोग सवार थे.

यूपी नंबर (UP 81 CS 2319) की इस काले रंग की थार में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें तीन युवक और तीन युवतियां थीं। हादसे में दो युवक और तीन युवतियों की मौत हुई है। वहीं एक मृत युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है जो रायबरेली के जज चंद्रमणि मिश्रा की बेटी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हादसे से पहले का एक CCTV वीडियो सामने आया, जिसमें थार हाईवे पर तेज रफ्तार में निकलती हुई नजर आ रही है।

देखें एक्सीडेंट से ठीक पहले का सीसीटीवी जिसमे सर्विस लेन से निकल कर किस स्पीड में वही थार सड़क से गुजरी है।

स्पीड किल्स!! स्पीड किल्स!! स्पीड किल्स!



27/09/2025

अभिनेत्री आलिया भट्ट का टेनिस कोर्ट पर ग्लैमरस वीडियो वाइरल, एक ने कमेन्ट किया "आलिया ऑन था टेनिस फ्लोर...."


27/09/2025

"बरेली में मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। उसे लगा कि वो कुछ भी कर सकता है, यहां न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू। हमने जो उसको सबक सिखाया है, उसकी आने वाली सात पीढ़ियाँ दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी" योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री


इलाहाबाद हाई कोर्ट में 24 न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी, कोलेजियम ने की थी सिफारिश, वकील अदनान अहमद और जय कृष्ण उपाध...
27/09/2025

इलाहाबाद हाई कोर्ट में 24 न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी, कोलेजियम ने की थी सिफारिश, वकील अदनान अहमद और जय कृष्ण उपाध्याय को फ़िलहाल मंजुरी नहीं.

इलाहाबाद हाई कोर्ट को 24 नये न्यायाधीश मिल गए हैं। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश स्वीकार करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में 24 नये न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

इन 24 न्यायाधीशों में 10 वकीलों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है और 14 न्यायिक अधिकारी हैं जिन्हें हाई कोर्ट न्यायाधीश पद पर प्रोन्नत करते हुए नियुक्ति दी गई है। हालांकि कोलेजियम ने कुल 26 नामों की सिफारिश की थी लेकिन केंद्र सरकार ने वकील अदनान अहमद और जयकृष्ण उपाध्याय के नाम को फिलहाल मंजूरी नहीं दी है।



अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रम्प ने कहा- '1 अक...
26/09/2025

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

ट्रम्प ने कहा- '1 अक्टूबर से हम ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100% टैरिफ लगा देंगे, सिवाय उन कंपनियों के जो अमेरिका में अपना दवा बनाने वाला प्लांट लगा रही हैं।

भारत जेनेरिक दवाइयां अमेरिका को एक्सपोर्ट करने वाला सबसे बड़ा देश है। 2024 में भारत ने अमेरिका को लगभग 8.73 अरब डॉलर (करीब 77 हजार करोड़ रुपए) की दवाइयां भेजीं, जो भारत के कुल दवा एक्सपोर्ट का करीब 31% था।

अमेरिका में डॉक्टर जो प्रिस्क्रिप्शन लिखते हैं, उनमें से हर 10 में से लगभग 4 दवाइयां भारतीय कंपनियों की बनाई होती हैं।



पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान मुश्किल मे, सूर्या की भी हुई शिकायत, बड़ा एक्शन ICC? एशिया कप सुपर-4 म...
25/09/2025

पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान मुश्किल मे, सूर्या की भी हुई शिकायत, बड़ा एक्शन ICC?

एशिया कप सुपर-4 मैच के दौरान उकसाने वाले इशारों को लेकर भारत ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज करवाई है.
वहीं PCB ने सूर्यकुमार यादव के बयान को पॉलिटिकल' बताते हुए शिकायत की है, जिससे सूर्या भी मुश्किल में पड़ सकते हैं.
एशिया कप 2025 समापन की और है वहीं भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड अब पिछले दिनों हुए घटनाक्रम को लेकर एक बार फिर आमने-सामने हैं.
BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की और ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) का दरवाजा खटखटाया है.
सूत्रों के मुताबिक, BCCI ने बुधवार को दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और ICC को यह ईमेल मिल चुका है. अगर साहिबजादा फरहान और रऊफ इन आरोपों से इनकार करते हैं, तो उन्हें ICC एलीट पैनल रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने सुनवाई के लिए पेश होना पड़ सकता है. ऐसे में उन पर पर एक्शन क्या होगा, इस बारे में फैसला रिची रिचर्डसन तय करेंगे.
BCCI की शिकायत पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत की है. सूर्या ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए और ऑपरेशन 'सिंदूर' में शामिल भारतीय सशस्त्र बलों को जीत समर्पित करते हुए बयान दिया था. उनका यह बयान 14 सितंबर के मैच के बाद आया था. PCB का आरोप है कि सूर्या की टिप्पणी "पॉलिटिकल" है. हालांकि, यह देखना बाकी है कि PCB ने शिकायत सात दिन की निर्धारित समय सीमा में दर्ज करवाई है या नहीं.



24/09/2025

दुनिया में सबसे ज़्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया 🇮🇩 के राष्ट्रपति:

“हमें शांति तभी मिलेगी जब हम इज़राइल 🇮🇱 को मान्यता देंगे, उसका सम्मान करेंगे और उसकी सुरक्षा की गारंटी देंगे।”



23/09/2025

सेकेंड में बरसाई 5 बेल्ट...सीतापुर में हेडमास्टर ने ऑफिस में घुसकर BSA को पीटा.

यूपी के सीतापुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक शिक्षक ने कार्यालय में घुसकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को बेल्ट से पीट दिया. आरोपी शिक्षक बृजेद्र कुमार वर्मा प्राथमिक विद्यालय नदवा विकास क्षेत्र महमूदाबाद में हेड मास्टर है. उसने बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह पर लोहे लगे कुंदे वाली बेल्ट से अचानक हमला कर दिया. यह पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. प्रधानाध्यापक की लापरवाही पर बीएसए ने उन्हें डांटा था. इस पर शिक्षक आग बबूला हो गया. बीएसए को अपशब्द कहा और कमर से बेल्ट निकालकर पीटने लगा.


23/09/2025

फ़िलीस्तीन को देश की मान्यता ना देने की बजह से इटली में हिंसक प्रदर्शन, रेल रोकी गई पोर्ट बंद.

फ्रांस ने मंगलवार को औपचारिक तौर पर फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दे दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूनाइटेड नेशंस की मिडिल ईस्ट पीस प्रोसेस की मीटिंग के दौरान ये ऐलान किया। इससे पहले ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल भी पिछले 36 घंटे में फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता दे चुके हैं। इजरायल और अमेरिका ने अब तक ऐसा नहीं किया है और इटली ने भी फिलिस्तीन को मान्यता नहीं दी है। ऐसे में अब इटली में पीएम जार्जिया मेलोनी के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

इटली की सरकार के खिलाफ फिलिस्तीन समर्थकों के प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं। प्रदर्शनकारी गाजा के समर्थन में फौरन युद्धविराम की मांग कर रहे हैं। इटली के मिलान शहर में काले कपड़े पहनकर सैकड़ों प्रदर्शकारी मिलान के सेंट्रल ट्रेन स्टेशन में घुस गए। हाथों में लाठियां लेकर आए इन प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पहुंची पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने स्मोक बम, बोतलें और पत्थर फेंके। प्रदर्शनकारियों ने पूरे स्टेशन में कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की, सरकारी इमारतों और सरकारी सामान को नुकसान पहुंचाया।
हिंसक प्रदर्शन के बाद इटली में ट्रेनें रोक दी गईं है और पोर्ट बंद कर दिए गए हैं। रोम और मिलान शहर में 10 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। 60 से ज्यादा पुलिसवाले इस हिंसक प्रदर्शन में घायल हुए है। गाजा के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान मिलान में पुलिस से प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई है। कुछ प्रदर्शनकारियों ने शहर के केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर धावा बोला है। हजारों लोग सड़कों पर उतरे हैं और कई जगहों पर रोकी ट्रेनों और पोर्ट बंद किए गए हैं। प्रदर्शन की दौरान लोगों की पुलिस से भी झड़प हुई है।



खालिस्तानी पन्नू का सबसे करीबी इंद्रजीत कनाडा में गिरफ्तार, भारत उसे आतंकवादी कर चुका है घोषित!गोसल को पुलिस ने दो साथिय...
23/09/2025

खालिस्तानी पन्नू का सबसे करीबी इंद्रजीत कनाडा में गिरफ्तार, भारत उसे आतंकवादी कर चुका है घोषित!

गोसल को पुलिस ने दो साथियों के साथ ब्रैम्पटन से ओटावा जाते वक्त बिना लाइसेंस के हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया. तीनों व्यक्ति अभी भी हिरासत में हैं और उन पर औपचारिक आरोप लगाए जा सकते हैं और उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.

यह गिरफ्तारी 19 सितंबर को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और उनके कनाडाई समकक्ष नथाली जी. ड्रौइन के बीच हुई एक हाई-लेवल मीटिंग के कुछ ही दिनों बाद हुई है, जहां दोनों देशों ने आतंकवाद-रोधी और इंटरनेशनल क्राइम पर सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई थी.


Address

G-165, Sector/63
Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Varta24/वार्ता 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Varta24/वार्ता 24:

Share