11/04/2024
कहते है जब खुद का घर कांच का हो तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं उछालना चाहिए ,ठीक वही हो रहा है स्मृति ईरानी के साथ ,जिन मुद्दों के सहारे 2019 मे अमेठी लोकसभा से स्मृति ईरानी जीत हासिल की थी और काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मात दी थी आज वही मुद्दे स्मृति ईरानी के गले की फंस बन रहे है दरअसल स्मृति ईरानी ने 2019 के चुनाव के दौरान अमेठी की जनता से वादा किया था की उन्हे 13 रुपये किलो चीनी और 500 रुपये मे गैस सिलिन्डर मिलेगा लेकिन न तो 13 रुपये किलो चीनी मिली और न ही 500 मे गैस सिलिन्डर ,उसके अलावा जब news 21 ने उनके गोद लिए गाँव की पड़ताल की तो पता चला की जिस विकास के मुद्दे के सहारे स्मृति ईरानी चुनाव मे जीत का दंभ भर रही है वह उनके अपने गोद लिए गाँव मे ही नहीं पहुँचा तो आप सोचो बाकी अमेठी मे विकास का क्या हाल होगा ,हालांकि news 21 की खबर का असर ऐसा हुआ की काँग्रेस के बड़े बड़े नेता और कार्यकर्ता सुजानपुर पहुँचने लगे और सुजानपुर एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया,आज इसी विषय पर बोलते हुए काँग्रेस नेता दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी को जमकर घेरा सुनिए क्या कुछ कहा है दीपक सिंह ने